Today 16 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exams, Latest & Daily Current Affairs 16-12-2022, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
Daily Current Affairs 16 December 2022
1. अमरीका ने पहली बार नाभिकीय संलयन द्वारा सूर्य के समान शुद्ध ऊर्जा (कॉर्बन फ्री एनर्जी) का किया उत्पादन
• अमेरिकी शोधकर्ताओं ने 13 दिसंबर को एक ऐतिहासिक परमाणु संलयन सफलता की घोषणा की जो असीमित, स्वच्छ ऊर्जा के स्रोत और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को समाप्त करने की दिशा में एक “ऐतिहासिक उपलब्धि” है। एक किलोग्राम संलयन ईंधन में एक किलो कोयले, तेल या गैस की तुलना में लगभग 10 मिलियन गुना अधिक ऊर्जा होती है।
2. जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप i-स्पेस इंक द्वारा चंद्रमा पर दुनिया का पहला निजी लैंडर M1 किया लॉन्च
• जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप i-स्पेस इंक ने अपने HAKUTO-R मिशन के तहत स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से चंद्रमा पर अपना निजी लैंडर M1 लॉन्च किया है। यह जापान और किसी निजी कंपनी द्वारा अपनी तरह का पहला चंद्र मिशन है।HAKUTO-R नाम उस सफेद खरगोश को संदर्भित करता है जिसका जापानी लोककथाओं से पता चलता है कि वह चंद्रमा पर रहता है। M1 लैंडर में जापान की JAXA अंतरिक्ष एजेंसी से दो रोबोटिक रोवर, दो-पहियों वाले नारंगी के आकार के उपकरण और UAE द्वारा दुबई शाही परिवार के संरक्षक ‘राशिद’ के नाम पर एक चार-पहिया रोवर तैनात करेगा।

3. सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 17वीं एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक की गई आयोजित
• सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 17वीं एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक 6-9 दिसंबर 2022 आयोजित की गई। एपीआरएम ने एशिया, प्रशांत एवं अरब राज्यों में रोजगार तथा श्रम की दुनिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की।अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 17वें एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक में प्राप्त निष्कर्ष राष्ट्रीय श्रम एवं रोजगार नीतियों को दिशा प्रदान करने के साथ-साथ दोनों क्षेत्रों में आईएलओ के काम को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। यह एशिया, प्रशांत और अरब देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को एकजुट करता है।
4. तवांग सेक्टर के पास यांगत्से क्षेत्र में भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प
• अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास यांगत्से क्षेत्र में 9 दिसंबर 2022 भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि तवांग में एलएसी के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां दोनों ही पक्ष अपना दावा करते हैं और यहां दोनों देशों के सैनिक गश्त करते हैं।
5. एशिया का पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र व नेटवर्क मेघालय में प्रारंभ
• मेघालय सरकार ने ‘टेक ईगल’ नाम के स्टार्टअप के साथ सझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य राज्यभर के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच देना है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलिवरी नेटवर्क के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में दवा, जांच के नमूने, टीके जैसी जरूरी चीजों आपूर्तियों को सुरक्षित तरीके से एवं जल्द से जल्द पहुंचाना है।
6. नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस मसूरी में प्रारंभ हुआ मालदीव और बांग्लादेश के सिविल सेवकों क्षमता निर्माण कार्यक्रम
• मालदीव और बांग्लादेश के सिविल सेवकों के लिए दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम का नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) मसूरी में प्रारंभ हुआ। इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में मालदीव के 27 सिविल सेवक तथा बांग्लादेश के 39 सिविल सेवक भाग ले रहे हैंइस कार्यक्रम की संकल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘वसुधैव कुटंबकम्’ के विजन तथा ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के अनुरूप की गई है नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सेवकों को गुड गवर्नेंस व्यवहारों को अपनाना चाहिए।
7. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री आज भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2022 का करेंगे उद्घाटन
• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा 7वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज द्वारा किया जा रहा है, ताकि विकासशील जल और पर्यावरण की दिशा में गति प्रदान की जा सके।
8. भारतीय महिला टीम ने अंडर-18 वर्ग में एशिया रग्बी सेवन्स टूर्नामेंट में जीता रजत पदक
• भारतीय अंडर-18 लड़कियों की टीम ने हाल ही में नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंडर-18 एशिया रग्बी सेवन्स टूर्नामेंट 2022 में रजत पदक जीता। भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात से 26-5 से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट 10 और 11 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें लड़कियों के पूल में पांच देश और लड़कों के पूल में आठ देशों ने हिस्सा लिया था।
9. एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन की उपाध्यक्ष चुने गए सुनीलप्रसार
• भारती के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील को सर्वसम्मति से एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । सुनील तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुये हैं । प्रसार भारती ने पिछले महीने नई दिल्ली में 59वीं एबीयू महासभा और संबद्ध बैठकों की मेजबानी की थी।
10. हैदराबाद स्ट्राइकर्स टेनिस प्रीमियर लीग-2022 का चैंपियन
• हैदराबाद स्ट्राइकर्स, पुणे में टेनिस प्रीमियर लीग-2022 का चैंपियन बना। कोनी पेरिन अपने धाराप्रवाह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने बालेवाड़ी स्टेडियम में टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में मुंबई लियोन आर्मी को 41-32 से हराकर चैंपियन बन गई।कोनी ने अपना एकल 13-7 से आकांक्षा निटुरे के खिलाफ जीता, जो वेलेरिया स्ट्राखोवा के स्थान पर आई थी। रामकुमार रामनाथन ने निकी पूनाचा को 12-8 से हराकर मुंबई के अंतर को पाट दिया। हालांकि, कोनी और बालाजी ने मिलकर आकांक्षा और जीवन को 13-7 से मात दी।