Today 12 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam, Daily Current Affairs 12-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
Daily Current Affairs 12 January 2023
1. चीन हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू करने वाला एशिया का पहला देश बना
• चीन हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश बन गया है। सितंबर 2022 में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत करने वाला जर्मनी विश्व का पहला देश था। चीनी कंपनी सीआरआरसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक ऐसी ट्रेन बनाई है जिसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है और यह बिना ईंधन भरे 600 किमी तक चल सकता है। चीनी अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के संचालन से डीजल कर्षण की तुलना में कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन में प्रति वर्ष 10 टन की कमी आएगी।

2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का किया उद्घाटन
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्धघाटन किया। साथ ही उन्होंने सीमा सड़क संगठन द्वारा पूरी की गई 27 आधारभूत परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। 724 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इन परियोजनाओं से भारत की सीमा पर और विशेष रूप से लद्दाख से अरुणाचल तक, चीन से लगी सीमा पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
3. मणिपुर में जेलियांग्रोंग समुदाय द्वारा मनाया गया गान-नगाई त्यौहार
• मणिपुर में, जेलियांग्रोंग समुदाय का गान-नगाई त्यौहार 4 जनवरी, 2023 को मनाया गया। गान नगई त्यौहार मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल फसल की कटाई के बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार वर्ष के अंत का भी प्रतीक है जब किसानों ने अपने अन्न भंडार में अपने खाद्यान्न का भंडारण किया है। त्यौहार के दौरान, ज़ेलियानग्रोंग समुदाय सर्वशक्तिमान को अच्छी फसल की पेशकश करके और आने वाले वर्ष में बेहतर और समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करके अपना आभार प्रकट करता है।
4. ओडिशा के जग मिशन को दूसरी बार मिला यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स
• ओडिशा ने जग मिशन के लिए यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स 2023 जीता है। जग मिशन राज्य सरकार की 5टी पहल (ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, टाइम और ट्रांसफोर्मेशन) की एक पहल है। यह दुनिया का सबसे बड़ा भूमि टाइटलिंग और स्लम उन्नयन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य झुग्गी वासियों के जीवन को सशक्त बनाना है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भारत में पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूरा किया है।
5. मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा का नामकरण किया ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट- मोपा, गोवा’ के रूप में करने को कार्योत्तर मंजूरी दी। गोवा के मोपा में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था।
6. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना
• मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना 4 जनवरी 2023 को टीकमगढ़ जिले के बाकपुरा पंचायत से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित लाभार्थियों को रिहायशी भूमि के मुफ्त पट्टे वितरित करेंगे। इसके तहत ऐसे हर व्यक्ति को आवासीय भूमि का अधिकार-पत्र दिया जाएगा, जिसके पास रहने के लिए जगह नहीं है। राज्यभर से इस योजना के अंतर्गत 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इनमें से टीकमगढ़ जिले के दस हजार पांच सौ पात्र लाभार्थियों को आज 120 करोड़ रुपये मूल्य के रिहायशी भूखण्ड दिए जा रहे हैं।
7. 19,744 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन हुआ प्रारंभ
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है। मिशन के लिए प्रारंभिक परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये होगा, जिसमें साइट कार्यक्रम के लिए 17,490 करोड़ रुपये, पायलट परियोजनाओं के लिए 1,466 करोड़ रुपये, अनुसंधान एवं विकास के लिए 400 करोड़ रुपये और अन्य मिशन घटकों के लिए 388 करोड़ रुपये शामिल हैं।
8. हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना के लिए दी स्वीकृति
• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2614.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इसमें रन ऑफ रिवर परियोजना में 71 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध और इसके सतही पावर हाउस में 6 उत्पादन इकाइयां होंगी।
9. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्रमाणन के साथ ‘ईट राइट स्टेशन’ से किया सम्मानित
• भारतीय रेलवे के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। यह प्रमाणीकरण FSSAI द्वारा रेलवे स्टेशनों को मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रदान किया जाता है।
10. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान किया शुरू
• इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी ने नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान को ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ (Didir Suraksha Kavach) नाम दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गईं। देश में एकता, संघीय ढांचे को मजबूत करना चाहती हूं। ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको विनम्रता से लोगों की बात सुननी होगी। उन्होंने भाजपा और वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राम-वाम’ अब एक हो गए हैं।