Today 05 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exams, Latest & Daily Current Affairs 05-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
Daily Current Affairs 05-01-2023
1. स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में बनेगा ब्रिटिश इंडियन आर्मी स्मारक
• ब्रिटिश सेना में चालीस लाख से अधिक भारतीय सैनिकों की सेवा और बलिदान को मान्यता देने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक स्मारक बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह स्मारक उन लाखों भारतीय सैनिकों की याद में निर्मित किया जाएगा जिन्होंने दोनों विश्व युद्धों में ब्रिटिश सैनिकों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी।
• ‘ग्लासगो सिटी काउंसिल’ ने इस योजना से जुड़े आवेदन को सशर्त मंजूरी दे दी है। इससे ‘केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम’ के पास निर्मित किये जाने वाले इस स्मारक के डिजाइन को अंतिम रूप देने का रास्ता साफ हो गया है।
2. केंद्र सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी
• भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर बहु-खेल आयोजनों के एक भाग के रूप में ‘ई-स्पोर्ट्स’ (इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स) को मान्यता दी है। युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत खेल विभाग द्वारा ई-स्पोर्ट्स का संचालन किया जाएगा। यह फैसला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संविधान के अनुच्छेद 77 के प्रावधान तीन में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव के बाद किया गया।
• उल्लेखनीय है कि जकार्ता एशियाई खेल 2018 में ई खेलों को नुमाइशी खेल के रूप में शामिल किए जाने के बाद से इसे बहु खेल आयोजन का हिस्सा बनाने की मांग उठ रही थी।

3. केंद्र सरकार डीप टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिये लॉन्च करेगी “डिजिटल इंडिया इनोवेशन फंड”
• केंद्र सरकार डीप टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिये “डिजिटल इंडिया इनोवेशन फंड” लॉन्च करेगी। डीप टेक या डीप• टेक्नोलॉजी स्टार्टअप व्यवसायों के एक वर्ग को संदर्भित करता है जो मूर्त इंजीनियरिंग नवाचार या वैज्ञानिक खोजों और अग्रिमों के आधार पर नवाचार को बढ़ावा देता है।
• सामान्यतः ऐसे स्टार्टअप कृषि, जीवन विज्ञान, रसायन विज्ञान, एयरोस्पेस और हरित ऊर्जा पर काम करते हैं, हालाँकि इन तक ही सीमित नहीं हैं। डीप टेक नवाचार बहुत मौलिक हैं और मौजूदा बाज़ार को बाधित करते हैं या एक नया विकास करते हैं।
4. ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले निधन
• फुटबाल विश्वकप तीन बार जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 वर्ष के कॅरियर में 1,363 मैचों में 1,281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राज़ील के लिये 92 मैचों में किये 77 गोल शामिल हैं।
5. तेलंगाना में भद्राचलम मंदिर तथा रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर को प्रसाद योजना में किया गया शामिल
• भारत के राष्ट्रपति ने तेलंगाना में ‘भद्राचलम मंदिरों के समूह ‘ व रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर में तीर्थयात्रा और विरासत बुनियादी ढाँचे का विकास की आधारशिला रखी अर्थात इन दोनों परियोजनाओं को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत मंज़ूरी दी गई है।
6. डॉ. एलिडा ग्वेरा को दिया गया प्रथम “केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड”
• प्रथम केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ. एलिडा ग्वेरा (Dr. Aleida Guevara) को दिया गया है। डॉ. एलिडा ग्वेरा को केरल के मुख्यमंत्री द्वारा 5 जनवरी 2023 को चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम के ओलंपिया हॉल में इस अवार्ड में एक प्रशस्ति-पत्र और 3,000 अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाएंगे। डॉ. एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट हैं जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिये दो घरों का संचालन करती हैं।
7. तेलंगाना सरकार द्वारा रयथू बंधु योजना के 10वे संस्करण को किया गया प्रारंभ
• तेलंगाना सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिये रयथू बंधु योजना के दसवें चरण की शुरुआत की है। इस चरण में 70 लाख 54 हज़ार से अधिक किसानों के बैंक खातों में सात हज़ार 676 करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य किसानों को रबी फसल के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस चरण के पहले दिन एक एकड़ तक ज़मीन वाले 21 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 607 करोड़ से अधिक की राशि जमा की गई है।
8. छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘निजात’ अभियान को मिला अमेरिकी आईएसीपी 2022 पुरस्कार
• छत्तीसगढ की राजनांदगांव पुलिस के नशा-विरोधी “निजात अभियान” को संस्थागत श्रेणी के ‘लीडरशिप इन क्राइम प्रिवेंशन’ कैटेगरी में अमेरिका के प्रतिष्ठित आईएसीपी 2022 अवार्ड के लिए चयन हुआ है। यह अभियान तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के कार्यकाल में शुरू किया गया था। राजनांदगांव पुलिस के साथ ही गढ़चिरोली पुलिस के तत्कालीन एसपी अंकित गोयल के माओवाद विरोधी कार्यक्रम ‘दादालोरा खिड़की’ को संस्थागत श्रेणी के सामुदायिक पुलिसिंग कैटेगरी में आईएसीपी अवार्ड हेतु चुना गया है।
9. तमिलनाडु ने राजकीय पशु के संरक्षण के लिए शुरू की ‘द नीलगिरी तहर’ परियोजना
• तमिलनाडु ने राजकीय पशु के संरक्षण के लिए ‘द नीलगिरी तहर’ परियोजना शुरू की । इसे देश में अपनी तरह की पहली परियोजना बताया जा रहा है। सरकार ने कहा कि 25.14 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना 2022-2027 के दौरान लागू की जाएगी और उपकरणों की मदद से तहर की संख्या का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किये जाएंगे।
10. लक्ष्मी सिंह बनी उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर
• उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर पद पर लक्ष्मी सिंह को तैनात कर दिया गया है। वे नोएडा की टॉप कॉप होंगी। यूपी में इस पद तक पहुंचने वाली वे पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। राज्य सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), लखनऊ रेंज, लक्ष्मी सिंह को नोएडा का प्रभार देते हुए राज्य की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। बतौर जिले की पुलिस कप्तान उन्होंने वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में अपनी सेवाएं दीं।