Daily Current Affairs 21 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 21 December 2022 In Hindi, Today 21-12-2022 Latest & Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 21-12-2022

1. 11वें वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक में भारत 68 वें स्थान पर 

• ब्रिटिश साप्ताहिक द इकोनॉमिस्ट द्वारा 11वां वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (GFSI) 2022 की रिपोर्ट जारी की गई । वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक तीसरे वर्ष के लिए वैश्विक खाद्य पर्यावरण में गिरावट दर्शाता है, जिससे खाद्य सुरक्षा को खतरा है। 2022 में, शीर्ष 10 प्रदर्शन करने वाले देशों में से 8 यूरोप में हैं, जिसमें फिनलैंड 83.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद आयरलैंड (81.7 स्कोरिंग) और नॉर्वे (80.5 स्कोरिंग) का स्थान है। इन देशों को जीएफएसआई के सभी 4 स्तंभों पर उच्च अंक प्राप्त हुए हैं।

2. बोस्निया बना यूरोपीय संघ का नया औपचारिक उम्मीदवार

• यूरोपीय संघ के नेताओं ने बोस्निया को यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए औपचारिक उम्मीदवार के रूप में मान्यता दे दी है। ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में शिखर सम्मेलन के दौरान यह मंजूरी दी गई। पिछले छह महीनों में संकटग्रस्त यूक्रेन और मोलदोवा के बाद बोस्निया तीसरा देश है जिसे 27 राष्ट्रों के यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए उम्मीदवार का दर्जा दिया गया है। कोसोवो ने भी सदस्य उम्मीदवार बनने के लिए औपचारिक आवेदन किया है।

3. मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना बना फीफा वर्ल्ड चैंपियन

• कतर के लुसैल स्टेडियम में 18 दिसंबर 2022 को खेले गए फीफा विश्व कप के फाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। मैच का फैसला पेनेल्टी शूटआउट में हुआ जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। वर्ल्ड कप के इतिहास का यह तीसरा मौका हैं जब फैसला पेनेल्टी शूटआउट के जरिए हुआ है। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है और मेसी, डिएगो माराडोना के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताया।

4. जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए प्रक्षेपित किया गया पहला SWOT उपग्रह मिशन

• 16 दिसंबर, 2022 को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट को कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4ई से सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी (एसडब्ल्यूओटी) अंतरिक्ष यान के साथ पहला सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी (SWOT) मिशन लॉन्च किया गया। 

• कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) और यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी के योगदान से NASA और सेंटर नेशनल डी’एट्यूड्स स्पैटियल्स (CNES) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, SWOT पहला उपग्रह मिशन है जो पृथ्वी की सतह पर लगभग सभी पानी का निरीक्षण करेगा, ऊंचाई को मापेगा ग्रह की झीलों, नदियों, जलाशयों और समुद्र में पानी की और कैसे समुदाय बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

5. भारत वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक प्रकाशनों के मामलों में तीसरे स्थान पर 

• संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के विज्ञान और इंजीनियरिंग संकेतक 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिक प्रकाशनों में विश्व स्तर पर भारत की स्थिति 2010 में 7वें स्थान से सुधार कर 2020 में तीसरे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा भारत का विद्वानों का उत्पादन 2010 में 60,555 पेपर से बढ़कर 2020 में 1,49,213 पेपर हो गया। नेशनल साइंस फाउंडेशन संयुक्त राज्य सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है जो विज्ञान और इंजीनियरिंग के सभी गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान और शिक्षा का समर्थन करती है।

6. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड को बनाया गया आधिकारिक भागीदार 

• टाटा स्टील लिमिटेड ने हॉकी इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो अगले साल ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले हॉकी पुरुष विश्व कप-2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का आधिकारिक भागीदार बन जाएगा। यह सबसे बड़े हॉकी टूर्नामेंट का 15वां है। अगले वर्ष होने वाली चैंपियनशिप में 16 देशों के भाग लेने की उम्मीद है। टाटा कंपनी ने भारतीय हॉकी को बढ़ावा देने, खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और बनाने में जबरदस्त योगदान दिया है।

7. जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनी मिसेज वर्ल्ड-2022

• भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सरगम कौशल को 18 दिसंबर 2022 को लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया गया। मिसेज कौशल ने 21 साल बाद खिताब वापस भारत लाने के लिए 63 देशों के कंटेस्टेंट्स को पीछे छोडा।

8. सीएसआईआर द्वारा शुरू किया जाएगा देशव्यापी अभियान “एक सप्ताह, एक लैब” 

• केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह, जो सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) के उपाध्यक्ष भी हैं, ने 17 दिसंबर 2022 को घोषणा की कि 6 जनवरी, 2023 से “वन वीक, वन लैब” देशव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा। देश भर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रमुख प्रयोगशालाओं/संस्थानों में से प्रत्येक क्रमिक सप्ताह में एक के बाद एक अपने विशिष्ट सीएसआईआर-द इनोवेशन इंजन ऑफ इंडिया के तहत नवाचारों और तकनीकी सफलताओं को भारत के लोगों के सामने प्रदर्शित करेगा।

9. प्रधानमंत्री कौशल को काम कार्यक्रम का नया नाम रखा पी एम विकास योजना 

• अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल को काम कार्यक्रम का नया नाम प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन (PM VIKAS) योजना रखा गया हैं।  यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो देश भर में अल्पसंख्यक और कारीगर समुदायों के कौशल, उद्यमिता एवं नेतृत्त्व प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर केंद्रित है। इस योजना को 15वें वित्त आयोग द्वारा अनुमोदित की गई है।

10. केरल में इक्की जथरे या चावल के त्योहार का किया शुभारंभ

• केरल के एक संगठन थानाल ने जनजातीय भाषा में इक्की जथरे या चावल के त्योहार का शुभारंभ किया, जिसके तहत पनावली, वायनाड में पारंपरिक चावल की 300 जलवायु-प्रतिरोधी किस्मों को लगाया गया। थानाल ने वर्ष 2009 में हमारे चावल बचाओ अभियान के तहत पनावली में चावल विविधता ब्लॉक की शुरुआत की, जिसमें चावल की 30 किस्में शामिल थीं, जो अब बढ़कर 300 हो गई हैं।

Today 20 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exams

Today 20 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exams, Latest & Daily Current Affairs 20-12-2022, Candidates can Check State & India Level Competition Exam GK PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. ईरान को UN समर्थित महिला आयोग से किया गया निष्काषित 

• यूएन के लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले वैश्विक अंतर सरकारी निकाय से ईरान को बाहर करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव 29 मतों के साथ पारित हो गया। चीन, रूस व कजाखस्तान समेत आठ देशों ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् में प्रस्तुत इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया जबकि भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मारीशस, मेक्सिको व थाइलैंड समेत 16 देश मतदान से दूर रहे।

2. भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार चुने गए आयरलैंड के प्रधानमंत्री 

• भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। देश की मध्य मार्गी गठबंधन सरकार के साथ बारी बारी से सत्ता संभालने के समझौते के तहत वराडकर ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है। सांसदों ने आयरलैंड के निचले सदन ‘डाइल’ में हुए विशेष सत्र में प्रधानमंत्री पद पर माइकल मार्टिन के स्थान पर वराडकर के नामांकन को मंजूरी दी।

Today 20 December 2022 Daily Current Affairs

• आयरलैंड के राष्ट्रपति डी. हिगिन्स के कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद वराडकर की नियुक्ति की पुष्टि हुई। अपने पहले कार्यकाल में लियो वराडकर 2017 से 2020 तक आयरलैंड के प्रधानमंत्री रहे।

3. वर्ष 2032 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल आयोजन समिति की CEO बनी सिंडी हुक  

• अमेरिकी कार्यकारी सिंडी हुक को ब्रिस्बेन में वर्ष 2032 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए आयोजन समिति के उद्घाटन सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। हुक सिंगापुर में डेलॉइट एशिया पैसिफिक के सीईओ के रूप में कार्य किया और इससे पहले यूएस और ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय पेशेवर सेवा नेटवर्क के लिए काम किया था, 2009 में सिडनी जाकर छह साल के लिए ऑडिटिंग अभ्यास का नेतृत्व किया और बाद में ऑस्ट्रेलिया का सीईओ बनी।

4. 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की अध्यक्षता 

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 17 दिसंबर 2022 कोलकाता में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्रियों, बिहार के उप मुख्यमंत्री और ओडिशा के मंत्रियों और परिषद् के तहत गृह मंत्रालय और राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 2006 से 2013 तक 8 वर्षों में, क्षेत्रीय परिषदों की कुल 6 बैठकें हुई हैं (औसतन प्रति वर्ष एक बैठक से भी कम), लेकिन 2014 से 8 वर्षों में, COVID-19 महामारी के बावजूद, कुल 23 बैठकें हो चुकी हैं (प्रति वर्ष औसतन 3 बैठकें)

5. एनएमडीसी ने जीता आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 

• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने 16 दिसंबर, 2022 को चेन्नई में प्रतिष्ठित IEI (इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया) उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार-2022 जीता। देश में लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उच्च स्तर की व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए 37वीं भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस में सम्मानित किया गया। एनएमडीसी की ओर से, श्री एन आर के प्रसाद, सीजीएम (आईई एंड एमएस) ने डॉ. के पोनमुडी, उच्च शिक्षा मंत्री, तमिलनाडु सरकार से पुरस्कार प्राप्त किया।

6. 6वाँ ब्यादगी तालुक कन्नड़ साहित्य सम्मेलन किया गया आयोजित 

• 6 वाँ ब्यादगी तालुक कन्नड़ साहित्य सम्मेलन 17 दिसंबर 2022 को हावेरी जिले के बयाडगी तालुक के मोटेबेन्नूर में नवोदय स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। लेखक और पूर्व डीडीपीआई प्रकाश मननंगी को एक दिवसीय साहित्यिक आयोजन के सर्वाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। कन्नड़ साहित्य परिषद् के अध्यक्ष महेश जोशी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन से पहले एक विशाल सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया।

7. 19-25 दिसंबर, 2022 तक मनाया जाएगा द्वितीय ‘सुशासन सप्ताह’ 

• प्रधानमंत्री ने 19-25 दिसंबर, 2022 तक द्वितीय ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जा रहा। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 19 दिसंबर, 2022 को सुशासन सप्ताह- “सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ 2022” अभियान का उद्घाटन करेंगे। ‘प्रशासन गांव की ओर’ सुशासन सप्ताह के दौरान लोक शिकायतों के निवारण और सेवा प्रदायगी में सुधार के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा

8. रिलायंस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ 

• रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 15 दिसंबर 2022 को गुजरात में अपना स्वदेशी मेड-इन-इंडिया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड, ‘इंडिपेंडेंस’ लॉन्च किया है। अहमदाबाद स्थित अक्षरधाम के प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह के अवसर पर उपभोक्ताओं और किराना भागीदारों के लिए इंडिपेंडेंस की शुरुआत की गई। इस ब्रांड के तहत स्टेपल, प्रोसेस्ड फूड, रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले सामनों सहित कई श्रेणियों के उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

9. जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता वीवो प्रो कबड्डी लीग का 9वाँ सीजन 

• वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल मैच 17 दिसंबर 2022 को मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जयपुर ने 33 अंक बनाए तो पुणेरी 29 पॉइंट्स ही बना सकी। पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को अपने दूसरे खिताब के लिये 7 सीजन का इंतजार करना पड़ा।

10. भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता FIH नेशंस कप 2022 

• कप्तान सविता पुनिया के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 17 दिसंबर 2022 को स्पेन के वालेंसिया में महिला FIH नेशंस कप 2022 के फ़ाइनल मुक़ाबले में मेजबान टीम को 1-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने इस प्रतियोगिता को जीतकर FIH वूमेंस हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए जगह बना ली है। यह पहला मुकाबला हैं जिसे 11-17 दिसंबर 2022 तक वालेंसिया स्पेन में आयोजित किया गया था। भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

Rajasthan 3rd Grade Teacher भर्ती Level-1 के लिए Handwritten Notes

Rajasthan 3rd Grade Teacher भर्ती Level-1 के लिए Handwritten Notes, REET Mains Level-1 परीक्षा के लिए Syllabus के अनुसार Handwritten नोट्स, राजस्थान 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स, REET मुख्य परीक्षा Level-1 के Topic Wise Notes


राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है l जो भी उम्मीदवार आगामी Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Level 1 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण है l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं l अक्सर उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा की तैयारी करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l

उम्मीदवारों को यही नहीं पता होता कि उन्हें तैयारी किस प्रकार करनी है l तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी Study Material होता है l यदि अच्छे नोट्स से तैयारी करेंगे, तो आपको पहले प्रयास में ही सफलता मिल सकती हैं l हमारी टीम के द्वारा आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Handwritten Notes तैयार किए गए हैं । यदि आप राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल वन की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इन नोट्स को प्राप्त कर सकते हैं ।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes Download करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे ताकि आप घर बैठे नोट्स प्राप्त कर सके और अपनी तैयारी को बेहतरीन बना सके । चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1 handwritten Notes Pdf

जो भी उम्मीदवार राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक बनना चाहते हैं, वह रीट परीक्षा पास करने के पश्चात राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होते हैं । राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के आधार पर level-1 और level-2  के शिक्षकों की भर्ती की जाती है ।

जो भी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए कुल 300 अंक की मुख्य परीक्षा होगी l परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे l प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा l परीक्षा में राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित व अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे l

जो भी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1  में अपना चयन चाहते है, उन्हें सभी विषय की तैयारी अच्छे से करनी होगी ।  Competition काफी बढ़ चुका है, इसीलिए सभी विषयों पर अपनी अच्छी पकड़ बनानी होगी l‌ उम्मीदवार को एक साथ सभी Subjects की तैयारी करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l

इसलिए हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes तैयार किए गए हैं l इन Notes का फायदा यह होगा कि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाएंगे l

हमारी टीम के द्वारा  Subject Wise Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes Pdf नीचे दी जा रही है l

दिए गए लिंक से आप Sample Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं‌ l आपको हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स अच्छे लगे, तो उसके पश्चात आप टीम से संपर्क करके संपूर्ण  नोट्स प्राप्त कर सकते हैं l

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level -1 Notes

Download REET Mains 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes

Number of PartsDownload Free Sample Notes
भाग – 1राजस्थान का भूगोल + इतिहास + संस्कृति + भाषा
भाग – 2राजस्थान का GK + शैक्षिक परिदृश्य +विज्ञान + सामाजिक अध्ययन + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 3 हिंदी + अंग्रेजी + गणित + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 4शैक्षणिक मनोविज्ञान +सूचना तकनीकी

Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes के फायदे

हमारी टीम के द्वारा आपके लिए जो राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर level-1 के Handwritten Notes तैयार किए गए हैं, वह मार्केट में मिलने वाले Notes से बिल्कुल अलग है । मार्केट में मिलने वाले बहुत सारे नोट्स ऐसे हैं, जो पुराने Syllabus वा परीक्षा पैटर्न के आधार पर है l लेकिन हमारी टीम के द्वारा नए सिलेबस के आधार पर नोट्स तैयार किए गए हैं l
हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes का फायदा यह है कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन को टारगेट करके ही नोट्स तैयार किए गए हैं, जो कि आपकी परीक्षा के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं l

  • हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes को तैयार करते समय यह भी ध्यान रखा गया है कि इन Notes को हर तरह का उम्मीदवार पढ़कर समझ सके ।
    किसी भी परीक्षा को यदि आप पास करना चाहते हैं, तो बेहतरीन नोट्स आपके पास होने चाहिए । जो उम्मीदवार  Notes  नहीं बना पाते हैं, उनके लिए तो हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स सोने पर सुहागे जैसा काम करेंगे l
  • उम्मीदवारों को बने बनाए नोट्स मिल जाएंगे जिनमें Cover किए गए Matter को पढ़कर ही उम्मीदवारों को तैयारी करनी होगी और नोट्स बनाने का झंझट खत्म हो जाएगा  l
  • अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि आप किस प्रकार से हमारी टीम से संपर्क करके Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes घर बैठे मंगवा सकते हैं ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes घर बैठे इस प्रकार प्राप्त करें ।

  • जो भी उम्मीदवार  Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes को प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं ‌।
  • सबसे पहले उम्मीदवार को Google Form में जो भी जानकारी पूछी गई है, वह ध्यान से भरनी है ।
  • Google Form को भरने के बाद Form को Submit कर देना है l
  • हमारी टीम को जैसे ही आपके द्वारा भरा गया गूगल फॉर्म प्राप्त होगा, हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ‌l नोट्स प्राप्त करने की प्रक्रिया आपको बता दी जाएगी ।
  • Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारी टीम के Helpline Number पर Call कर सकते हैं l
  • Team के हेल्पलाइन नंबर  9887809083,0141-4045784  पर Call करके Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level 1 handwritten Notes  प्राप्त करे ।
  • नोट्स के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आप हमारी टीम के हेल्पलाइन नंबर  पर कॉल कर सकते हैं ।

Latest & Daily Current Affairs 19 December 2022

Latest & Daily Current Affairs 19 December 2022, Today 19-12-2022 Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. भारत के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के लिए गठित किया गया ‘मित्रों का समूह’

Daily Current Affairs 19-12-2022

• भारत ने शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए ‘मित्रों का समूह’ 15 दिसंबर 2022 को शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा की कि नई दिल्ली के पास जल्द ही एक डेटाबेस होगा जो ब्लू हेलमेट के खिलाफ सभी अपराधों को रिकॉर्ड करेगा। पिछले तीन वर्षों में अकेले 20 देशों के 68 शांति सैनिकों ने शांति के लिए अपनी जान गंवाई है।

2. क्लाउडिन गे बनी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पहली अश्वेत और दूसरी महिला अध्यक्ष 

• क्लॉडाइन गे को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 15 दिसंबर 2022 को 30वीं अध्यक्ष बनाया गया, जिससे वह आइवी लीग स्कूल का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत और दूसरी महिला बन जाएंगी।उन्होंने कहा, “गवर्निंग बोर्ड ने मुझमें जो विश्वास जताया है, उससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं।” इंका संबंध हाईटियन अप्रवासियों समूह से हैं, गे को अमेरिकी राजनीतिक भागीदारी के मुद्दे पर एक प्रमुख आवाज के रूप में माना जाता है।

19-12-2022 Daily Current Affairs

3. जापानी कारोबारी की ‘डियरमून’ परियोजना के लिए चुने गए एक मात्र भारतीय देव जोशी 

• जापानी कारोबारी युसाकु माएजावा ने 2018 की ‘डियरमून’ परियोजना के तहत दुनिया भर से 8 लोगों को चुना जिसमें एक मात्र भारतीय ‘बालवीर’ धारावाहिक के अभिनेता देव जोशी भी शामिल होंगे। अन्य में कोरियाई पॉप स्टार टीओपी डीजे स्टीव आओकी, फिल्म निर्माता ब्रेंडन हॉल, यूट्यूबर टिम डोड, ब्रिटिश फोटोग्राफर करीम इलिया, चेक गणराज्य के कलाकार येमी एडी और आयरलैंड के फोटोग्राफर रियानोन एडम भी शामिल हैं।

4. टेस्ट करियर में 50 विकेट व 10,000 रन बनाने वाले जो रूट बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी 

• इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।मैच के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट हासिल किया और वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

• रूट अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (168 टेस्ट में 10,927 रन और गेंदबाजी में 92 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (166 टेस्ट में 13,289 रन और गेंदबाजी में 292 विकेट) के इस क्लब में शामिल हो गए

5. गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा के प्रथम चांसलर नियुक्त हुए अश्विनी वैष्णव 

• महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव को गति शक्ति विश्वविद्यालय वडोदरा का प्रथम चांसलर नियुक्त किया है।  इसके साथ ही डॉ. मनोज चौधरी, प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर को गति शक्ति विश्वविद्यालय वडोदरा में वाइस चांसलर के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।

6. अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का किया गया सफलतापूर्वक परीक्षण

• भारत ने 15 दिसंबर 2022 को परमाणु-सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से किया। जिसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से अधिक है। यह परीक्षण देश की रणनीतिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है। यह परीक्षण चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच किया गया है।

7. सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला भारत होगा पहला देश 

• दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा उपग्रह संचार के लिए सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की घोषणा की हैं ऐसा करने वाला भारत पहला देश होगा । इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए डिजाइन बनाने का भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपग्रह संचार उपग्रह संचार किसी भी संचार लिंक को संदर्भित करता है जिसमें इसके प्रसार पथ में एक कृत्रिम उपग्रह का उपयोग शामिल होता है।

8. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर बनाई गई • भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल यूएसबीआरएल (उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक) हिमालय के माध्यम से ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय परियोजना है, जिसका उद्देश्य कश्मीर क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है। 15 दिसंबर, 2022 को यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और खारी स्टेशनों के बीच एस्केप टनल को टी-49 से जोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है।

9. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा स्पाइसजेट को प्रदान किया गया ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’- 2022 अवॉर्ड

• स्पाइसजेट को जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’- 2022 अवॉर्ड से नवाजा गया यह अवॉर्ड सेल्फ-हैंडलिंग एयरलाइंस में उसके टॉप परफॉर्मर होने और ग्राउंड सेफ्टी नियमों मे बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया।  इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालन, सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रणालियों की मजबूती और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और सुरक्षा मानकों के आधार पर ऑडिट किया गया था, इस ऑडिट में सभी मानकों पर खर्रा उतरने वाली एकमात्र अनुसूचित भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट थी।

10. रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा युद्धपोत मोर्मूगाओ को भारतीय नौसेना में किया जाएगा शामिल

• पी15बी स्टेल्थ गाइडेड प्रेक्षपास्त्र विध्वंसक मोर्मूगाओ को रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में शामिल किया जायेगा। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर, 2022 को मुम्बई के नौसेना डॉकयार्ड में होगा। कार्यक्रम के दौरान चार ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के विध्वंसकों में से दूसरे विध्वंसक को नौसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया जायेगा। इसकी डिजाइन भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन ने तैयार की है तथा निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुम्बई ने किया है।

Daily Current Affairs 17 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 17 December 2022 In Hindi, Today 17-12-2022 Latest & Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 17-12-2022

1. संयुक्त राष्ट्र ने नमामि गंगे कार्यक्रम को विश्व के दस पुनर्जीवित प्राकृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया

• संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम को विश्व के दस पुनर्जीवित प्राकृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार ने कल कनाडा में मॉन्ट्रियल में इस सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नमामि गंगे को दुनिया के 70 देशों की ऐसी 150 से अधिक पहलों में से चुना गया। मंत्रालय ने कहा है कि नमामि गंगे कार्यक्रम अब संयुक्त राष्ट्र का समर्थन, वित्त पोषण या तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने का पात्र हो जायेगा।

2. भारत और कज़ाखस्तान में आयोजित हो रहा ‘काजिंड-22’ संयुक्त सैन्य अभ्यास 

Daily Current Affairs 17 December 2022

• भारत-कज़ाख़िस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का छठा संस्करण “काजिंद-22” 15 से 28 दिसंबर, 2022 तक उमरोई (मेघालय) में आयोजित किया जाएगा। कज़ाख़िस्तान की सेना के साथ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तीक के रूप में शुरू किया गया था, जिसे बाद में कंपनी स्तर के अभ्यास में अपग्रेड किया गया था और वर्ष 2018 में इसका नाम परिवर्तित कर अभ्यास काजिंद कर दिया गया।

• कज़ाख़िस्तान सेना के सैनिक, जिसमें दक्षिणी क्षेत्रीय कमान के सैनिक शामिल हैं, उनके साथ में भारतीय सेना के 11 गोरखा राइफल्स के सैनिक इस अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति प्रवर्तन शासनादेश के तहत सकारात्मक

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए मुख्य वैज्ञानिक बने जेरेमी फरार

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जेरेमी फरार को नए मुख्य वैज्ञानिक पद पर नियुक्त किया। सौम्या स्वामीनाथन की जगह जेरेमी फरार 2023 की दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में शामिल होंगे, जो नवंबर में चले गए थे।संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के नेता के रूप में फर्रार की महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के दूसरे कार्यकाल की नवीनतम नियुक्ति चल रही है।

• टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा, “मुख्य वैज्ञानिक के रूप में, जेरेमी डब्ल्यूएचओ, इसके सदस्य राज्यों और हमारे भागीदारों को अत्याधुनिक, जीवन रक्षक विज्ञान और नवाचारों से लाभान्वित करने के लिए हमारे प्रयासों को तेज करेगा।”

4. आज भारतीय सेना द्वारा मनाया जा रहा 51वाँ ‘विजय दिवस’ • 16 दिसम्बर 2022 को 51वाँ  ‘विजय दिवस’ मनाया जाएगा है। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को ही भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। 16 दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश का एक नए राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ और पूर्वी पाकिस्तान, पाकिस्तान से आजाद हो गया इसी उपलक्ष में यह दिन हर वर्ष ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। वर्ष 1971 में हुए इस भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना पराजित हुई और 16 दिसंबर 1971 को ढाका में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

5. भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाएगा जम्मू और कश्मीर में परिवार पहचान पत्र 

• भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिये एक लाने का फैसला किया है। FPP अद्वितीय 8-अंकीय अक्षरांकीय नंबर (पैन कार्ड की तरह) वाला एक पहचान पत्र होगा, जिसमें परिवार के मुखिया के माध्यम से प्रत्येक परिवार और उसके सदस्यों की पहचान की जाएगी।इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होगा, जिसमें उनके नाम, आयु, योग्यता, रोज़गार की स्थिति आदि शामिल हैं और इसे परिवार के प्रमुख के आधार (AADHAR) और बैंक खाता संख्या से जोड़ा जाएगा।

6. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय व इसरो अंतरिक्ष विभाग के कर्मियों को दे रहा प्रशिक्षण 

• कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष विभाग के तकनीकी कर्मियों को उन्नत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय अगले 5 वर्षों में इसरो के 4,000 तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा।कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ने बेंगलुरू, मुंबई और त्रिवेंद्रम में इसरो तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

7. भारत और नेपाल के बीच आयोजित होगा 16वां ‘सूर्य किरण-XVI’ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 

• भारत और नेपाल के बीच भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण-XVI’ का 16वां संस्करण 16 से 29 दिसंबर 2022 तक नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सलझंडी (नेपाल) में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास ‘सूर्य किरण’ प्रतिवर्ष के बीच आयोजित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत पहाड़ी इलाकों और एचएडीआर में जंगल युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अंतर-क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल।

8. गमोचा, तंदूर रेडग्राम, रक्तसे खुबानी व सफेद प्याज को मिला जीआई का टैग 

• जीआई के वर्तमान संग्रह की संख्या बढ़ाते हुए असम के विख्यात गमोसा, तेलंगाना के तंदूर रेडग्राम, लद्वाख के रक्तसे खुबानी, महाराष्ट्र के अलीबाग सफेद प्याज को प्रतिष्ठित जीआई टैग प्रदान किया गया है। इसी के साथ, भारत के जीआई टैग की संख्या बढ़कर 432 तक पहुंच गई है। जीआई की अधिकतम संख्या वाले शीर्ष पांच राज्य हैं – कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल।

9. केरल वन विभाग द्वारा वणीकरण योजना की गई प्रारंभ 

• केरल वन विभाग ने नूलपुझा ग्राम पंचायत के सहयोग से आक्रामक पौधों, विशेष रूप से सेन्ना स्पेक्टेबिलिस को जड़ से खत्म करने और प्राकृतिक वनों को बहाल करने के लिए ‘वणीकरण’ (वनीकरण) परियोजना शुरू की है। यह परियोजना वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के सुल्तान बाथरी वन रेंज के तहत 30 हेक्टेयर वनभूमि पर क्रियान्वित की जा रही है, जहां सेना स्पेक्टेबिलिस, यूपेटोरियम, मिकानिया माइक्रांथा और लैंटाना कैमरा सहित विदेशी आक्रामक पौधे, स्थानीय प्रजातियों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।

10. ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन के लिए स्पाइस मनी और ऐक्सिस बैंक में करार 

• फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने निजी क्षेत्र की बैंक ऐक्सिस बैंक के साथ करार किया है। इस करार के तहत ग्रामीण नागरिकों के लिए अपने ‘अधिकारी’ नेटवर्क के जरिए तत्काल, जीरो बैलेंस बचत और चालू खाता खोलने की सुविधा मुहैया कराएगी। इस करार के तहत स्पाइस मनी का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच वित्तीय समावेशन के मौजूदा अंतर को कम या खत्म करना है।

Rajasthan High Court LDC Exam Handwritten Notes-यहाँ से देखे नोट्स की जानकारी |

Rajasthan High Court LDC Exam Handwritten Notes,राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा के लिए Syllabus के अनुसार handwritten Notes, राजस्थान उच्च न्यायालय LDC Exam के लिए हस्तलिखित नोट्स पढ़े,

राजस्थान सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष Rajasthan High Court LDC Recruitment के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है l जो भी उम्मीदवार स्नातक पास कर चुके हैं, वह राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य है l राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में अंतिम चयन लेने के लिए लिखित परीक्षा, Typing Test और Interview की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा l

जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court LDC Bharti में अपना चयन लेना चाहते हैं, वह अच्छे नोट्स से तैयारी करके इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं l अक्सर उम्मीदवारों को समय रहते बेहतर Notes प्राप्त नहीं हो पाते, जिस कारण वह चयन से वंचित हो जाते हैं l

यदि आप भी राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण होगी l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजस्थान के सबसे बेहतरीन Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes के बारे में जानकारी देंगे l

आपकी जानकारी के लिए बता दे हमारी टीम के द्वारा आपके लिए काफी Quality Notes तैयार किए गए हैं l जिन्हें पढ़कर आप आसानी से इस भर्ती में चयन ले सकते हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes Download करने की प्रक्रिया के बारे में भी समझते हैं ताकि आप घर बैठे इन नोट्स को प्राप्त कर सकें ।

Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes Sample Pdf Download Here

जो भी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की परीक्षा मे हिंदी, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे l कुल 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे l यानी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा l

उम्मीदवारों की कैटेगरी के आधार पर पासिंग मार्क्स भी निर्धारित किए गए हैं, जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification को चेक कर सकते हैं l यदि आपको तीनों विषय में अच्छे अंक हासिल करने हैं, तो आपको तीनों ही विषय के नोट्स की आवश्यकता होगी l

Rajasthan High Court LDC Exam Handwritten Notes

Rajasthan High Court LDC Notes को लेकर अक्सर उम्मीदवार काफी परेशान रहते हैं l क्योंकि उन्हें अच्छे Notes  नहीं मिल पाते, जिस कारण वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं l

यदि आप भी राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । क्योंकि हम आपके लिए हमारी अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes लेकर आए हैं ।

हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि यदि आप हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए, नोट्स से तैयारी करेंगे तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी । हम आपकी सहायता के लिए सभी विषय के नोट्स के कुछ सैंपल्स नीचे दे रहे हैं ।

आप डाउनलोड विकल्प की सहायता से Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes Sample Pdf को डाउनलोड करके नोट्स की क्वालिटी को चेक करें और संतुष्ट होने के बाद ही आप हमारे टीम से संपर्क करके नोट्स लें l

Download Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes PDF
Part-01हिंदी + अंग्रेजी 
Part-02 राजस्थान भूगोल + इतिहास + संस्कृति + करंट अफेयर्स 

Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes के फायदे

जो उम्मीदवार Rajasthan High Court LDC Recruitment में चयन लेना चाहता है, वह हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स से अवश्य तैयारी करें l ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी टीम द्वारा सभी उम्मीदवारों की जरूरत को ध्यान में रखकर ही नोट्स को डिजाइन किया गया है l

यदि आप घर बैठकर बिना Coaching के तैयारी करना चाहते हैं, तो फिर भी आपके लिए Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes कारगर सिद्ध होंगे l ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी अनुभवी टीम के द्वारा इन नोट्स में हर टॉपिक को इस प्रकार से समझाया गया है कि आपको बिल्कुल आसानी से समझ आ जाएगा l

मार्केट में आपको वैसे तो राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए काफी नोट्स मिल जाएंगे l लेकिन उनकी भाषा काफी कठिन होती है, जो हर Candidate को समझ नहीं आती है l

हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes की भाषा बिल्कुल साधारण है, जिससे आपको तैयारी करने में काफी आसानी होगी l

हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes में आपको सिलेबस के अनुरूप सभी टॉपिक्स मिल जाएंगे l

इसलिए आपको कुछ भी Extra पढ़ने की जरूरत नहीं होगी  और आप कम समय में लिमिटेड स्टडी मटेरियल के साथ Rajasthan High Court LDC Exam में अच्छी परफॉर्मेंस कर पाएंगे l

चलिए अब हम आपको यह जानकारी दे देते हैं कि राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए तैयार किए गए नोट्स आप किस प्रकार से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं l

Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes प्राप्त करने की प्रक्रिया ।

जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes लेने के इच्छुक है, वह हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को भरने के पश्चात Notes प्राप्त कर सकते हैं l

  • Google Form में आपसे जो भी Information पूछी जाएगी, वह ध्यान से भरनी है ।
  • ‌ जब आप Google Form को ध्यान से भर देंगे, तो उसके पश्चात Google Form को Submit कर देना है l
  •  इस प्रकार से हमारी टीम के द्वारा आपसे संपर्क कर लिया जाएगा और इस प्रकार आप Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • Notes प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार हमारी टीम के Helpline Number पर Call भी कर सकते हैं, और घर बैठे अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए Notes मंगवा सकते हैं ।
  • Team के हेल्पलाइन नंबर 9887809083, 0141-4045784 पर Call करें और Rajasthan High Court LDC Handwritten Notes प्राप्त करने के बाद अपनी अच्छी तैयारी करें ।

Today 16 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exams

Today 16 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exams, Latest & Daily Current Affairs 16-12-2022, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 16 December 2022

1. अमरीका ने पहली बार नाभिकीय संलयन द्वारा सूर्य के समान शुद्ध ऊर्जा (कॉर्बन फ्री एनर्जी) का किया उत्पादन

• अमेरिकी शोधकर्ताओं ने 13 दिसंबर को एक ऐतिहासिक परमाणु संलयन सफलता की घोषणा की जो असीमित, स्वच्छ ऊर्जा के स्रोत और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को समाप्त करने की दिशा में एक “ऐतिहासिक उपलब्धि” है। एक किलोग्राम संलयन ईंधन में एक किलो कोयले, तेल या गैस की तुलना में लगभग 10 मिलियन गुना अधिक ऊर्जा होती है।

2. जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप i-स्पेस इंक द्वारा चंद्रमा पर दुनिया का पहला निजी लैंडर M1 किया लॉन्च

• जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप i-स्पेस इंक  ने अपने HAKUTO-R मिशन के तहत स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से चंद्रमा पर अपना निजी लैंडर M1 लॉन्च किया है। यह जापान और किसी निजी कंपनी द्वारा अपनी तरह का पहला चंद्र मिशन है।HAKUTO-R नाम उस सफेद खरगोश को संदर्भित करता है जिसका जापानी लोककथाओं से पता चलता है कि वह चंद्रमा पर रहता है। M1 लैंडर में जापान की JAXA अंतरिक्ष एजेंसी से दो रोबोटिक रोवर, दो-पहियों वाले नारंगी के आकार के उपकरण और UAE द्वारा दुबई शाही परिवार के संरक्षक ‘राशिद’ के नाम पर एक चार-पहिया रोवर तैनात करेगा।

Today 16 December 2022 Daily Current Affairs

3. सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 17वीं एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक की गई आयोजित 

• सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 17वीं एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक 6-9 दिसंबर 2022 आयोजित की गई। एपीआरएम ने एशिया, प्रशांत एवं अरब राज्यों में रोजगार तथा श्रम की दुनिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की।अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 17वें एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक में प्राप्त निष्कर्ष राष्ट्रीय श्रम एवं रोजगार नीतियों को दिशा प्रदान करने के साथ-साथ दोनों क्षेत्रों में आईएलओ के काम को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। यह एशिया, प्रशांत और अरब देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को एकजुट करता है।

4. तवांग सेक्टर के पास यांगत्से क्षेत्र में भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प

• अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास यांगत्से क्षेत्र में 9 दिसंबर 2022 भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि तवांग में एलएसी के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां दोनों ही पक्ष अपना दावा करते हैं और यहां दोनों देशों के सैनिक गश्त करते हैं।

5. एशिया का पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र व नेटवर्क मेघालय में प्रारंभ 

• मेघालय सरकार ने ‘टेक ईगल’ नाम के स्टार्टअप के साथ सझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य राज्यभर के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच देना है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलिवरी नेटवर्क के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में दवा, जांच के नमूने, टीके जैसी जरूरी चीजों आपूर्तियों को सुरक्षित तरीके से एवं जल्द से जल्द पहुंचाना है।

6. नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस मसूरी में प्रारंभ हुआ मालदीव और बांग्लादेश के सिविल सेवकों क्षमता निर्माण कार्यक्रम

• मालदीव और बांग्लादेश के सिविल सेवकों के लिए दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम का नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) मसूरी में प्रारंभ हुआ। इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में मालदीव के 27 सिविल सेवक तथा बांग्लादेश के 39 सिविल सेवक भाग ले रहे हैंइस कार्यक्रम की संकल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘वसुधैव कुटंबकम्’ के विजन तथा ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के अनुरूप की गई है नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सेवकों को गुड गवर्नेंस व्यवहारों को अपनाना चाहिए।

7. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री आज भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2022 का करेंगे उद्घाटन 

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा 7वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज द्वारा किया जा रहा है, ताकि विकासशील जल और पर्यावरण की दिशा में गति प्रदान की जा सके।

8. भारतीय महिला टीम ने अंडर-18 वर्ग में एशिया रग्बी सेवन्स टूर्नामेंट में जीता रजत पदक

• भारतीय अंडर-18 लड़कियों की टीम ने हाल ही में नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंडर-18 एशिया रग्बी सेवन्स टूर्नामेंट 2022 में रजत पदक जीता। भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात से 26-5 से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट 10 और 11 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें लड़कियों के पूल में पांच देश और लड़कों के पूल में आठ देशों ने हिस्सा लिया था।

9. एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन की उपाध्यक्ष चुने गए सुनीलप्रसार 

• भारती के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील को सर्वसम्मति से एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । सुनील तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुये हैं । प्रसार भारती ने पिछले महीने नई दिल्ली में 59वीं एबीयू महासभा और संबद्ध बैठकों की मेजबानी की थी।

10. हैदराबाद स्ट्राइकर्स टेनिस प्रीमियर लीग-2022 का चैंपियन

• हैदराबाद स्ट्राइकर्स, पुणे में टेनिस प्रीमियर लीग-2022 का चैंपियन बना। कोनी पेरिन अपने धाराप्रवाह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने बालेवाड़ी स्टेडियम में टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में मुंबई लियोन आर्मी को 41-32 से हराकर चैंपियन बन गई।कोनी ने अपना एकल 13-7 से आकांक्षा निटुरे के खिलाफ जीता, जो वेलेरिया स्ट्राखोवा के स्थान पर आई थी। रामकुमार रामनाथन ने निकी पूनाचा को 12-8 से हराकर मुंबई के अंतर को पाट दिया। हालांकि, कोनी और बालाजी ने मिलकर आकांक्षा और जीवन को 13-7 से मात दी।

RSMSSB CET 12th Level परीक्षा के Handwritten Notes-यहाँ से देखे नोट्स की सम्पूर्ण जानकारी |

RSMSSB CET 12th Level परीक्षा के Handwritten Notes, राजस्थान CET बारहवीं स्तर की परीक्षा के लिए सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स पढ़े, Rajasthan CET के New Syllabus के अनुसार Handwritten Notes के Sample डाउनलोड करे |



जो भी उम्मीदवार राजस्थान वनपाल, लिपिक ग्रेड द्वितीय, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक और Rajasthan Police Constable के अलावा अन्य 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अब राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य है l Rajasthan Common Eligibility Test को जो भी उम्मीदवार पास करेगा, उसे भर्ती की मुख्य परीक्षा देने के लिए पात्र माना जाएगा l

जो भी उम्मीदवार RSMSSB CET 12th Level की तैयारी करना चाहते हैं, वह हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes से तैयारी को कर सकते हैं l आपको जानकर खुशी होगी कि हमारी अनुभवी टीम के द्वारा आपको चयन दिलवाने के लिए काफी बेहतरीन RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes तैयार किए गए हैं l

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए हैंडरायटन नोट्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं l जानते हैं कि आप किस प्रकार से RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes Download कर सकते हैं l

RSMSSB CET 12th Level Handwritten Notes Sample Pdf Download

RSMSSB CET 12th Level की तैयारी जो भी उम्मीदवार कर रहे हैं, उन्हें यदि परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझना होगा l इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 300 अंक के होंगे l

परीक्षा को करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा l RSMSSB CET 12th Level में General Science, Rajasthan History, Rajasthan Polity, Rajasthan Geography, General English & General Hindi, Mental Ability & Reasoning और Basic Computer से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l हमारी टीम के द्वारा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के आधार पर RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes तैयार किए गए हैं l

आप यदि हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए नोट्स को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले नीचे दिए गए Notes Samples को डाउनलोड करके नोट्स की क्वालिटी को चेक कर सकते हैं l

Download RSMSSB CET 12th Level Exam Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes PDF
भाग – 1राजस्थान का इतिहास + कला एवं संस्कृति + अर्थव्यवस्था
भाग – 2भूगोल + राजव्यवस्था (भारत और राजस्थान)
भाग – 3 हिंदी + अंग्रेजी
भाग – 4गणित एवं रीजनिंग
भाग – 5विज्ञान + कम्प्यूटर

RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes इस प्रकार से लाभदायक है ।

RSMSSB CET 12th Level Notes
RSMSSB CET 12th Level Notes
  • हम आपको Subject Wise RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes के कुछ सैंपल दे रहे हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं l यदि आपको हमारे Notes पसंद आए, तो आप हमारी टीम से संपर्क करके नोट्स प्राप्त कर सकते हैं l
  • टीम के द्वारा तैयार किए गए RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes आपको पहले प्रयास में सफलता दिलाने में काफी लाभदायक होंगे । ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स मार्केट में मिलने वाले Notes से काफी अलग हैं ‌।
  • हमारी टीम के द्वारा हर विषय के टॉपिक को इसी प्रकार से साधारण भाषा में समझाया गया है ताकि कमजोर उम्मीदवार को भी आसानी से कांसेप्ट समझ आ जाए l
  • हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes  पढ़कर पहले भी उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है । हमारी टीम का अनुभव आपके काम जरूर आएगा ।
  • राजस्थान सीईटी की तैयारी के लिए आपको हर विषय को अच्छे से पढ़ना होगा । हमारी टीम द्वारा हर विषय के नोट्स को काफी अच्छे से तैयार किया गया है, जिससे  हर विषय में अच्छी पकड़ होगी और आप परीक्षा में भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस कर पाएंगे ।
  • हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए राजस्थान सीईटी के नोट्स से आप कम समय में बेहतर तैयारी को कर पाएंगे । हमारी टीम के द्वारा हर कांसेप्ट को कम शब्दों में समझाया गया है ।
  • टीम के द्वारा नोट्स को तैयार करते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि आपको हर टॉपिक उतना ही समझाया जाए जितना आप की परीक्षा के लिए आवश्यक है । इसलिए Notes से तैयारी करने में आपका समय भी काफी बच जाएगा ।
  • हमें उम्मीद है कि आप टीम से संपर्क करके जल्दी नोट्स मंगवाएंगे । चलिए अब जान लेते हैं कि किस प्रकार से आपको RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes प्राप्त करने हैं ।

RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes प्राप्त करने की प्रक्रिया ।

  • RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को काफी ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • Form में जो भी जानकारी पूछी गई है, वह ध्यान से भरनी है ।
  • Google Form को ध्यान से भरने के बाद Form को सबमिट करना है l इस प्रकार से आप RSMSSB CET 12th Level handwritten Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • Candidates हमारी टीम के हेल्पलाइन नंबर पर Call कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी नोट्स मिल सकते हैं ।
  • Team के हेल्पलाइन नंबर 9887809083,0141-4045784 पर कॉल करें और आज ही नोट्स से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करें ।

RPSC RAS Handwritten Notes For Prelims Exam

RPSC RAS Handwritten Notes For Prelims Exam, RPSC RAS Exam Complete Handwritten Notes PDF, Check Here RPSC RAS Pre Syllabus Wise Handwritten Notes, राजस्थान RAS परीक्षा के नए Syllabus के अनुसार हस्तलिखित नोट्स देखे |

जिस प्रकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है l इसी प्रकार Rajasthan Public Service Commission के द्वारा हर वर्ष RAS Recruitment की जाती है l जो भी उम्मीदवार RAS बनना चाहते हैं, उन्हें भी यूपीएससी की तरह 3 चरणों से होकर गुजरना होता है l

पहले चरण में RAS Pre Exam का आयोजन किया जाता है l जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाता है l मुख्य परीक्षा के बाद RAS Interview होता है और अंत में मेरिट के आधार पर RAS Recruitment के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाता है l

जो भी उम्मीदवार RAS बनना चाहते हैं, उनके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण है l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको RPSC RAS Handwritten Notes  संबंध में पूरी जानकारी देने वाले हैं l किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपके पास अच्छा स्टडी मैटेरियल होना आवश्यक है l

आपकी जरूरत को ध्यान में रखकर ही हमारी टीम के द्वारा Best RPSC RAS Handwritten Notes तैयार किए गए हैं ताकि आपको परीक्षा के दौरान किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े l  चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं, यह नोट्स आपके लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण है और How To Download RPSC RAS Handwritten Notes ।

RPSC RAS Handwritten Notes Sample Pdf Download

Rajasthan Public Service Commission के द्वारा आरएएस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है l आरएएस भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए हर उम्मीदवार को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझना होगा l

RPSC RAS Handwritten Notes For Pre & Mains Exam

RAS Exam में भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, राजस्थान का इतिहास ,भूगोल, कला संस्कृति, राज्य व्यवस्था ,राजस्थान की अर्थव्यवस्था व अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं l
RAS Recruitment Main Exam  में कुल 4 पेपर लिए जाते हैं l इनमें से एक भाषा का पेपर होता है और तीन पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं
जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा को पास करके चयन लेना चाहते हैं, उनकी इन विषय पर पकड़ होनी आवश्यक है l

हमारी टीम के द्वारा हर उम्मीदवार की जरूरत को ध्यान में रखकर ही इस प्रकार से RPSC RAS Handwritten Notes को डिजाइन किया गया है, ताकि हर स्टूडेंट को इन Notes से फायदा हो l

हम आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए हर विषय के नोट्स के कुछ सैंपल दे रहे हैं l इन RPSC RAS Handwritten Notes को आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि हमारी टीम के द्वारा किस प्रकार से आपके लिए Notes  तैयार किए गए हैं और कांसेप्ट को किस प्रकार से समझाया गया है l

Download RPSC RAS Pre Exam Handwritten Notes

Number of Parts Download Sample Notes PDF
भाग – 1 राजस्थान का इतिहास + कला एवं संस्कृति
भाग – 2 राजस्थान का भूगोल
भाग – 3राजस्थान की राजव्यवस्था + अर्थव्यवस्था
भाग – 4 भारत का इतिहास + राजव्यवस्था
भाग – 5भारत का भूगोल + अर्थव्यवस्था + विश्व भूगोल
भाग – 6विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
भाग – 7तार्किक विवेचन + मानसिक योग्यता (रीजनिंग + गणित)

RPSC RAS Handwritten Notes के फायदे

जो भी उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली RAS Recruitment  में चयन लेना चाहते हैं, उनके लिए हमारे नोट्स काफी लाभदायक है l
हमारी जिस टीम के द्वारा RPSC RAS Handwritten Notes तैयार किए गए हैं, वह टीम काफी अनुभवी है l हमारे नोट्स को पढ़कर पहले भी कई उम्मीदवारों ने RAS भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है l
जो उम्मीदवार सेल्फ स्टडी करना चाहते हैं, उनके लिए हमारे नोट्स काफी कारगर है l क्योंकि हमारी टीम के द्वारा इस प्रकार से हर Concept को समझाया गया है कि आप बिना किसी कोचिंग के भी RPSC RAS Handwritten Notes के द्वारा तैयारी कर सकते हैं ।

RAS Notes  तो आपको मार्केट में काफी सारे मिल जाएंगे, लेकिन हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स की बात कुछ अलग है l क्योंकि हमारी टीम द्वारा सिर्फ RAS भर्ती परीक्षा को टारगेट करके ही यह नोट्स बनाए गए हैं l

अन्य नोट्स आपको मार्केट में मिलेंगे, वह परीक्षा के  पैटर्न और सिलेबस के अनुरूप नहीं मिलेंगे l
चलिए अब जान लेते हैं कि किस प्रकार से आप को RPSC RAS Handwritten Notes प्राप्त करने हैं

RPSC RAS Handwritten Notes

  • RPSC RAS Handwritten Notes को प्राप्त करने के लिए हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को भरे l
  • Google Form में जो Information पूछी गई है, वह ध्यान से भरे ।
  • गूगल फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद Form को Submit करना है l इस प्रकार से आप RPSC RAS Handwritten Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारी टीम के Helpline Number पर भी Call कर सकते हैं l
  • Helpline Number 9887809083,0141-4045784 पर Call करके RPSC RAS Handwritten Notes को प्राप्त करे ।

SSC CHSL Exam Handwritten Notes-Download Sample Notes PDF

SSC CHSL Exam Handwritten Notes, SSC 10+2 Exam Topic Wise Handwritten Notes PDF, SSC CHSL Handwritten Notes Sample PDF Available,एसएससी 10+2 स्तर परीक्षा के लिए Syllabus के अनुसार सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स पढ़े |

Staff Selection Commission के द्वारा हर वर्ष विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला जाता है l वैसे तो एसएससी के द्वारा कई प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती है, लेकिन जो भी उम्मीदवार SSC CHSL Bharti की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है l

इस पोस्ट के माध्यम से हम उम्मीदवारों को SSC CHSL Handwritten Notes के संबंध में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं lदरअसल जो भी उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं, उन्हें परीक्षा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l

उम्मीदवार सिलेक्शन तो लेना चाहते हैं, लेकिन उनके पास SSC CHSL Notes नहीं होते हैं, जिस कारण वह चयन से दूर हो जाते हैं lयदि आप पहले अटेंप्ट में एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा को पास करके अपनी Dream Job पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े l

हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC CHSL Handwritten Notes आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलवाने में काफी मदद करेंगे lचलिए इस पोस्ट के माध्यम से यह जान लेते हैं कि SSC CHSL Handwritten Notes किस प्रकार से आपकी परीक्षा के लिए मददगार होंगे और किस प्रकार आप SSC CHSL Handwritten Notes Download कर सकते हैं ।

SSC CHSL Handwritten Notes Sample Pdf Download Here

जो भी उम्मीदवार SSC CHSL Exam की तैयारी कर रहे हैं और वह अपनी तैयारी करने के लिए नोट्स को पाना चाहते हैं, तो वह हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC CHSL Handwritten Notes की Sample PDF डाउनलोड करके नोट्स की क्वालिटी को चेक कर सकते हैं ।

यदि आप नोट्स की क्वालिटी से संतुष्ट है, तो आप टीम से संपर्क करके हैंड रिटन नोट्स को प्राप्त कर सकते हैं l एसएससी सीएचएसएल के तहत Lower Division Clerk, Data Entry Operator और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाती है l SSC CHSL Tier 1 Exam में General Intelligence & Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude और English Language & Comprehension विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l

SSC CHSL Exam Handwritten Notes

हमारी टीम के द्वारा सभी विषय की सैंपल नोट्स की पीडीएफ नीचे दी जा रही है, आप इन SSC CHSL Handwritten Notes Sample Pdf को दिए गए लिंक से डाउनलोड करके चेक करें l यदि आपको नोट्स पसंद आते हैं, तो टीम से कांटेक्ट करने के पश्चात नोट्स को प्राप्त करें l

Download SSC CHSl Handwritten Notes PDF

Number of PartsDownload Free Sample Notes PDF
भाग – 1अंग्रेजी 
भाग – 2सामान्य जागरूकता (G.K.) + करंट अफेयर्स 
भाग – 3 रीजनिंग + सामान्य विज्ञान
भाग – 4गणित   (संख्यात्मक अभियोग्यता) 

SSC CHSL Handwritten Notes के फायदे ।

SSC CHSL Bharti की तैयारी जो भी उम्मीदवार करना चाहते हैं, वह हमारे नोट्स से तैयारी कर सकता है l चलिए जानते हैं, हमारी Team द्वारा तैयार किए गए SSC CHSL Handwritten Notes किस प्रकार से आपके लिए मददगार होंगे ।

  • SSC CHSL Exam की Preparation करने वाले हर उम्मीदवार को ऐसे Notes से तैयारी करनी चाहिए, जो उनके सिलेबस के आधार पर बनाए गए हो l हमारी टीम के द्वारा एसएससी सीएचएसएल के सिलेबस के आधार पर ही Notes तैयार किए गए हैं l इसलिए यह नोट्स आपकी तैयारी को काफी बेहतर बना देंगे l
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा हर परीक्षा का पैटर्न तैयार किया गया है l यदि आप SSC CHSL Bharti Exam की तैयारी पैटर्न के आधार पर करेंगे, तो आप कम समय में अधिक तैयारी कर सकते हैं l
  • हमारी टीम द्वारा जो SSC CHSL Handwritten Notes तैयार किए गए हैं, वह उन्ही टॉपिक को इंक्लूड करके बनाए गए हैं, जो आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ।
  • यदि आप हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए हैंडरायटन नोट्स से तैयारी करेंगे, तो आप पहले अटेम्प्ट में ही परीक्षा को पास कर सकते हैं ।
  • हमारी टीम द्वारा जो SSC CHSL Handwritten Notes तैयार किए गए हैं, उनमें बिल्कुल सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है । आप यदि self-study भी करना चाहते हैं, तब भी यह नोट्स आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहेंगे ।
  • हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमने जो ऊपर हर विषय की सैंपल पीडीएफ दी है, वह आप डाउनलोड करके अवश्य पड़ेंगे । चलिए अब जान लेते हैं कि आप को किस प्रकार से हैंडरायटन नोट्स को लेने के लिए हमारी टीम से संपर्क करना होगा ।

SSC CHSL Handwritten Notes इस प्रकार से घर बैठे प्राप्त करें ।

  • जो भी उम्मीदवार SSC CHSL Handwritten Notes को प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमारी Team के द्वारा दिए गए Google Form को भरे l
  • Google Form में पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी । गूगल फॉर्म के माध्यम से भी आप नोट्स को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इसके अलावा आप हमारी टीम के हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके SSC CHSL Handwritten Notes प्राप्त कर सकते हैं ।
  • Team के Helpline Number 9887809083, 0141-4045784 है।

हम उम्मीद करते हैं, आपको नोट्स के सैंपल पसंद आए होंगे और आप हमारी टीम से कांटेक्ट करके नोट्स मंगवा कर अपनी तैयारी को बेहतरीन करेंगे ।