Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi, Today 29-12-2022 Daily Current Affairs, Candidates can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. अमेरिका व कनाडा में बर्फीला तूफान ‘बम चक्रवात’ को लेकर जारी किया रेड अलर्ट 

• बर्फीला तूफान ”बम चक्रवात Bomb Cyclone” को लेकर अमेरिका व कनाडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका के कई इलाकों में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। देश की ऊर्जा व्यवस्था चरमरा गई है। तूफान से ट्रांसमिशन लाइनों को क्षति हुई है। 20 लाख से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है। इसके अलावा 5200 अमेरिकी उड़ानों को रद्द किया गया है। इस के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है।

Daily Current Affairs 29 December 2022

2. भारत, बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह का करेगा नवीनीकरण 

• भारत और बांग्लादेश ने ढाका में मोंगला बंदरगाह को नया रूप प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मोंगला पोर्ट के नवीनीकरण की परियोजना, भारत की चार अरब पचास करोड अमरीकी डालर की रियायती ऋण श्रंखला के अंतर्गत शुरू की जा रही है। बांग्लादेश के नौवहन राज्य मंत्री खालिद महमूद चौधरी सांसद, मुख्य अतिथि और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और जहाजरानी मंत्रालय के सचिव मो. मुस्तफा कमाल विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

3. बेथ मीड चुनी गई बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर-2022

• बेथ मीड को 2022 के लिए बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है क्योंकि वह टूर्नामेंट की खिलाड़ी और यूरो 2022 में शीर्ष स्कोरर थीं। बेथ मीड ने वेम्बली में फाइनल में जर्मनी को हराकर इंग्लैंड की पहली बड़ी महिला फुटबॉल ट्रॉफी जीती। 27 वर्षीय ने 2022 के पुरस्कार के लिए बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के लिए बेन स्टोक्स और रोनी ओ’सुल्लीवन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।

4. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा असम राज्य में परिसीमन की शुरुआत

• ईसीआई ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 8ए के अनुसार असम राज्य में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की शुरुआत की। जनगणना 2001 के आंकड़े राज्य में एसी और पीसी के पुनर्समायोजन के उद्देश्य से उपयोग किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 1 जनवरी, 2023 से राज्य में परिसीमन की कवायद पूरी होने तक सतत चलेगी। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के उद्देश्य से आयोग अपने स्वयं के दिशानिर्देशों और कार्यप्रणाली को डिजाइन और अंतिम रूप देगा।

5. आईआईटी कानपुर द्वारा बनाया गया कृत्रिम हृदय

• आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञों ने एक कृत्रिम हृदय तैयार किया है, जो हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिये मददगार साबित होगा। कृत्रिम हृदय या आर्टिफिशियल हार्ट का जानवरों पर परीक्षण अगले साल शुरू होगा। इसके बाद हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) आसान होगा और गंभीर रोगियों में आर्टिफिशियल हार्ट ट्रांसप्लांट किये जा सकते हैं। आईआईटी कानपुर तथा देश भर के 10 वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक टीम ने दो साल में इस कृत्रिम हृदय को तैयार किया है।

6. तमिलनाडु द्वारा मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिये “मनानाला नल्लाथरवु मंद्रम योजना” की गई प्रारंभ  

• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिये मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने हेतु मनानाला नल्लाथरवु मंद्रम या मनम (MANAM) योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य मेडिकल छात्रों को आत्महत्या करने से रोकने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित रोगियों के सही उपचार के लिये उन्हें प्रशिक्षित करना है।

7. राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना और निकहत ज़रीन ने जीते स्वर्ण पदक 

• मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते हैं। फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया।रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही। मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कुल 302 मुक्केबाजों ने 12 भार वर्गों की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।

8. साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को प्रदान किया वर्ष 2022 का एकलव्य पुरस्कार 

• साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को 30 वाँ  एकलव्य पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हर साल युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। सिंह को 23 दिसंबर को IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किए गए। मर्क्यूरियल साइकिलिस्ट स्वाति ने राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक जीते हैं। उन्हें 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

9. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस किया गया लॉन्च

• सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस जारी किया। यह कदम इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा। भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर है। देश की इस उपलब्धि में इंश्योरेंस की अहम भूमिका होगी। श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस से तरलता और क्षमता दोनों की उपलब्धता निश्चित रूप से बढ़ जाएगी। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने इस महत्वपूर्ण उत्पाद को लॉन्च करके एक बड़ी पहल की है।

10. अनिल कुमार लाहौटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO किया गया नियुक्त 

• अनिल कुमार लाहौटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है। 24 दिसंबर को उनकी नियुक्ति का आदेश सचिवालय, भारत सरकार ने जारी किया है। अपॉइंटमेंट कमेटी की सेक्रेटरी दीप्ति उमाशंकर ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है। वह आगामी आदेश तक चेयरमैन और CEO के रूप में काम करेंगे। अभी तक वह इंडियन रेलवे बोर्ड की इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के मेंबर के रूप में कार्य कर रहे थे। 1 जनवरी से उन्हें चेयरमैन बनाया गया है।

Rajasthan Police Constable परीक्षा के Handwritten Notes-यहाँ से देखे नोट्स की सम्पूर्ण जानकारी |

Rajasthan Police Constable परीक्षा के Handwritten Notes, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए Topic Wise Notes डाउनलोड करे, यहाँ से देखे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के हस्तलिखित नोट्स की जानकारी,

राजस्थान के जो भी उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं, उनके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाली है l  आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानकारी देने वाले हैं कि Rajasthan Police Constable Exam को किन नोट्स से पढ़कर आप पहले ही प्रयास में पास कर सकते हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन लगभग हर साल सरकार के द्वारा जारी किया जाता है l

राजस्थान के लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पास कर पाते हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास सही रणनीति वा‌ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोट्स होते हैं l

यदि आप भी चाहते हैं कि पहले अटेम्प्ट में आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पास कर अंतिम रूप से चयन ले, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना l इस पोस्ट में हम आज आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए Rajasthan Police Constable Handwritten Notes के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं |

Rajasthan Police Constable Handwritten Notes Sample Pdf Download

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जो उम्मीदवार चयन लेना चाहते हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में तीन चरणों के आधार पर चयन किया जाता है l सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके पश्चात Physical Test लिया जाएगा और अंत में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया के पश्चात Merit के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है l

Rajasthan Police Constable Notes

 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 150 अंक की होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे l यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और परीक्षा में 1/4 Marks की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी l परीक्षा में General Knowledge, Science, Current affairs, Reasoning And Logical Ability, Basic Computer, Rajasthan History, Geography And Rajasthan Polity के अलावा अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

जो भी उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Recruitment Exam को पहले प्रयास में पास करना चाहता है, उसके लिए सभी विषय को अच्छे से तैयार करना जरूरी है  l हमारी टीम के द्वारा उम्मीदवारों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Subject Wise Rajasthan Police Constable Handwritten Notes तैयार किए गए हैं l

यदि आप इन नोट्स से तैयारी करेंगे, तो निश्चित ही आपको सफलता अवश्य मिलेगी l आपने देखा होगा कई बार मार्केट से नोट्स खरीदने के पश्चात उम्मीदवारों को पछतावा होता है, क्योंकि जैसे नोट्स उनको चाहिए वैसे नहीं मिल पाते हैं l

हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए Rajasthan Police Constable Handwritten Notes की खास बात नहीं है कि आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलेबस और Exam Pattern के आधार पर ही नोट्स दिए जाएंगे ताकि आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को पास कर के अपने सपने को पूरा करें l

यदि आप हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan Police Constable Handwritten Notes को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले नीचे दिए गए नोट्स की Sample Pdf Download कर सकते हैं l

Sample Pdf के माध्यम से आपको जानकारी हो जाएगी कि हमारी टीम द्वारा किस प्रकार से Notes तैयार किए गए हैं और किस प्रकार से यह नोट्स आपके लिए बेहतर होंगे l

Download Rajasthan Police Constable Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes
भाग – 1कंप्यूटर + सामान्य विज्ञान + तर्क शक्ति
भाग – 2इतिहास + संस्कृति + भूगोल + राजव्यवस्था (भारत)
भाग – 3इतिहास + संस्कृति + भूगोल + राजव्यवस्था +  महिला एवं बाल अपराध +  विविध

Rajasthan Police Constable Handwritten Notes के फायदे ।

जो भी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है, वह हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan Police Constable Handwritten Notes को प्राप्त करने के पश्चात अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं ।
टीम द्वारा तैयार किए गए Written Exam के नोट्स का फायदा यह है कि आपको सिलेबस के आधार पर सभी Notes  मिल जाएंगे, जिससे आपका सिलेबस भी कवर हो जाएगा और कोई ऐसा टॉपिक नहीं छूटेगा जिससे परीक्षा में Questions आने के चांसेस हैं ‌।
हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan Police Constable Handwritten Notes से आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाएंगे l आपको सभी Concept इस प्रकार से समझाएं गए हैं ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाए ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे नोट्स रिवीजन के समय में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे l क्योंकि हमारी टीम द्वारा Rajasthan Police Constable Handwritten Notes को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है ताकि परीक्षा के समय जल्दी-जल्दी Notes से रिवीजन की जा सके l

यदि आप किसी अन्य Notes से परीक्षा के समय Revisions करेंगे, तो नोट्स से रिवीजन नहीं हो पाती है ।
उम्मीद करते हैं कि आप को Rajasthan Police Constable Handwritten Notes कि Sample Pdf जो हमने ऊपर दी है, वह पसंद आएगी और आप  हमारी टीम से संपर्क करके नोट्स मंगवाएंगे । चलिए अब नोट्स प्राप्त की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Rajasthan Police Constable Handwritten Notes इस प्रकार से प्राप्त करें ।

  • जो भी उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Handwritten Notes प्राप्त करना चाहते हैं, वह सरल प्रक्रिया के द्वारा नोट्स को प्राप्त कर सकते हैं ।
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हमारी Team द्वारा दिए गए Google Form को ध्यान से भरना होगा ।
  • Rajasthan Police Constable Handwritten Notes के संबंध में Information प्राप्त करने के पश्चात नोट्स प्राप्त कर सकते हैं ‌।
  • गूगल फॉर्म प्राप्त होने के पश्चात हमारी टीम के द्वारा आपसे Contact कर लिया जाएगा और Rajasthan Police Constable Handwritten Notes के संबंध में जानकारी बता दी जाएगी ।
  • इसके अलावा उम्मीदवार हमारी टीम के Helpline Number के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं । 9887809083, 0141-4045784 पर Call करके Rajasthan Police Constable Handwritten Notes के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नोट्स को प्राप्त कर सकते हैं ‌।

Today 28 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam

Today 28 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 28-12-2022, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 28-12-2022

1. RBI पहली बार रूस और श्रीलंका के साथ भारतीय रुपये में व्यापार प्रारंभ करेगा  

• भारत के केंद्रीय बैंक RBI ने इंडियन रुपी ट्रेड सेटलमेंट मैकेनिज्म के माध्यम से श्रीलंका के साथ व्यापार के लिए बैंकों को 05 विशेष रुपया व्यापार खाते खोलने की मंजूरी दी है, जिन्हें वोस्त्रो खाते (Vostro) कहा जाता है। आरबीआई ने बैंकों को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए 12 Vostro खाते खोलने की मंजूरी दी है। ये दोनों ऐसा करने वाले पहले देश होंगे।

2. स्पेन द्वारा पारित किया गया नया ट्रांसजेंडर कानून 

• स्पेन के संसद के निचले सदन ने एक कानून पारित किया जो 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को बिना किसी चिकित्सीय पर्यवेक्षण के कानूनी रूप से पंजीकृत लिंग बदलने की अनुमति देता है। इस कानून के तहत 16 वर्ष से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को कानूनी लिंग बदलने की अनुमति देने के लिए कानून ने रूपांतरण उपचारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया, एलजीबीटी लोगों पर हमलों के लिए जुर्माना और दंड स्थापित किया, और उस प्रतिबंध को पलट दिया जो समलैंगिक जोड़ों को माता-पिता दोनों के नाम पर अपने बच्चों को पंजीकृत करने से रोकता था।

3. 25 दिसंबर को मनाया गया सुशासन दिवस 

• पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही को बढ़ाने हेतु एवं लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिये वर्ष 2014 में सुशासन दिवस की शुरुआत की गई थी।

4. अनुष्का शर्मा बनी प्यूमा इंडिया की ब्रांड एंबेसडर 

• कैजुअल और एथलेटिक फुटवियर के निर्माता और डिजाइनर, प्यूमा ने बॉलीवुड अभिनेता और उद्यमी अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एसोसिएशन का उद्देश्य “महिला उपभोक्ता खंड के प्रति प्यूमा की मजबूत प्रतिबद्धता को तेज करना” है। अभिनेता पूरे वर्ष असंख्य गतिविधियों और ब्रांड अभियानों के माध्यम से चुनिंदा संग्रह सहित ब्रांड के जूते, परिधान और सहायक उपकरण का प्रचार करेगा।

5. पहला अंतरराष्ट्रीय तटीय महोत्सव-2022 पहली बार केरल की मेजबानी में हुआ प्रारंभ  

• समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का जश्न मनाने और केरल के कासरगोड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, जिसे सात भाषाओं की भूमि के रूप में जाना जाता है, 10 दिवसीय बेकल इंटरनेशनल बीच फेस्टिवल का पहला संस्करण 24 दिसंबर 2022 से आयोजित किया जा रहा हैं। महोत्सव का उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन करेंगे।यह आयोजन पर्यटन विभाग और बेकल रिसॉर्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, कुदुम्बश्री और स्थानीय स्वशासन निकायों द्वारा आयोजित किया जाता है।

6. IMA और TNOI को मिला इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 

• इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार, 2022 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और ट्रेंड नर्सेज ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (TNOI) को दिया जाएगा। इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार की जूरी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सीजेआई श्री टी.एस. ठाकुर ने की। इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अनाउंसमेंट किया गया है।इन चिकित्साकर्मियों को 2020 और 2021 में कोविड महामारी के दौरान लाखों लोगों की सेवा करने वाले सम्मानित किया जाएगा।

7. पीयूष गोयल द्वारा लॉन्च किया गया “Right To Repair” पोर्टल  

• राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कंज़्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के एक नए पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसका नाम “Right To Repair” है। इससे देश के ग्राहकों को अपने प्रॉडक्ट्स को रिपेयर करने में मदद मिलेगी और कंपनियों पर निर्भर भी नहीं होगा पड़ेगा।इस पोर्टल के जरिए ग्राहकों को सभी कंपनियों के प्रॉडक्ट्स की जानकारी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं इनके मरम्मत, रेट और उपलब्धता की जानकारी भी यहाँ मिलेगी।

8. 10वां पूर्वोत्तर समारोह नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ शुरू 

• 10वां पूर्वोत्तर समारोह 25 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ। असम और नगालैंड के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने इस समारोह का उद्घाटन किया। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में असम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। 

• नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का आयोजन वर्ष 2013 से किया जा रहा है। इस समारोह का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के वैविध्यपूर्ण जीवन, संस्कृति और परांपरा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण ने अपने मंत्रालय से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्धाटन किया।

9. NHPC लिमिटेड को मिला भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी का अवॉर्ड  

• भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड को ’15वां इनर्टिया अवार्ड्स 2022′ में ‘भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी – जलविद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र’ के विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है। यू.एस. साही, कार्यकारी निदेशक, एनएचपीसी ने 22 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में एनएचपीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।

10. सित्विनी राबुका होंगे फिजी के नए प्रधानमंत्री  

• सित्विनी राबुका फिजी के नए प्रधानमंत्री होंगे । 24 दिसंबर 2022 को फिजी के संसद में हुए एक मतदान में उन्हें राजनितिक दलों के एक गठबंधनके सहयोग से संसद में बहुमत प्राप्त किया। उनकी विजय के साथ ही  पूर्व प्रधान मंत्री फ्रैंक बैनिमारामा  के 16 वर्षों  से  सत्ता में बने रहने का भी अंत हों गया ।

• फिजी की 55 सदस्यीय संसद में सित्विनी राबुका ने बैनिमारामा के 27 वोटों के मुकाबले 28 वोट हासिल किए। राबुका अब अपने पीपुल्स एलायंस, बिमन प्रसाद के नेतृत्व वाली नेशनल फेडरेशन पार्टी और विलीमे गावोका के नेतृत्व वाली सोदेल्पा पार्टी के साथ मिलकर तीन-पार्टी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे ।

RPSC EO/RO Handwritten Notes-यहाँ से डाउनलोड करे सैंपल नोटस |

RPSC EO/RO Handwritten Notes, RPSC EO/RO परीक्षा के लिए हस्तलिखित नोट्स डाउनलोड करे, राजस्थान EO/RO भर्ती परीक्षा के New Syllabus के अनुसार handwritten नोट्स पढ़े, RPSC EO/RO एग्जाम के सम्पूर्ण नोट्स डाउनलोड करे |

RPSC EO RO Recruitment 2022 के विभिन्न पदों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हमारी टीम के द्वारा आपकी सुविधा के लिए बेहतरीन Notes तैयार किए गए हैं ताकि आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर सकें।

हमारी टीम के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा काफी सरल भाषा में RPSC EO RO Handwritten Notes तैयार किए हैं। अगर आप इन नोट्स को प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से Handwritten Notes को प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं और यह भी जानेंगे कि हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स आप को किस प्रकार सफलता दिलाने के लिए लाभदायक होंगे ।

RPSC EO RO Handwritten Notes Sample PDF Download

जो भी उम्मीदवार RPSC EO RO Vacancy 2022 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण है। जैसा कि आपको पता ही है, कि हमारी टीम के द्वारा आपकी Exam Pattern के अनुरूप राजस्थान का इतिहास एवं कला संस्कृति, राजस्थान का भूगोल, भारत का संविधान, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम इत्यादि से संबंधित काफी अच्छी Quality के नोट्स तैयार किए गए हैं।

RPSC EO/RO Handwritten Notes

अगर आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए नोट्स की क्वालिटी को देखना है, तो आप Sample PDF को प्राप्त कर सकते हैं, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है। इन Sample Notes को देखकर आपको नोट्स की क्वालिटी का अंदाजा हो जाएगा।

PartsSample PDF
Part -1राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
Part -2राजस्थान का भूगोल, भारत का संविधान
Part -3राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009, 1974, योजनाएं, राजव्यवस्था

RPSC EO RO Handwritten Notes

  •  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Revenue Officer (RO) Grade ll तथा Executive Officer Grade 4 के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा नहीं जून 2023 में कराई जाएगी। जिसकी अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अच्छे Notes की आवश्यकता होगी। इसीलिए हमारी टीम के द्वारा इस परीक्षा को फोकस किया गया है। ताकि आपको अच्छा Quality Content दिया जा सके।
  • हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए RPSC EO RO Handwritten Notes उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने अपनी तैयारी की अभी शुरुआत की है। क्योंकि नए प्रतियोगियों के लिए तैयारी करना आसान नहीं होता है।
  • ऐसे प्रतियोगी उम्मीदवारों को पिछले सालों के प्रश्नों तथा Exam Pattern के आधार पर नोट्स बनाने की आदत नहीं होती है। इसलिए उनकी सहायता के लिए हमारी टीम के द्वारा काफ़ी Research करके बनाए गए हैं। जिनको पढ़कर आप पहले ही प्रयास में RPSC EO RO Examination 2022 को पास कर पाएंगे।
  •  आपने अक्सर देखा होगा, कि काफी लोग किताबों को पढ़कर नोट्स बनाते हैं, नोट्स बनाने का यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं होता है। नोट्स का मतलब किसी टॉपिक की आसान भाषा में समझ होती है।
  • इसी वजह से Handwritten Notes काफी महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी टीम के द्वारा इस परीक्षा की उपयोगिता को समझते हुए, काफी अच्छी क्वालिटी के नोट्स तैयार किए गए है। जो आपको RPSC EO RO Examination मे निश्चित तौर पर सफलता दे सकते हैं।
  • हमारे नोट्स की सबसे बड़ी विशेषता To The Point चीजों को लिखा गया है। इस वजह से आपका काफी समय बच जाएगा। क्योंकि नोट्स बनाने में क्या पढ़ना है से ज्यादा क्या छोड़ना है महत्वपूर्ण होता है।
  • इसलिए आपको काफी अच्छे Notes हमारी टीम द्वारा दिए जा रहे हैं। जिन को पढ़कर आप परीक्षा के अनुरूप अपनी तैयारी कर सकते हैं।
  •  हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए RPSC EO RO Handwritten Notes मे आपको टॉपिक की समझ काफी अच्छी हो जाती है। क्योंकि आपको हर टॉपिक आसान भाषा में समझाया गया है, जिससे आपकी Topic पर पकड़ हो जाती है। टॉपिक पर अच्छी पकड़ होने से आप प्रश्नों को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।
  • किसी भी नोट्स के लिए सबसे जरूरी होता है, उसका रिवीजन बार-बार किया जा सके। इसलिए ऐसा नोट्स बनाना Important होता है।
  • हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए नोट्स से आप आसानी से बार-बार Revision कर सकते हैं। जिससे आप आसानी से चीजों को याद कर पाएंगे। यकीन मानिए हमारे नोट्स को पढ़कर कई सारे स्टूडेंट सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाए है।
  • RPSC EO RO Examination की तैयारी के लिए नोट्स प्राप्त करने हेतु आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। नोट्स कैसे हैं, इस बात का अंदाजा आपको हमारे Sample Notes से हो जाएगा। जिसके बाद आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो घर बैठे ही आप को RPSC EO RO Handwritten Notes उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

·       

RPSC EO RO Handwritten Notes इस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं ।

  • RPSC EO-RO Handwritten Notes को प्राप्त करने के लिए हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को भरे l
  • Google Form में जो भी जानकारी पूछी गई, ध्यान से भरनी है ।
  • गूगल फॉर्म को भरने के बाद Form को सबमिट करना है l इस प्रकार से आप Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • RPSC EO-RO Handwritten Notes प्राप्त करने के लिए आप टीम के Helpline Number पर Call कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी Notes मिल सकते हैं ।
  • Team के Number 9887809083,0141-4045784 पर Call करके RPSC EO-RO Handwritten Notes को प्राप्त करे ।

Daily Current Affairs 27 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 27 December 2022 In Hindi, Today 27-12-2022 Daily Current Affairs, candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 27-12-2022

1. पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ बने नेपाल के नये प्रधानमंत्री

• 25 दिसंबर 2022 को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नेपाल की सियासत में रविवार को नाटकीय मोड़ आ गया। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन को उस वक्त पर करारा झटका लगा, जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने पुष्प कमल दहल को अपना समर्थन दिया।

2. भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी गोवा में 

• गोवा में 27 फरवरी से 5 मार्च तक गोवा विश्वविद्यालय परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्टुपा एनालिटिक्स, एक स्वदेशी स्पोर्ट्स एनालिटिक्स फर्म, गोवा सरकार के सक्रिय समर्थन के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। डब्ल्यूटीटी सीरीज़ इवेंट्स की आधिकारिक पेशेवर टेबल टेनिस सीरीज़ है, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साल भर विभिन्न श्रेणी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे का सामना करते हैं।

Daily Current Affairs 27 December 2022

3. 25 दिसंबर से लद्दाख में प्रारंभ हुआ लद्दाखी नववर्ष ‘लोसर महोत्सव’

• लद्दाखी नववर्ष ‘लोसर महोत्सव’ के इस अवसर पर लद्दाख में प्रसिद्ध सामाजिक-धार्मिक त्योहार लोसर मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष 25 दिसंबर से 15 दिन तक आयोजित होने वाले इस लद्दाखी नववर्ष “लोसर महोत्सव” के दौरान प्रेयर लैंप जलाए जाते हैं और भवनों, घरों, पूजास्थलों, स्तूपों तथा कारोबारी स्थानों की सजावट से मानो पूरा लद्दाख जगमगा उठता है। इस अवसर पर अतिथियों को खुरा और काबसे परोसे जाते हैं। लोसर त्यौहार लद्दाख जा रहे पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होता है।

4. पी वी सिंधू फोर्ब्स की सूची में सबसे अधिक फीस लेने वाली दुनिया की 25 शीर्ष महिला खिलाड़ियों में हुई शामिल 

• भारत की बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाडियों की फोर्ब्स की वार्षिक सूची में शामिल शीर्ष 25 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु सूची में 12वें स्थान पर हैं एवं इस साल की कमाई 7.1 मिलियन डॉलर यानी 58.6 करोड़ रुपये है। इन्होंने ऑन फील्ड 82 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि ऑफ फील्ड से 57.8 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।

5. वर्ष 2021-22 के लिए 3 व्यक्तियों को प्रदान किया गया रबींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार

• वर्ष 2021-22 के लिए सुदीप सेन, शोभना कुमार और संजॉय के रॉय को कला-साहित्य और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए रबींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार और सामाजिक योगदान के लिए टैगोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। सुदीप सेन ने कविता, गद्य, रचनात्मक नॉन-फिक्शन और फोटोग्राफी के संग्रह ‘एंथ्रोपोसिन: क्लाइमेट चेंज, कॉन्टैगियन, कंसोलेशन’ में अपने उल्लेखनीय काम के लिए यह पुरस्कार जीता।

6. आज नई दिल्ली में मनाया जा रहा पहला ‘वीर बाल दिवस’

• प्रधानमंत्री 26 दिसंबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री करीब तीन सौ बाल कीर्तनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले ‘शब्द कीर्तन’ में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग तीन हजार बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

7. पूर्व जज हेमंत गुप्ता चुने गए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के अध्यक्ष

• केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता को नई दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (NDIAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह सुप्रीम कोर्ट में चार साल के कार्यकाल के बाद 16 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामले में फैसले सहित कई अहम फैसले दिए।

8. 24 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

• देश में उपभोक्ताओं के महत्त्व, उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को “राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” मनाया जाता है। इसी दिन भारत का पहला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था। भारत की एक बड़ी आबादी अशिक्षित है, जो अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ है, लेकिन उपभोक्ता अधिकारों के मामले में शिक्षित लोग भी अपने अधिकारों के प्रति उदासीन नज़र आते हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये प्रतिवर्ष इस दिवस का आयोजन किया जाता है।

9. नगालैंड के सेथरिचम संगतम को मिला पहला रोहिणी नैय्यर पुरस्कार-2022 

• नगालैंड के सेथरिचम संगतम को पहला रोहिणी नैय्यर पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने संगतम को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई है।उन्होंने ग्रामीण आजीविका सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और बदलाव एवं शिक्षा के लिए ‘बेटर लाइफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की एवं ग्रामीणों को फलों और बागवानी के प्रति जागरूक किया। वर्तमान में बागवानी से यहाँ के ग्रामीण जमकर कमाई कर रहे हैं।

10. कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की हुई शुरू

• आतकश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से तापमान जमाव बिंदु से लगातार नीचे दर्ज किया जा रहा है। अधिकतम जगहों पर पारा औसतन माइनस छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जिसकी वजह से पूरी घाटी में कडाके की ठंड जारी है। 21 दिसम्बर से 40 दिनों तक चलने वाली चिल्लई कलां की शुरूआत में कश्मीर घाटी के सभी भागों में कडाके की ठंड का कहर जारी है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण डल झील के विभिन्न भागों में बर्फ जम गई।

Today 26-12-2022 Daily Current Affairs

Today 26-12-2022 Daily Current Affairs, Latest & Daily Current Affairs 26 December 2022, Candidattes can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 26 December 2022

1. गगनयान के तीन अभियानों में “H1 अभियान” मानवसहित मिशन होगा  

• देश का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियान, गगनयान का शुभारंभ 2024 की चौथी तिमाही में करने का लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के महत्व को देखते हुए, उड़ान की अलग-अलग परिस्थितियों के लिए क्रु स्केप सिस्टम और पैराशूट आधारित डिसेलेरेशन सिस्टम के प्रदर्शन के लिए अंतिम मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियान ‘एच1 अभियान’ के पहले दो मानव रहित उड़ानें भेजी जाएंगी।

Today 26-12-2022 Daily Current Affairs

2. मणिपुर में उन्नत इनर लाइन परमिट प्रणाली पोर्टल शुरू

• मणिपुर में मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने 23 दिसंबर 2022 को एक उन्नत इनर लाइन परमिट प्रणाली पोर्टल शुरू किया। राज्य के मूल निवासियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए और राज्य के बाहर से आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए यह पोर्टल शुरू किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परमिट में एक बार कोड लगाया गया है, जिसके जरिए परमिट धारक की पहचान की जा सकती है। इस प्रणाली के माध्यम से परमिट के मामले में धोखाधड़ी भी रोकी जा सकती है। 11 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद मणिपुर देश का चौथा ऐसा राज्य बना जहाँ ILP प्रणाली लागू की गई।

3. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, होगी स्टार्टअप

• 20 एंगेजमेंट ग्रुप की स्थापना भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान देश के 56 शहरों में 215 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की स्थापना की जाएगी। भारत हमेशा से ही स्टार्टअप का समर्थक रहा है और सरकार विभिन्न योजनाओं क माध्यम से स्टार्टअप को प्रोत्साहित करती रही है। इसी के मद्देनजर ये शुरुआत की जा रही है।

4. भारत और जापान के मध्य पहली बार होगा “वीर गार्जियन” हवाई युद्धाभ्यास 

• जापान जनवरी 2023 में पहली बार भारत के साथ जॉइंट एयर कॉम्बैट एक्सर्साइज करने जा रहा है। ‘वीर गार्जियन’ नाम से यह संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास जापान के ह्याकुरी और इरूमा एयर बेस पर 16 जनवरी से 26 जनवरी तक होना है। इसमें भारत की तरह से सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट, बीच हवा में ईंधन भरने वाले IL-78, स्ट्रैटजिक लिफ्ट एयरक्राफ्ट सी-17 ग्लोबमास्टर-3 के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स के 150 लड़ाके हिस्सा लेंगे। वहीं, जापान की तरफ से इस एक्सर्साइज में एफ-2 और एफ-15 फाइटर जेट हिस्सा लेंगे।

5. नई दिल्ली में अनूठे संगीत कार्यक्रम- डांस टू डीकार्बोनाइज का किया गया आयोजन

• पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 23 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में अपनी तरह के एक अनूठे संगीत कार्यक्रम- डांस टू डीकार्बोनाइज का आयोजन कर रहा है। मंत्रालय ने बताया कि नृत्य से उत्पन्न अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में किया जाएगा। इसे फरवरी 2023 के महीने में बैंगलोर में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह के अग्रिम कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

6. असम सरकार द्वारा लॉन्च की गई ओरुनोदोई.2 योजना 

• असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की प्रमुख योजना ‘ओरुनोदोई’ का दूसरा संस्करण लॉन्च किया। सामाजिक क्षेत्र की इस योजना के प्रथम चरण में लगभग 17 लाख महिलाओं को प्रत्येक माह की 10 तारीख को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) पद्धति के माध्यम से 1,250 रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। दूसरे संस्करण में 10.5 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ने के साथ, इस योजना से कुल 27.5  लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

7. यूआईडीएआई मुख्यालय भवन को मिला शीर्ष ग्रीन बिल्डिंग पुरस्कार

• नई दिल्ली स्थित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) मुख्यालय ने प्रतिष्ठित जीआरआईएचए अनुकरणीय प्रदर्शन पुरस्कार 2022 जीता है। यह राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष ग्रीन बिल्डिंग पुरस्कार है।

• जीआरआईएचए (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटिग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट) भारत में ग्रीन बिल्डिंग के लिए राष्ट्रीय रेटिंग प्रणाली है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण मुख्यालय को वर्तमान उच्चतम रेटेड बिल्डिंग श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है।

8. 23 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस

• भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर को हुआ था। चौधरी चरण सिंह को किसानों के सबसे बड़े मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है। साल 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाने का फैसला किया था।

• इस अवसर पर देशभर के किसानों के योगदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल यह खास दिन मनाया जाता है।

9. सैम कर्रन बने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी 

• इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन-2023 में इतिहास रच दिया।  वह इस लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।  उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।  आईपीएल इतिहास में इतनी धनराशि अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली थी। खास बात यह है कि पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले पंजाब किेंग्स ने आईपीएल 2019 में सैम कर्रन  को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

10. तमिलनाडु में आयोजित होगा इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल का 8 वां संस्करण 

• 13 जनवरी, 2023 को पोलाची में शुरू होने वाले तीन दिवसीय तमिलनाडु इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल (TNIBF) के आठवें संस्करण के लिए विभिन्न देशों के गर्म हवा के गुब्बारे तमिलनाडु की ओर बढ़ रहे हैं।”इस साल के आयोजन के लिए, गर्म हवा के गुब्बारे ब्राजील, कनाडा, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, फ्रांस, थाईलैंड, वियतनाम और यूनाइटेड किंगडम से आएंगे। इस बार लगभग दस गुब्बारे आ रहे हैं,” टीएनआईबीएफ के संस्थापक और ग्लोबल मीडिया बॉक्स के निदेशक बेनेडिक्ट सैवियो ने कहा।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes-यहाँ से देखे रीट मुख्य परीक्षा के नोट्स |

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes, रीट मुख्य परीक्षा लेवल-2 के लिए सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स, हमारी टीम Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 के लिए Syllabus के अनुसार Notes उपलब्ध करवा रही है, Download REET mains Level-2 Notes PDF



राजस्थान सरकार के द्वारा खाली पदों के अनुसार समय-समय पर शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है l जो भी उम्मीदवार राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती level-2 की तैयारी करना चाहते हैं, उनके पास बेहतरीन नोट्स होने चाहिए । तभी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Level 2 की मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे ।

जो भी उम्मीदवार राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक लेवल 2 बनना चाहते है, वह हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स के माध्यम से अपनी तैयारी कर सकते है l यदि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी की शुरुआत में ही अच्छे नोट्स से तैयारी को शुरू करते हैं, तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है ।

उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains तैयार किए गए हैं । जो भी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Mains को पास करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए Notes से तैयारी करें l उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी l

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Best Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains के बारे में जानकारी देंगे l यह भी बताएंगे किस प्रकार आप इन नोट्स को प्राप्त कर सकते हैं ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains Pdf

जो भी उम्मीदवार राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2 के लिए अच्छे नोट्स प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट वा संस्थान से नोट्स प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains प्राप्त करने से पहले उम्मीदवारों को यह जरूर देखना चाहिए की नोट्स किस प्रकार के हैं, और नोट्स की क्वालिटी क्या है ।

कई बार उम्मीदवार तैयारी करने के लिए नोट्स तो खरीद लेते हैं, लेकिन नोट्स उनके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुरूप नहीं होते हैं, जिससे उम्मीदवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 के आधार पर नोट्स तैयार किए गए हैं ।

आपको नोट्स लेते समय कोई परेशानी ना हो, इसके लिए हमारी टीम के द्वारा नीचे Sample Notes Pdf दी जा रही है l आप दिए गए लिंक से हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains की Sample Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स की क्वालिटी क्या है l

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes

नोट्स पढ़ने से ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains से बेहतर आपको मार्केट में कोई नोट्स नहीं मिलेंगे l

Download REET Mains Handwritten Notes PDF

Number of partsDownload Sample Notes PDF
आवश्यक विषय
भाग – 1 राजस्थान का भूगोल + इतिहास + संस्कृति + भाषा    
भाग – 2राजस्थान का सामान्य ज्ञान + शैक्षिक परिदृश्य
इन में से कोई एक  विषय      
भाग – 3 (a)सामान्य हिंदी + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 3 (b) ENGLISH + TEACHING METHODS       
भाग – 3 (c)संस्कृतम्  + शिक्षण विधयः
भाग – 4 (a)गणित एवं विज्ञान + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 4 (b)सामाजिक अध्ययन + शिक्षण विधियाँ
 आवश्यक  विषय         
भाग – 5शैक्षणिक मनोविज्ञान + सूचना तकनीकी 

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains के फायदे

राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती लेवल 2 की परीक्षा में उम्मीदवारों से राजस्थान भूगोल, राजस्थान इतिहास, राजस्थान अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, शिक्षा मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी और संबंधित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l

प्रत्येक विषय के नोट्स उम्मीदवार को अलग ही बनाने होंगे l नोट्स बनाने में काफी समय लगेगा, इसीलिए हमारी टीम द्वारा आपके लिए प्रत्येक विषय के अनुसार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains तैयार किए गए हैं l

इन नोट्स से आपको यह फायदा होगा कि अलग से आपको किसी प्रकार के नोट्स नहीं बनाने होंगे, जिससे आप बिना किसी टेंशन के तैयारी पर ध्यान दे सकेंगे ।
हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains से आपको यह आइडिया मिल जाएगा कि किस टॉपिक को आपको कितना Cover करना है ।

अक्सर उम्मीदवार यह नहीं समझ पाते कि उन्हें किस Topic को कितना पढ़ना है l हमारी टीम के द्वारा उम्मीदवारों की समस्या के समाधान के लिए इस प्रकार से नोट्स बनाए गए हैं, जो सिर्फ आपकी परीक्षा  को Target करें ताकि आप का समय और मेहनत बेकार ना जाए l
हमारी टीम द्वारा जो Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains तैयार किए गए हैं, परीक्षा से पहले यदि बार-बार आप उनकी Revision करेंगे, तो आपको परीक्षा में काफी अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं l
हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains का फायदा यह है कि आपको अलग से कुछ भी पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी l हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए  नोट्स में ही आपको सब कुछ मिल जाएगा ।
जो उम्मीदवार हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स को प्राप्त करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर नोट्स प्राप्त कर सकते है l

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains प्राप्त करने की प्रक्रिया ।

  • जो भी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains को प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को भरे l
  • Google Form में जो भी Information पूछी गई है, वह ध्यान से भरनी है ।
  • Google Form को ध्यान से भरने के बाद Form को Submit कर देना है l इस प्रकार से आप Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Handwritten Notes REET Mains प्राप्त करने के लिए आप हमारी टीम के Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी Notes मिल सकते हैं ।
  • Team के हेल्पलाइन नंबर 9887809083, 0141-4045784 पर Call करके Handwritten Notes को प्राप्त करे ।
  • जो भी उम्मीदवार राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2 की तैयारी से संबंधित कुछ भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है, वह Team से कांटेक्ट कर सकता है l हमारी टीम के द्वारा नोट्स के संबंध में संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी और आपका मार्गदर्शन किया जाएगा ।

Today 24 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam

Today 24 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 24-12-2022, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 24-12-2022

1. यूएनएससी ने पहली बार म्यांमार में हिंसा समाप्त करने का प्रस्ताव किया पारित 

• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने म्यांमार में हिंसा समाप्त करने और अपदस्थ नेता आंग सान सू की सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने संबंधी एक प्रस्ताव पहली बार पारित किया है। 77 वर्षीया सुश्री सू की पिछले दो वर्षों से सेना द्वारा उनकी सरकार को गिराए जाने के बाद से हिरासत में हैं। परिषद् में हुए मतदान में चीन, रूस और भारत अनुपस्थित रहे जबकि 12 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया। प्रस्ताव में सभी पक्षों को मानवाधिकारों, मौलिक स्वतंत्रता और कानून के शासन का सम्मान करने के लिए कहा गया है।

2. मध्य प्रदेश में भारत के पहले और विश्व के दूसरे इन्फैन्ट्री संग्रहालय का किया गया उद्घाटन 

• भारत के पहले और विश्व के दूसरे इन्फैन्ट्री   संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर जिले, मध्य प्रदेश (एमपी) में किया गया। इसे इन्फैंट्री रिसर्च सेंटर और म्यूजियम का नाम दिया गया है। इसका उद्घाटन 16 दिसंबर 2022 को, इन्फैंट्री स्कूल की स्थापना के 75 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर और विजय दिवस मनाने के लिए किया गया था। संग्रहालय को 17 दिसंबर 2022 को जनता के लिए खोल दिया गया था।

Today 24 December 2022 Daily Current Affairs

3. भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड “कल्याणी फेरेस्टा” किया गया लॉन्च

• केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड “कल्याणी फेरेस्टा” को लॉन्च किया है। कंपनी ने पुणे स्थित स्टील कंपनी कल्याणी समूह द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करके इस तरह के पहले स्टील का निर्माण किया है। इससे पर्यावरण में शून्य कार्बन पदचिह्न छोड़े गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्पात उद्योग CO2 उत्सर्जन का 7 प्रतिशत उत्पादन करता है, इसमें भारतीय इस्पात उद्योग का 12 प्रतिशत हिस्सा है।

4. भारत बना विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक

• भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक बना गया है। इसके संकेत चीनी के निर्यात में हुई जबरदस्त वृद्धि से मिलते हैं।  इस संबंध में 22 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक बन गया है। उन्होंने कहा कि 2017-18 में कुल निर्यात 6.8 लाख मीट्रिक टन था जो 2021-22 में 110 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया।

5. तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में भारत की शालिनी कुमारी को मिला प्रथम पुरस्कार 

• भारत की सुश्री शालिनी कुमारी को तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में ग्रासरूट इनोवेशन कम्पटीशन में उनके नवाचार “मॉडिफाइड वॉकर विद एडजस्टेबल लेग्स” के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) के साथ साझेदारी में तीन दिवसीय आसियान ग्रासरूट इनोवेशन फोरम का आयोजन 19-21 दिसंबर 82022 को नोम पेन्ह, कंबोडिया में हुआ। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान 9 देशों की लगभग 100 तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

6. 22 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 26 फरवरी 2012 से प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाना प्रारंभ किया गया। यह दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वर्ष 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में भी मनाया गया था। वर्ष 2022 देश भर में रामानुजन की 133 वीं जयंती मनाई जा रही है। रामानुजन के पास विचारों का खजाना था, जिन्होंने 20 वीं सदी के गणित को बदलकर एक नया आकार दिया। राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को गणित के विकास और मानवता के विकास में इसके महत्व से अवगत कराना है।

7. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष बने परमाणु वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला

• वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला को तीन साल की अवधि के लिए परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, एईआरबी के कार्यकारी निदेशक रहे शुक्ला शीर्ष पद पर जी. नागेश्वर राव की जगह लेंगे। जबलपुर विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक शुक्ला वर्ष 1981 में परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में शामिल हुए थे।

8. NAAC द्वारा A ग्रेड पाने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बना गुरु नानक देव विश्वविद्यालय 

• गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् ग्रेडिंग में 3.85 अंक प्राप्त करके A ग्रेड प्राप्त किया है, जिससे यह स्कोर प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) देश में 3.89 की रैकिंग एवं उच्च ग्रेड पाने वाला एकमात्र शैक्षणिक संस्थान बन गया है जो कि, अपनी उच्च शिक्षा और उच्च प्रणाली के लिए जाना जाता है।

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes, Rajasthan CET Graduation Level Exam Topic Wise Notes, राजस्थान CET परीक्षा के Handwritten नोट्स नए Syllabus के अनुसार डाउनलोड करे, RSMSSB CET Graduation Level Exam के Notes प्राप्त करे |

जो भी उम्मीदवार राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अब Common Eligibility Test पास करना अनिवार्य है l राजस्थान में बारहवीं कक्षा, दसवीं कक्षा के आधार पर की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं को देने से पहले अब Rajasthan CET की परीक्षा देनी होगी l

जो भी उम्मीदवार सीईटी परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा l जो भी उम्मीदवार RSMSSB CET Graduation Level की तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं ।


बहुत उम्मीदवार ऐसे हैं, जो राजस्थान सीईटी परीक्षा की तैयारी तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनके लिए Best RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes कौन से हैं l यदि आप भी राजस्थान सीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण होगी l

 इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए महत्वपूर्ण नोट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जान लेते हैं आपको किन नोट्स से तैयारी करनी है और हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes किस प्रकार से परीक्षा को पास करने में आपकी मदद करेंगे l

RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes Sample Pdf Download

राजस्थान सीईटी परीक्षा में कुल मिलाकर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे l यह प्रश्न 300 अंक के होंगे l परीक्षा को करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा l परीक्षा में किसी भी प्रकार की Negative Marking नहीं होगी l

राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में राजस्थान राज्यव्यवस्था, भूगोल और इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l इसके अलावा Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency, Basic Computer से संबंधित प्रश्न और अन्य विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे l
RSMSSB CET Graduation Level की तैयारी जो भी उम्मीदवार करना चाहते हैं , वह उन नोट्स में से अपनी तैयारी करें जो उनकी परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं l मार्केट में आपको कहीं सारे नोट्स मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी नोट्स में से अधिकतर Notes  ऐसे होंगे जो आपके काम के नहीं होंगे l

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes

हमारी टीम के द्वारा स्पेशल राजस्थान सीईटी परीक्षा को टारगेट करके नोट्स बनाए गए हैं, जो आपको परीक्षा पास करने में मदद करेंगे । हम आपको Subject Wise RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes की सैंपल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे हैं ।

आप जिस भी विषय के नोट्स देखना चाहते हैं, आप उसी विषय के लिंक पर क्लिक करके सैंपल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं । Sample Pdf से आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि हमारी टीम के द्वारा कितने बेहतरीन तरीके से आपके लिए Notes तैयार किए गए हैं l

Download Rajasthan CET Graduation Level Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes
भाग – 1भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन + राजस्थान का इतिहास + संस्कृति 
भाग – 2राजस्थान का भूगोल + राजव्यवस्था + अर्थव्यवस्था
भाग – 3भारत का भूगोल + राजव्यवस्था + अर्थव्यवस्था
भाग – 4गणित + रीजनिंग
भाग – 5विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी + कंप्यूटर
भाग – 6हिंदी + अंग्रेजी

RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes के फायदे

RSMSSB CET Graduation Level की तैयारी जो भी उम्मीदवार कर रहे हैं, वह हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं l जानकारी के लिए बता दें कि हमारी टीम के द्वारा जो नोट्स तैयार किए गए हैं, वह बिल्कुल नए पैटर्न पर ही बनाए गए हैं l

हर विषय को उस तरीके से ही एक्सप्लेन किया गया है ताकि आपको सेल्फ स्टडी करने में भी कोई परेशानी ना हो l हमारी टीम के द्वारा नोट्स को तैयार करते वक्त यह ध्यान रखा गया है कि आपके लिए सरल भाषा का इस्तेमाल किया जाए, ताकि आप कम समय में बेहतर ढंग से चीजों को समझ सके l

यदि आप घर बैठे
RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारी टीम द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर Contact करके हैंड रिटन नोट्स खरीद सकते हैं l चलिए अब जान लेते हैं RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं l

RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes इस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं ।

  • जो भी उम्मीदवार   RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes  प्राप्त करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा दिए गए Google Form को भरे l
  • Google Form में जो भी जानकारी पूछी गई है, वह भरनी है ।
  • Google Form को ध्यान से भरने के बाद Form को Submit करना है, इस प्रकार से आप Notes प्राप्त कर पाएंगे l
  • जैसे ही हमारी टीम को आपके द्वारा भरा गया Form मिलेगा, नोट्स लेने की आगे की प्रक्रिया बता दि जाएगी l
  • RSMSSB CET Graduation Level Handwritten Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारी Team के Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी नोट्स मिल सकते हैं ।
  • Team के हेल्पलाइन नंबर 9887809083,0141-4045784 पर Call करके Notes को प्राप्त करे ।

     

Today 22 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam

Today 22 December 2022 Daily Current Affairs For All Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 22-12-2022, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 22-12-2022

1. COP-15 में स्वीकार किया गया जैव विविधता पर “कुनमिंग-मॉन्ट्रियल ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क”

• चीन की अध्यक्षता में और कनाडा द्वारा आयोजित, जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पक्षकारों के 15वें सम्मेलन (COP-15) में 19 दिसंबर 2022 को “कुनमिंग-मॉन्ट्रियल ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क” (जीबीएफ) को अपनाया, जिसमें 2030 तक के लिए 4 गोल्स और 23 टार्गेट्स तय किए गए।

• जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के कामकाज और सेवाओं के लिए विशेष महत्व के क्षेत्रों पर जोर देने के साथ दुनिया की कम से कम 30 प्रतिशत भूमि, अंतर्देशीय जल, तटीय क्षेत्रों और महासागरों का प्रभावी संरक्षण और प्रबंधन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

2. भारतीय नौसेना का आईएनएसवी तारिणी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित केप टू रियो रेस में होगा शामिल 

• आईएनएसवी तारिणी केप टू रियो रेस 2023 के 50वें संस्करण में भाग लेने के लिए केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका के एक अभियान के लिए रवाना हुआ है। इस समुद्री नौकायन दौड़ को केप टाउन से 02 जनवरी 2023 को झंडी दिखाई जाएगी और इसका समापन रियो डी जनेरियो, ब्राजील में होगा। यह दौड़ सबसे प्रतिष्ठित ट्रांस-अटलांटिक महासागर दौड़ में से एक है। जहाज की कप्तानी कैप्टन अतुल सिन्हा द्वारा की जा रही है, जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर आशुतोष शर्मा, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना, लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा और सब लेफ्टिनेंट अविरल केशव चालक दल के सदस्यों के रूप में हैं।

Daily Current Affairs 22-12-2022

3. अमेरिका द्वारा समलैंगिक विवाह विधेयक को दी गई मंजूरी 

• अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी संसद द्वारा पारित समलैंगिक विवाह संरक्षण विधेयक पर को दस्तखत कर दिए। बाइडन ने इस मौके पर कहा- ‘आज अच्छा दिन है। आज अमेरिका ने समानता की दिशा में एक और कदम उठाया है। कुछ लोगों की स्वतंत्रता और न्याय के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए।’नया अमेरिकी कानून समान लिंग वाले लोगों के बीच विवाह को संघीय संरक्षण प्रदान करेगा।

4. तमिलनाडु सरकार ने “फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी” कार्यक्रम किया शुरू 

• तमिलनाडु सरकार ने “फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी” कार्यक्रम शुरू किया, जिसके माध्यम से किताबें सीधे उन लोगों को प्रदान की जाएंगी जो राज्य द्वारा संचालित पुस्तकालयों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। कार्यक्रम के संस्थापक, स्कूल शिक्षा मंत्री अनिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवकों की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। यह परियोजना उन लोगों को लाभान्वित करेगी जो पुस्तकालयों का उपयोग नहीं कर सकते हैं, जैसे कि विकलांग, बुजुर्ग, बच्चे और अस्पताल में भर्ती मरीज। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक इन लोगों को पुस्तकालयों से किताबें देंगे।

5. ईएसी-पीएम ने जारी किया सामाजिक प्रगति सूचकांक- 2022 

• आर्थिक सलाहकार परिषद-प्रधानमंत्री ने इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के साथ 20 दिसंबर 2022 को  भारत के राज्यों और जिलों के लिए सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक में पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं। आइजोल (मिजोरम), सोलन (हिमाचल प्रदेश), और शिमला (हिमाचल प्रदेश) शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले हैं.

6. पाणिनी के 2500 वर्ष पुराने संस्कृत नियम को डॉ. ऋषि राजपोपत द्वारा किया गया डीकोड 

• कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के PhD छात्र डॉ. ऋषि राजपोपत ने 2500 वर्ष पुराने अष्टाध्यायी में व्याकरण की समस्या को हल किया है। ऋषि राजपोपत ने अपनी थीसिस, जिसका शीर्षक था ‘इन पाणिनि, वी ट्रस्ट: डिस्कवरिंग द एल्गोरिथम फॉर रूल कंफ्लिक्ट रेज़ोल्यूशन इन द अष्टाध्यायी’, के साथ सफलता हासिल की है। 

• यह गुत्थी ईसा से 700 वर्ष पूर्व भाषाओं के जनक कहे जाने वाले भारतीय मनीषी पाणिनी के नियम से बनी थी। विश्वविद्यालय के अनुसार संस्कृत के शीर्ष विद्वानों ने राजपोपट की खोज को क्रांतिकारी करार दिया है। इसके कारण अब पाणिनी की व्याकरण कंप्यूटर के जरिये पढ़ाई जा सकेगी।

7. सशस्त्र सीमा बल द्वारा मनाया गया 59वां स्थापना दिवस 

• 20 दिसंबर 2022 को सशस्त्र सीमा बल द्वारा अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह बल नेपाल और भूटान से लगी सीमा की निगरानी पर तैनात है। यह 5 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और गृह मंत्रालय की देखरेख में कार्य करता है। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद भारतीय सीमाओं की निगरानी के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ साथ एक अतिरिक्त सेना की भी जरूरत महसूस की गई जिसके तहत इस संगठन की स्थापना हुई।

8. भारतीय जनता पार्टी विधायक शंकर चौधरी को नियुक्त किया गया 

• गुजरात में 15वीं विधानसभा का अध्यक्ष गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायक शंकर चौधरी को 15 वीं राज्य विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक जेठा भरवाड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया है। शंकर चौधरी का नाम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने और भारवाड़ का नाम राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने प्रस्तावित किया था, जिसे सदन में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 182 सीटों में से 156 सीटें मिलीं थीं। प्रचंड जीत के बाद पहली बार सदन की बैठक हो रही है।

9. पहला पनडुब्बी रोधी जहाज ‘अर्नाला’ को चेन्नई में किया लॉन्च  • भारतीय नौसेना के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा निर्मित ASW SWC प्रोजेक्ट में से पहला ‘अर्नाला’ 20 दिसंबर 2022 को कट्टुपल्ली, चेन्नई में लॉन्च किया गया । महान मराठा योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा अरनाला द्वीप (वसई, महाराष्ट्र से लगभग 13 किलोमीटर उत्तर में स्थित) को दिए गए रणनीतिक समुद्री महत्व को दर्शाने के लिए जहाज का नाम अर्नाला रखा गया है।

10. यूथ को: लैब इंडिया के 5वां संस्करण का किया गया लॉन्च 

• एशिया पैसिफिक का सबसे बड़ा युवा नवाचार आंदोलन अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग, यूएनडीपी इंडिया और सिटी फाउंडेशन द्वारा 15 दिसंबर, 2022 को संयुक्त रूप से यूथ को: लैब इंडिया का 5वां संस्करण लॉन्च किया गया था। यूथ को: लैब इंडिया यूएनडीपी इंडिया और सिटी फाउंडेशन द्वारा अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के साथ साझेदारी में शुरू की गई एक पहल है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय रूप से एशिया-प्रशांत देशों के लिए एक आम एजेंडा स्थापित करना है ताकि युवाओं को निवेश करने और कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए सशक्त बनाया जा सके।