Latest & Daily Current Affairs 19 December 2022, Today 19-12-2022 Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
1. भारत के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के लिए गठित किया गया ‘मित्रों का समूह’
Daily Current Affairs 19-12-2022
• भारत ने शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए ‘मित्रों का समूह’ 15 दिसंबर 2022 को शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा की कि नई दिल्ली के पास जल्द ही एक डेटाबेस होगा जो ब्लू हेलमेट के खिलाफ सभी अपराधों को रिकॉर्ड करेगा। पिछले तीन वर्षों में अकेले 20 देशों के 68 शांति सैनिकों ने शांति के लिए अपनी जान गंवाई है।
2. क्लाउडिन गे बनी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पहली अश्वेत और दूसरी महिला अध्यक्ष
• क्लॉडाइन गे को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 15 दिसंबर 2022 को 30वीं अध्यक्ष बनाया गया, जिससे वह आइवी लीग स्कूल का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत और दूसरी महिला बन जाएंगी।उन्होंने कहा, “गवर्निंग बोर्ड ने मुझमें जो विश्वास जताया है, उससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं।” इंका संबंध हाईटियन अप्रवासियों समूह से हैं, गे को अमेरिकी राजनीतिक भागीदारी के मुद्दे पर एक प्रमुख आवाज के रूप में माना जाता है।

3. जापानी कारोबारी की ‘डियरमून’ परियोजना के लिए चुने गए एक मात्र भारतीय देव जोशी
• जापानी कारोबारी युसाकु माएजावा ने 2018 की ‘डियरमून’ परियोजना के तहत दुनिया भर से 8 लोगों को चुना जिसमें एक मात्र भारतीय ‘बालवीर’ धारावाहिक के अभिनेता देव जोशी भी शामिल होंगे। अन्य में कोरियाई पॉप स्टार टीओपी डीजे स्टीव आओकी, फिल्म निर्माता ब्रेंडन हॉल, यूट्यूबर टिम डोड, ब्रिटिश फोटोग्राफर करीम इलिया, चेक गणराज्य के कलाकार येमी एडी और आयरलैंड के फोटोग्राफर रियानोन एडम भी शामिल हैं।
4. टेस्ट करियर में 50 विकेट व 10,000 रन बनाने वाले जो रूट बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
• इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।मैच के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट हासिल किया और वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
• रूट अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (168 टेस्ट में 10,927 रन और गेंदबाजी में 92 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (166 टेस्ट में 13,289 रन और गेंदबाजी में 292 विकेट) के इस क्लब में शामिल हो गए
5. गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा के प्रथम चांसलर नियुक्त हुए अश्विनी वैष्णव
• महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव को गति शक्ति विश्वविद्यालय वडोदरा का प्रथम चांसलर नियुक्त किया है। इसके साथ ही डॉ. मनोज चौधरी, प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर को गति शक्ति विश्वविद्यालय वडोदरा में वाइस चांसलर के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।
6. अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का किया गया सफलतापूर्वक परीक्षण
• भारत ने 15 दिसंबर 2022 को परमाणु-सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से किया। जिसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से अधिक है। यह परीक्षण देश की रणनीतिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है। यह परीक्षण चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच किया गया है।
7. सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला भारत होगा पहला देश
• दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा उपग्रह संचार के लिए सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की घोषणा की हैं ऐसा करने वाला भारत पहला देश होगा । इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए डिजाइन बनाने का भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपग्रह संचार उपग्रह संचार किसी भी संचार लिंक को संदर्भित करता है जिसमें इसके प्रसार पथ में एक कृत्रिम उपग्रह का उपयोग शामिल होता है।
8. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर बनाई गई • भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल यूएसबीआरएल (उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक) हिमालय के माध्यम से ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय परियोजना है, जिसका उद्देश्य कश्मीर क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है। 15 दिसंबर, 2022 को यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और खारी स्टेशनों के बीच एस्केप टनल को टी-49 से जोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है।
9. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा स्पाइसजेट को प्रदान किया गया ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’- 2022 अवॉर्ड
• स्पाइसजेट को जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’- 2022 अवॉर्ड से नवाजा गया यह अवॉर्ड सेल्फ-हैंडलिंग एयरलाइंस में उसके टॉप परफॉर्मर होने और ग्राउंड सेफ्टी नियमों मे बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालन, सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रणालियों की मजबूती और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और सुरक्षा मानकों के आधार पर ऑडिट किया गया था, इस ऑडिट में सभी मानकों पर खर्रा उतरने वाली एकमात्र अनुसूचित भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट थी।
10. रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा युद्धपोत मोर्मूगाओ को भारतीय नौसेना में किया जाएगा शामिल
• पी15बी स्टेल्थ गाइडेड प्रेक्षपास्त्र विध्वंसक मोर्मूगाओ को रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में शामिल किया जायेगा। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर, 2022 को मुम्बई के नौसेना डॉकयार्ड में होगा। कार्यक्रम के दौरान चार ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के विध्वंसकों में से दूसरे विध्वंसक को नौसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया जायेगा। इसकी डिजाइन भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन ने तैयार की है तथा निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुम्बई ने किया है।