Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023, Today 17-01-2023 Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. यूरोपीय संघ ने आर्कटिक स्वीडन में प्रथम उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का किया उद्घाटन 

• यूरोपीय संघ आर्कटिक स्वीडन में एक नये लॉन्चपैड के साथ छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने की अपनी क्षमता बढ़ाना चाहता है। यूरोपीय अधिकारियों और स्वीडिश किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ ने यूरोपीय आयोग के सदस्यों द्वारा स्वीडन की यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ के पहले ‘मेनलैंड ऑर्बिटल’ प्रक्षेपण परिसर का उद्घाटन किया।

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023

2. USA की आर बोनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022 का ताज71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन 

• अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। दुनियाभर की 84 देशों की प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने ये ताज अपने नाम किया है। उन्हें भारत की पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू ने अपना ताज पहनाया है। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली रनर अप घोषित की गईं। डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाईं।

3. ऑनलाइन गेमिंग में भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना शिलांग में की जाएगी 

• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्क्नॉलोजी पार्क के माध्यम से डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब, मार्च 2023 तक ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र शिलांग में स्थापित करेगा। शिलांग में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना से पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र के स्टार्टअप और उद्यमियों को अगली पीढ़ी के ऑनलाइन गेमिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहन मिलने की संभावना है।

4. अमेरिका द्वारा हैदराबाद में 18वीं-19वीं शताब्दी में निर्मित 6 पैगाह मकबरों के संरक्षण के लिए दिए जाएंगे 250,000 डॅालर

• हैदराबाद में 18वीं-19वीं शताब्दी में निर्मित 6 पैगाह मकबरों के संरक्षण और बहाली के लिये अमेरिका द्वारा 250,000 डॅालर (सांस्कृतिक संरक्षण के लिये अमेरिकी राजदूत कोष द्वारा) की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। भारत में अमेरिका की अंतरिम प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स (Elizabeth Jones) ने इस संबंध में घोषणा की।अपने बयान में राजदूत जोन्स ने कहा कि यह पाँचवीं ऐसी परियोजना है जो अमेरिकी राजदूत के ‘फंड फॉर कल्चरल प्रिजर्वेशन (AFCP)’ द्वारा समर्थित है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास इसे हैदराबाद में वित्तपोषित करेगा।

5. पीएम मोदी ने विकासशील देशों को चिकित्सा आपूर्ति के लिए ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की

• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की, जिसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट से प्रभावित किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा और इन देशों के लिए विकास समाधान की सुविधा के लिए ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

• वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में, मोदी ने यह भी कहा कि भारत अन्य विकासशील देशों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी पहल’ शुरू करेगा।

6. मध्य प्रदेश का विदिशा, स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी तकनीकों को प्रारंभ करने वाला भारत का पहला जिला बना

• विदिशा, मध्य प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है जो स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी तकनीकों को जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है। अपर सचिव (दूरसंचार) एवं प्रशासक यूएसओएफ के मार्गदर्शन में विदिशा जिला प्रशासन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलामैटिक्स (सी-डॉट), दूरसंचार विभाग की यह एक संयुक्त पहल है।

7. सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर बनी कैप्टन सुरभि जखमोला

• भारतीय सेना के 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अधिकारी कैप्टन सुरभि जखमोला सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के विदेशी प्रोजेक्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गयी है । बीआरओ ने सुरभि को भूटान में प्रोजेक्ट दंतक के लिए तैनात किया है।

8. केरल में शुरू किया गया “संविधान साक्षरता अभियान” 

• केरल में अपनी तरह की पहली पहल, कोल्लम ज़िला पंचायत, ज़िला योजना समिति और केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान (KILA) द्वारा संयुक्त रूप से संविधान साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान जिले के निवासियों को संविधान की मूल बातें के बारे में शिक्षित करेगा।

9. पीयूष गोयल द्वारा आज स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए ‘MAARG पोर्टल’ को किया जाएगा लॉन्च 

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 16 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश की उपस्थिति में ‘मार्ग’ प्लेटफॉर्म (मार्गदर्शन, परामर्श, सहायता, सुदृढ़ता और विकास)  एवं राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

10. स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स ने भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन किया विकसित 

• टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) के द्वारा भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है। इसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।स्काईवॉक लगभग पांच घंटे तक 10 किलो का पेलोड लेकर उडान भर सकता है साथ ही यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग जैसी क्षमताओं से भी लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *