Daily Current Affairs 29 December 2022

Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi, Today 29-12-2022 Daily Current Affairs, Candidates can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. अमेरिका व कनाडा में बर्फीला तूफान ‘बम चक्रवात’ को लेकर जारी किया रेड अलर्ट 

• बर्फीला तूफान ”बम चक्रवात Bomb Cyclone” को लेकर अमेरिका व कनाडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका के कई इलाकों में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। देश की ऊर्जा व्यवस्था चरमरा गई है। तूफान से ट्रांसमिशन लाइनों को क्षति हुई है। 20 लाख से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है। इसके अलावा 5200 अमेरिकी उड़ानों को रद्द किया गया है। इस के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है।

Daily Current Affairs 29 December 2022

2. भारत, बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह का करेगा नवीनीकरण 

• भारत और बांग्लादेश ने ढाका में मोंगला बंदरगाह को नया रूप प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मोंगला पोर्ट के नवीनीकरण की परियोजना, भारत की चार अरब पचास करोड अमरीकी डालर की रियायती ऋण श्रंखला के अंतर्गत शुरू की जा रही है। बांग्लादेश के नौवहन राज्य मंत्री खालिद महमूद चौधरी सांसद, मुख्य अतिथि और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और जहाजरानी मंत्रालय के सचिव मो. मुस्तफा कमाल विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

3. बेथ मीड चुनी गई बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर-2022

• बेथ मीड को 2022 के लिए बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है क्योंकि वह टूर्नामेंट की खिलाड़ी और यूरो 2022 में शीर्ष स्कोरर थीं। बेथ मीड ने वेम्बली में फाइनल में जर्मनी को हराकर इंग्लैंड की पहली बड़ी महिला फुटबॉल ट्रॉफी जीती। 27 वर्षीय ने 2022 के पुरस्कार के लिए बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के लिए बेन स्टोक्स और रोनी ओ’सुल्लीवन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।

4. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा असम राज्य में परिसीमन की शुरुआत

• ईसीआई ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 8ए के अनुसार असम राज्य में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की शुरुआत की। जनगणना 2001 के आंकड़े राज्य में एसी और पीसी के पुनर्समायोजन के उद्देश्य से उपयोग किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 1 जनवरी, 2023 से राज्य में परिसीमन की कवायद पूरी होने तक सतत चलेगी। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के उद्देश्य से आयोग अपने स्वयं के दिशानिर्देशों और कार्यप्रणाली को डिजाइन और अंतिम रूप देगा।

5. आईआईटी कानपुर द्वारा बनाया गया कृत्रिम हृदय

• आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञों ने एक कृत्रिम हृदय तैयार किया है, जो हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिये मददगार साबित होगा। कृत्रिम हृदय या आर्टिफिशियल हार्ट का जानवरों पर परीक्षण अगले साल शुरू होगा। इसके बाद हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) आसान होगा और गंभीर रोगियों में आर्टिफिशियल हार्ट ट्रांसप्लांट किये जा सकते हैं। आईआईटी कानपुर तथा देश भर के 10 वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक टीम ने दो साल में इस कृत्रिम हृदय को तैयार किया है।

6. तमिलनाडु द्वारा मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिये “मनानाला नल्लाथरवु मंद्रम योजना” की गई प्रारंभ  

• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिये मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने हेतु मनानाला नल्लाथरवु मंद्रम या मनम (MANAM) योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य मेडिकल छात्रों को आत्महत्या करने से रोकने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित रोगियों के सही उपचार के लिये उन्हें प्रशिक्षित करना है।

7. राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना और निकहत ज़रीन ने जीते स्वर्ण पदक 

• मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते हैं। फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया।रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही। मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कुल 302 मुक्केबाजों ने 12 भार वर्गों की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।

8. साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को प्रदान किया वर्ष 2022 का एकलव्य पुरस्कार 

• साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को 30 वाँ  एकलव्य पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हर साल युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। सिंह को 23 दिसंबर को IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किए गए। मर्क्यूरियल साइकिलिस्ट स्वाति ने राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक जीते हैं। उन्हें 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

9. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस किया गया लॉन्च

• सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस जारी किया। यह कदम इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा। भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर है। देश की इस उपलब्धि में इंश्योरेंस की अहम भूमिका होगी। श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस से तरलता और क्षमता दोनों की उपलब्धता निश्चित रूप से बढ़ जाएगी। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने इस महत्वपूर्ण उत्पाद को लॉन्च करके एक बड़ी पहल की है।

10. अनिल कुमार लाहौटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO किया गया नियुक्त 

• अनिल कुमार लाहौटी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है। 24 दिसंबर को उनकी नियुक्ति का आदेश सचिवालय, भारत सरकार ने जारी किया है। अपॉइंटमेंट कमेटी की सेक्रेटरी दीप्ति उमाशंकर ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है। वह आगामी आदेश तक चेयरमैन और CEO के रूप में काम करेंगे। अभी तक वह इंडियन रेलवे बोर्ड की इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के मेंबर के रूप में कार्य कर रहे थे। 1 जनवरी से उन्हें चेयरमैन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *