Daily Current Affairs 27 December 2022

Daily Current Affairs 27 December 2022 In Hindi

Daily Current Affairs 27 December 2022 In Hindi, Today 27-12-2022 Daily Current Affairs, candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Latest & Daily Current Affairs 27-12-2022

1. पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ बने नेपाल के नये प्रधानमंत्री

• 25 दिसंबर 2022 को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नेपाल की सियासत में रविवार को नाटकीय मोड़ आ गया। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन को उस वक्त पर करारा झटका लगा, जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने पुष्प कमल दहल को अपना समर्थन दिया।

2. भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी गोवा में 

• गोवा में 27 फरवरी से 5 मार्च तक गोवा विश्वविद्यालय परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्टुपा एनालिटिक्स, एक स्वदेशी स्पोर्ट्स एनालिटिक्स फर्म, गोवा सरकार के सक्रिय समर्थन के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। डब्ल्यूटीटी सीरीज़ इवेंट्स की आधिकारिक पेशेवर टेबल टेनिस सीरीज़ है, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साल भर विभिन्न श्रेणी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे का सामना करते हैं।

Daily Current Affairs 27 December 2022

3. 25 दिसंबर से लद्दाख में प्रारंभ हुआ लद्दाखी नववर्ष ‘लोसर महोत्सव’

• लद्दाखी नववर्ष ‘लोसर महोत्सव’ के इस अवसर पर लद्दाख में प्रसिद्ध सामाजिक-धार्मिक त्योहार लोसर मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष 25 दिसंबर से 15 दिन तक आयोजित होने वाले इस लद्दाखी नववर्ष “लोसर महोत्सव” के दौरान प्रेयर लैंप जलाए जाते हैं और भवनों, घरों, पूजास्थलों, स्तूपों तथा कारोबारी स्थानों की सजावट से मानो पूरा लद्दाख जगमगा उठता है। इस अवसर पर अतिथियों को खुरा और काबसे परोसे जाते हैं। लोसर त्यौहार लद्दाख जा रहे पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होता है।

4. पी वी सिंधू फोर्ब्स की सूची में सबसे अधिक फीस लेने वाली दुनिया की 25 शीर्ष महिला खिलाड़ियों में हुई शामिल 

• भारत की बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाडियों की फोर्ब्स की वार्षिक सूची में शामिल शीर्ष 25 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु सूची में 12वें स्थान पर हैं एवं इस साल की कमाई 7.1 मिलियन डॉलर यानी 58.6 करोड़ रुपये है। इन्होंने ऑन फील्ड 82 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि ऑफ फील्ड से 57.8 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।

5. वर्ष 2021-22 के लिए 3 व्यक्तियों को प्रदान किया गया रबींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार

• वर्ष 2021-22 के लिए सुदीप सेन, शोभना कुमार और संजॉय के रॉय को कला-साहित्य और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए रबींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार और सामाजिक योगदान के लिए टैगोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। सुदीप सेन ने कविता, गद्य, रचनात्मक नॉन-फिक्शन और फोटोग्राफी के संग्रह ‘एंथ्रोपोसिन: क्लाइमेट चेंज, कॉन्टैगियन, कंसोलेशन’ में अपने उल्लेखनीय काम के लिए यह पुरस्कार जीता।

6. आज नई दिल्ली में मनाया जा रहा पहला ‘वीर बाल दिवस’

• प्रधानमंत्री 26 दिसंबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री करीब तीन सौ बाल कीर्तनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले ‘शब्द कीर्तन’ में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग तीन हजार बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

7. पूर्व जज हेमंत गुप्ता चुने गए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के अध्यक्ष

• केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता को नई दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (NDIAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह सुप्रीम कोर्ट में चार साल के कार्यकाल के बाद 16 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामले में फैसले सहित कई अहम फैसले दिए।

8. 24 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

• देश में उपभोक्ताओं के महत्त्व, उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को “राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” मनाया जाता है। इसी दिन भारत का पहला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था। भारत की एक बड़ी आबादी अशिक्षित है, जो अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ है, लेकिन उपभोक्ता अधिकारों के मामले में शिक्षित लोग भी अपने अधिकारों के प्रति उदासीन नज़र आते हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये प्रतिवर्ष इस दिवस का आयोजन किया जाता है।

9. नगालैंड के सेथरिचम संगतम को मिला पहला रोहिणी नैय्यर पुरस्कार-2022 

• नगालैंड के सेथरिचम संगतम को पहला रोहिणी नैय्यर पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने संगतम को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई है।उन्होंने ग्रामीण आजीविका सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और बदलाव एवं शिक्षा के लिए ‘बेटर लाइफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की एवं ग्रामीणों को फलों और बागवानी के प्रति जागरूक किया। वर्तमान में बागवानी से यहाँ के ग्रामीण जमकर कमाई कर रहे हैं।

10. कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की हुई शुरू

• आतकश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से तापमान जमाव बिंदु से लगातार नीचे दर्ज किया जा रहा है। अधिकतम जगहों पर पारा औसतन माइनस छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जिसकी वजह से पूरी घाटी में कडाके की ठंड जारी है। 21 दिसम्बर से 40 दिनों तक चलने वाली चिल्लई कलां की शुरूआत में कश्मीर घाटी के सभी भागों में कडाके की ठंड का कहर जारी है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण डल झील के विभिन्न भागों में बर्फ जम गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *