Daily Current Affairs 17 December 2022 In Hindi, Today 17-12-2022 Latest & Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
Latest & Daily Current Affairs 17-12-2022
1. संयुक्त राष्ट्र ने नमामि गंगे कार्यक्रम को विश्व के दस पुनर्जीवित प्राकृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया
• संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम को विश्व के दस पुनर्जीवित प्राकृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार ने कल कनाडा में मॉन्ट्रियल में इस सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नमामि गंगे को दुनिया के 70 देशों की ऐसी 150 से अधिक पहलों में से चुना गया। मंत्रालय ने कहा है कि नमामि गंगे कार्यक्रम अब संयुक्त राष्ट्र का समर्थन, वित्त पोषण या तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने का पात्र हो जायेगा।
2. भारत और कज़ाखस्तान में आयोजित हो रहा ‘काजिंड-22’ संयुक्त सैन्य अभ्यास

• भारत-कज़ाख़िस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का छठा संस्करण “काजिंद-22” 15 से 28 दिसंबर, 2022 तक उमरोई (मेघालय) में आयोजित किया जाएगा। कज़ाख़िस्तान की सेना के साथ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तीक के रूप में शुरू किया गया था, जिसे बाद में कंपनी स्तर के अभ्यास में अपग्रेड किया गया था और वर्ष 2018 में इसका नाम परिवर्तित कर अभ्यास काजिंद कर दिया गया।
• कज़ाख़िस्तान सेना के सैनिक, जिसमें दक्षिणी क्षेत्रीय कमान के सैनिक शामिल हैं, उनके साथ में भारतीय सेना के 11 गोरखा राइफल्स के सैनिक इस अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति प्रवर्तन शासनादेश के तहत सकारात्मक
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए मुख्य वैज्ञानिक बने जेरेमी फरार
• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जेरेमी फरार को नए मुख्य वैज्ञानिक पद पर नियुक्त किया। सौम्या स्वामीनाथन की जगह जेरेमी फरार 2023 की दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में शामिल होंगे, जो नवंबर में चले गए थे।संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के नेता के रूप में फर्रार की महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के दूसरे कार्यकाल की नवीनतम नियुक्ति चल रही है।
• टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा, “मुख्य वैज्ञानिक के रूप में, जेरेमी डब्ल्यूएचओ, इसके सदस्य राज्यों और हमारे भागीदारों को अत्याधुनिक, जीवन रक्षक विज्ञान और नवाचारों से लाभान्वित करने के लिए हमारे प्रयासों को तेज करेगा।”
4. आज भारतीय सेना द्वारा मनाया जा रहा 51वाँ ‘विजय दिवस’ • 16 दिसम्बर 2022 को 51वाँ ‘विजय दिवस’ मनाया जाएगा है। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को ही भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। 16 दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश का एक नए राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ और पूर्वी पाकिस्तान, पाकिस्तान से आजाद हो गया इसी उपलक्ष में यह दिन हर वर्ष ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। वर्ष 1971 में हुए इस भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना पराजित हुई और 16 दिसंबर 1971 को ढाका में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
5. भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाएगा जम्मू और कश्मीर में परिवार पहचान पत्र
• भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिये एक लाने का फैसला किया है। FPP अद्वितीय 8-अंकीय अक्षरांकीय नंबर (पैन कार्ड की तरह) वाला एक पहचान पत्र होगा, जिसमें परिवार के मुखिया के माध्यम से प्रत्येक परिवार और उसके सदस्यों की पहचान की जाएगी।इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होगा, जिसमें उनके नाम, आयु, योग्यता, रोज़गार की स्थिति आदि शामिल हैं और इसे परिवार के प्रमुख के आधार (AADHAR) और बैंक खाता संख्या से जोड़ा जाएगा।
6. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय व इसरो अंतरिक्ष विभाग के कर्मियों को दे रहा प्रशिक्षण
• कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष विभाग के तकनीकी कर्मियों को उन्नत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय अगले 5 वर्षों में इसरो के 4,000 तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा।कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ने बेंगलुरू, मुंबई और त्रिवेंद्रम में इसरो तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
7. भारत और नेपाल के बीच आयोजित होगा 16वां ‘सूर्य किरण-XVI’ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास
• भारत और नेपाल के बीच भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण-XVI’ का 16वां संस्करण 16 से 29 दिसंबर 2022 तक नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सलझंडी (नेपाल) में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास ‘सूर्य किरण’ प्रतिवर्ष के बीच आयोजित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत पहाड़ी इलाकों और एचएडीआर में जंगल युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अंतर-क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल।
8. गमोचा, तंदूर रेडग्राम, रक्तसे खुबानी व सफेद प्याज को मिला जीआई का टैग
• जीआई के वर्तमान संग्रह की संख्या बढ़ाते हुए असम के विख्यात गमोसा, तेलंगाना के तंदूर रेडग्राम, लद्वाख के रक्तसे खुबानी, महाराष्ट्र के अलीबाग सफेद प्याज को प्रतिष्ठित जीआई टैग प्रदान किया गया है। इसी के साथ, भारत के जीआई टैग की संख्या बढ़कर 432 तक पहुंच गई है। जीआई की अधिकतम संख्या वाले शीर्ष पांच राज्य हैं – कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल।
9. केरल वन विभाग द्वारा वणीकरण योजना की गई प्रारंभ
• केरल वन विभाग ने नूलपुझा ग्राम पंचायत के सहयोग से आक्रामक पौधों, विशेष रूप से सेन्ना स्पेक्टेबिलिस को जड़ से खत्म करने और प्राकृतिक वनों को बहाल करने के लिए ‘वणीकरण’ (वनीकरण) परियोजना शुरू की है। यह परियोजना वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के सुल्तान बाथरी वन रेंज के तहत 30 हेक्टेयर वनभूमि पर क्रियान्वित की जा रही है, जहां सेना स्पेक्टेबिलिस, यूपेटोरियम, मिकानिया माइक्रांथा और लैंटाना कैमरा सहित विदेशी आक्रामक पौधे, स्थानीय प्रजातियों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।
10. ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन के लिए स्पाइस मनी और ऐक्सिस बैंक में करार
• फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने निजी क्षेत्र की बैंक ऐक्सिस बैंक के साथ करार किया है। इस करार के तहत ग्रामीण नागरिकों के लिए अपने ‘अधिकारी’ नेटवर्क के जरिए तत्काल, जीरो बैलेंस बचत और चालू खाता खोलने की सुविधा मुहैया कराएगी। इस करार के तहत स्पाइस मनी का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच वित्तीय समावेशन के मौजूदा अंतर को कम या खत्म करना है।