Daily Current Affairs 06 January 2023 In Hindi, Today 06-01-2023 Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
1. भारत करेगा एशियाई प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व
• भारत जनवरी 2023 से एशियाई प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) का नेतृत्व संभालेगा। इसका मुख्यालय बैंकॉक, थाईलैंड में है। अगस्त-सितंबर 2022 के दौरान बैंकॉक में आयोजित 13वीं एपीपीयू कांग्रेस के दौरान हुए सफल चुनावों के बाद, डाक सेवा बोर्ड के पूर्व सदस्य (कार्मिक) डॉ. विनय प्रकाश सिंह 4 वर्षों के कार्यकाल के लिए संघ के महासचिव का पदभार संभालेंगे।

2. 4 जनवरी को मनाया गया विश्व ब्रेल दिवस
• प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता हैं। यह दिवस ब्रेल के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। ब्रेल लिपि पूर्ण दृष्टि बाधित और आंशिक रूप से दृष्टि बाधित लोगों के मानवाधिकारों की पूर्ण अनुभूति से संपर्क का माध्यम है। यह दिवस फ्रांसीसी शिक्षा विशारद लूईस ब्रेल की जयंती के स्मरण में मनाया जाता है। लूईस ब्रेल ने वर्ष 1809 में ब्रेल लिपि का अविष्कार किया था। राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संघ द्वारा नई दिल्ली में इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
3. क्रोएशिया बना यूरोपीय संघ की मुद्रा अपनाने वाला 20वां सदस्य
• 1 जनवरी 2023 को, क्रोएशिया ने यूरोप के पासपोर्ट-मुक्त यात्रा क्षेत्र (दुनिया का सबसे बड़ा) में सम्मिलित होने के लिये यूरो को अपनाया और दर्जनों सीमा चौकियों को समाप्त कर यूरोपीय संघ में शामिल होने वाला 20वाँ देश बन गया है। यूरो को अपनाने से यात्रा और व्यापार करना सरल हो जाएगा तथा विदेश जाने वाले क्रोएशियाई लोगो के लिये मुद्रा विनिमय की परेशानी दूर हो जाएगी।
4. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं कैप्टन शिवा चौहान
• भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया है। ये महिला अधिकारी सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान हैं। कैप्टन चौहान को 3 जनवरी 2023 से तीन महीने के कार्यकाल के लिए कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है।काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे मिलिट्री युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को भारी बर्फबारी और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।
5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का किया उद्घाटन
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले 18वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का उद्घाटन किया। राज्यपाल कलराज मिश्र इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसकी थीम ‘शांति के साथ प्रगति’ है। राष्ट्रपति राजस्थान की दो दिन की यात्रा पर कल जयपुर पहुंची थी। जंबुरी में भारतीय छात्रों के साथ ही बांग्लादेश, घाना व मलेशिया के स्काउट गाइड भी इसमें शामिल होंगे। 17वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन मैसूर, कर्नाटक में 29 दिसंबर 2016 से 4 जनवरी 2017 तक किया गया।
6. चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा में 90% से अधिक मतदान के लिए प्रारंभ किया ‘मिशन-929’
• त्रिपुरा में वर्ष 2023 की शुरुआत में होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। मतदान को 90 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लिए आयोग मिशन-929 पर काम करने जा रहा है। इसके लिए 929 मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आयोग ‘मिशन जीरो पोल वायलेंस’ पर भी काम कर रहा है।चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इन बूथों पर 89 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया था।
7. एनटीपीसी द्वारा प्रारंभ की गई पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना
• एनटीपीसी लिमिटेड ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना प्रारंभ की। एनटीपीसी कवास टाउनशिप, सूरत (गुजरात) के पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क में ग्रीन हाइड्रोजन मिश्रण प्रारंभ कर दी गई है। यह परियोजना एनटीपीसी तथा गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) का संयुक्त प्रयास है।यह उपलब्धि केवल ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ गिने-चुने देशों द्वारा प्राप्त की गई है। यह भारत को वैश्विक हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाएगा।
8. देश में आयुर्वेद में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ किया गया ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम
• भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) और केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस), जो क्रमशः चिकित्सा शिक्षा का नियमन करने और वैज्ञानिक अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ दो प्रमुख संस्थान हैं, ने आयुर्वेद कॉलेजों और अस्पतालों के माध्यम से प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्मार्ट (स्कोप फॉर मेनस्ट्रीमिंग आयुर्वेद रिसर्च इन टीचिंग प्रोफेशनल्स)’ कार्यक्रम शुरू किया है।