Daily Current Affairs 28 January 2023 In Hindi

Daily Current Affairs 28 January 2023 In Hindi, Today 28-01-2023 Daily Current Affairs, Candidates can Check State & India Level Competition Exam GK PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Today 28 January 2023 Daily Current Affairs

1. अमेरिका भविष्य के मंगल अभियानों के लिए ‘परमाणु थर्मल रॉकेट इंजन’ का करेगा परीक्षण 

• नासा और डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) ने अंतरिक्ष में एक परमाणु थर्मल रॉकेट इंजन का परीक्षण करने के लिए एक सहयोग की घोषणा की। नासा वर्ष 2027 तक परमाणु विखंडन से संचालित एक अंतरिक्ष यान द्वारा मंगल ग्रह पर मानवयुक्त प्रोजेक्ट भेजने की योजना बना रहा हैं। DARPA इंजन के विकास के लिए अनुबंध प्राधिकरण के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें रिएक्टर भी शामिल है।

2. उच्चतम न्यायालय के निर्णयों का ‘ई-निरीक्षण सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से 4 क्षेत्रीय भाषाओं मे किया जाएगा अनुवाद  

Daily Current Affairs 28 January 2023

• ऑनलाइन ई-निरीक्षण सॉफ्टवेयर के उद्घाटन के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णयों का अब चार भाषाओं- हिंदी, तमिल, गुजराती और ओडिया में अनुवाद किया जाएगा। इस पहल के परिणामस्वरूप न्यायपालिका का भारतीयकरण होगा।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायाधीश अभय ओका की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो निर्णयों को चार भाषाओं में अनुवाद करने का कार्य करेगी।

3. गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई 106 ‘पद्म पुरस्कारों’ की घोषणा

• प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री। वर्ष 2023 के लिए, राष्ट्रपति द्वारा 106 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है। जिसके तहत 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों /एनआरआई /पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 2 व्यक्ति और 7 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं।

4. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में दुनिया के पहले कोविड रोधी नासिका टीके ‘iNCOVACC’ को किया लॉन्च 

• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में दुनिया के पहले कोविड रोधी नासिका टीके ‘’Incovacc’’ को लॉन्च किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा अगला कदम गैर संचारी रोगों के लिए टीके विकसित करना होगा।

• भारत बायोटेक इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए ₹325 प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए ₹800 प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।

5. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए 5 टीमों का किया गया एलान  

• बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए 25 जनवरी 2023 को पांच टीमों का ऐलान कर दिया है। ये पांच टीमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ की होंगी। इन फ्रेंचाइजी टीमों से सबसे महंगी टीम अहमदाबाद की है जिसे अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि इसका नाम महिला प्रीमियर लीग (WPL) रखा गया है।

6. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 2023, 26 जनवरी को मनाया गया

• विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) हर साल 26 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाता है। इस दिन की शुरुआत पहली बार वर्ष 1953 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद (CCC) द्वारा की गई थी। सत्र का उद्घाटन ब्रसेल्स, बेल्जियम में किया गया था। इस दिवस का आयोजन CCC के पहले सत्र की याद में किया जाता है। वर्ष 1994 में CCC का नामकरण विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) किया गया।

7. ‘गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के लिए’ केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “U-WIN” पोर्टल 

• केंद्र सरकार ने Co-WIN प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद अब गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के उद्देश्य से U-WIN नाम से नया पोर्टल लॉन्च किया है। भारत के यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) को डिजिटाइज करने के इस कार्यक्रम को प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के दो जिलों में पायलट मोड में शुरू किया गया है।

8. लद्दाख में आयोजित किया गया वार्षिक ‘जातीय ममानी महोत्सव-2023

•  ’लद्दाख में हिमालयन कल्चरल हेरिटेज फाउंडेशन (HCHF) और लद्दाख पर्यटन विभाग द्वारा ऐतिहासिक स्टेयांग कुंग गांव में वार्षिक जातीय ममानी महोत्सव का आयोजन किया गया। स्टेयांग कुंग गांव लगभग 500 साल पुराना है और अभी भी संरक्षित है और लद्दाख में विरासत गांवों में से एक के रूप में विकसित किया जा रहा है।

9. ऋषभ पंत वर्ष 2022 के लिए आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर 

• आईसीसी ने साल 2022 की टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, इस टीम का कप्तान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को बनाया गया है। ऋषभ पंत इस टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वही आईसीसी की वर्ष 2021 वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। ऋषभ पंत ने 2022 में भारत के लिए कुल 12 टेस्ट पारियों में 680 रन बनाए।

10. 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का 27 से 31 जनवरी तक गुजरात में होगा आयोजन 

• गुजरात के अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी तक 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा।   गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST), गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी (GCSC) और SAL एजुकेशन संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कांग्रेस का मुख्य विषय ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना’ है।

Today 27 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam

Today 27 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam, latest & Daily Current Affairs 27-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 27-01-2023

1. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्मोत्सव का 27 से 31 जनवरी तक मुंबई में होगा आयोजन 

• राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के माध्यम से सूचना और प्रसारण मंत्रालय 27 से 31 जनवरी, 2023 तक मुंबई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसका उद्घाटन समारोह 27 जनवरी, 2023 को जमशेद भाभा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में किया जाएगा। एससीओ फिल्मोत्सव में 57 फिल्में दिखाई जायेंगी। फिल्मोत्सव का उद्देश्य एससीओ के अनेक देशों की संस्कृतियों के बीच सेतु के रूप में काम करना और सिनेमाई साझेदारी बनाना है।

Today 27 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam

2. चीन ‘जल युद्ध’ नीति के तहत भारत, नेपाल और तिब्बत के ट्राई-जंक्शन पर स्थित ‘माब्जा ज़ांगबो नदी’ पर बना रहा विशालकाय बांध 

• भारत, नेपाल और तिब्बत के ट्राई-जंक्शन के करीब चीन द्वारा तिब्बत में माब्जा ज़ांगबो नदी पर नए बाँध का निर्माण कर रहा हैं। चीन द्वारा यह कदम वर्ष 2021 में यारलुंग ज़ांगबो के निचले क्षेत्र में 70 गीगावाट बिजली उत्पादन के लिये एक बड़े बाँध के निर्माण की योजना की घोषणा के बाद उठाया गया है।यह नया बाँध ट्राई-जंक्शन से लगभग 16 किमी. उत्तर में स्थित है और उत्तराखंड के कालापानी क्षेत्र के नज़दीक है। यह बाँध गंगा की एक सहायक नदी मब्ज़ा ज़ांगबो पर बना है।

3. स्पेसएक्स की फाल्कन 9 रॉकेट ने कैलिफोर्निया से ‘51 स्टारलिंक’ उपग्रह को किया लॉन्च 

• एक SpaceX फाल्कन 9 रॉकेट ने कैलिफोर्निया तट से एक लॉन्च में चार दर्जन से अधिक स्टारलिंक उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाया। स्पेसएक्स ने साल का अपना पहला स्टारलिंक मिशन लॉन्च किया है। रॉकेट को सांता बारबरा के उत्तर-पश्चिम में स्थित वैंडेनबर्ग स्पेस फ़ोर्स बेस से कैलिफ़ोर्निया से लॉन्च किया गया हैं।

4. मक्का की ग्रैंड मस्जिद की सड़क पर बनाया गया दुनिया का सबसे लंबा कैलीग्राफिक म्यूरल 

• मक्का में ग्रैंड मस्जिद रोड में अब दुनिया की सबसे लंबी कैलीग्राफिक पेंटिंग है, जो पवित्र शहर की सौंदर्य अपील में सबसे हालिया है। कलाकार अमल फेलम्बन द्वारा बनाई गई 75 मीटर की भित्ति, कई मूर्तियों और प्रतिष्ठानों में से एक है, जो स्थानीय सरकार द्वारा अपनी सौंदर्य अपील में सुधार करने और तीर्थयात्रियों को सऊदी विरासत और संस्कृति दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पहले से ही मक्का को सुशोभित करती है।

5. भारतीय वायु सेना द्वारा पूर्वोत्तर भारत में आयोजित किया जाएगा ‘प्रलय’अभ्यास  

• भारतीय वायु सेना (IAF) भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बारे में अलग-अलग धारणाओं के अनसुलझे विवाद के बीच भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में “PRALAY अभ्यास” का आयोजन करेगी। पूर्वी वायु कमान का शिलांग में मुख्यालय हैं जो भारतीय वायु सेना के अपने पांच परिचालन कमांडों में से एक है और पूर्वी क्षेत्र में वायु संचालन को नियंत्रित करता है। इसकी जिम्मेदारी के क्षेत्र में चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ 6300 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा शामिल है।

6. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसि होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि 

• राष्ट्रपति सिसि भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार आमंत्रित किया गया है। मिस्र की सेना का एक सैन्य दल भी गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी करेगा। इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अक्तूबर 2015 में तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में भागीदारी करने और सितम्बर 2016 में भारत के राजकीय दौरे पर आये थे। 

7. 25 जनवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’

• वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु, वर्ग और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है। भारत निर्वाचन आयोग इस साल पूरे देश में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जिसकी थीम “वोटिंग जैसा कुछ, वोट जरूर डालेंगे हम” (‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’) मना रहा है। वर्ष 2011 में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने पहली बार 25 जनवरी 2011 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को 25 जनवरी के दिन मनाने का एक खास कारण है।

8. भारत के राष्ट्रपति द्वारा 11 बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया गया “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023” 

• भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने असाधारण बच्चों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से सम्मानित किया। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र व 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है।इस वर्ष यह पुरस्कार 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 11 बच्चों को दिया गया है, जो अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए राष्ट्र की विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

9. कुश्ती महासंघ का कामकाज देखने के लिए सरकार ने मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनाई ओवरसाइट समिति

• खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने के बाद एक ओवरसाइट समिति बनाई है। यह समिति कुश्ती महासंघ के कामकाज को देखेगी। इसकी प्रमुख विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम होंगी। इससे पहले मैरी कॉम को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी अपनी जांच समिति का प्रमुख बनाया था। इसके अलावा इस समिति में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कृत तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन, राधा श्रीमन सदस्य होंगे।

10. हिमाचल को वर्ष 2025 तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का रखा लक्ष्य 

• मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने जलविद्युत, हाईड्रोजन और सौर ऊर्जा का दोहन करने और हिमाचल को वर्ष 2025 तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे औद्योगिक उत्पाद को हरित उत्पादों के रूप में बेहतर मूल्य एवं निर्यात में प्राथमिकता मिलेगी। 

• उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, हिमऊर्जा, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने और आवश्यकतानुसार नीति में बदलाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

Daily Current Affairs 24 January 2023 In Hindi

Daily Current Affairs 24 January 2023 In Hindi, Today 24-01-2023 Daily Current Affairs, candidates can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकीppp(Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Today 24 January 2023 Daily Current Affairs

1. यूनेस्को वर्ष 2023 का अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, अफगान बालिकाओं और महिलाओं को करेगा समर्पित 

• संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन – यूनेस्को ने इस वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाने वाल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, अफगान बालिकाओं और महिलाओं को समर्पित करने का निर्णय लिया है। संगठन की महानिदेशक ऑड्रे एज़ोले ने बताया कि किसी भी देश में लड़कियों को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। 

• सुश्री एज़ोले ने कहा कि अफगानिस्तान की बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों को तत्काल बहाल करना व शिक्षा के मानवाधिकार का सम्मान हर हाल में किया जाना चाहिए। यूनेस्को के अनुसार, फिलहाल अफगानिस्तान में लगभग 80 प्रतिशत बालिकाएं और युवतियां तालिबानी शासन में शिक्षा से वंचित हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल और कॉलेज नहीं जाने दिया जा रहा है।

Today 24 January 2023 Daily Current Affairs

2. आईआईटी मद्रास द्वारा पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ को किया लॉन्च 

• आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य के साथ, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ विकसित किया है जिससे भारत में 100 करोड़ सेलफोन उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा। jandk ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड जो आईआईटी मद्रास की स्थापित कंपनी है, इसके द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित ‘BharOS’देश में मजबूत स्वदेशी डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

3. भारतीय डाक विभाग द्वारा गुजरात में प्रारंभ की गई, समुद्र मार्ग से पार्सल और डाक पहुंचाने की ‘तरंग मेल सेवा’ 

• गुजरात में भारतीय डाक विभाग ने समुद्र मार्ग से पार्सल और डाक पहुंचाने की ‘तरंग मेल सेवा’ शुरू की है। केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने सूरत में हाजिरा बंदरगाह से इस सेवा का शुभारंभ किया। भारतीय डाक विभाग ने सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात तथा मुंबई के बीच डाक पहुंचाने के लिए गोगा-हजिरा मार्ग पर रोपैक्स फेरी सेवा शुरू की है।

• इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि देश में जलमार्ग परिवहन को प्रोत्साहन देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि के अनुसार यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पहले डाक पहुंचाने में 10-12 घंटे लगते थे।

4. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती व पराक्रम दिवस मनाया जाएगा 

• नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2023 को देश भर में 126वीं जयंती मनाई जाएगी।  भारत की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  उन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की थी, नेता जी का प्रसिद्ध नारा हैं ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’।  जर्मन के तानाशाह अडोल्फ हिटलर ने ही सुभाष चंद्र बोस को सबसे पहली बार ‘नेताजी’ कहकर बुलाया था। नेताजी के साथ ही सुषाभ चंद्र बोस को देश नायक भी कहा जाता है।  देश नायक की उपाधि सुभाष चंद्र बोस को रवीन्द्रनाथ टैगोर से मिली थी।

5. भारतीय नौसना में आज पांचवीं कलावरी स्तर की पनडुब्बी ‘वागीर’ को किया जाएगा कमीशन 

• भारतीय नौसना में आज पांचवीं कलावरी स्तर की पनडुब्बी वागीर को शामिल किया जाएगा। यह पनडुब्बी मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने फ्रांस स्थित मैसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से भारत में बनाई है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार इस पनडुब्बी को कमीशन करेंगे। कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है। वागीर को बनाने में अभी तक निर्मित सभी पनडुब्बियों में सबसे कम समय लगा है।

6. तेलंगाना सरकार द्वारा ‘कान्ति वेलुगु’ योजना का दूसरा संस्करण किया प्रारंभ  

• तेलंगाना सरकार द्वारा ‘कान्ति वेलुगु’ योजना का दूसरा संस्करण जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया हैं।  तेलंगाना में लगभग 3.70 करोड़ लोगों की आंखों की समस्याओं के लिए जांच की जाएगी जिसमें अपवर्तन त्रुटियां, मोतियाबिंद, विटामिन ए की कमी, आंखों में संक्रमण, ग्लूकोमा, कॉर्नियल विकार और डायबिटिक रेटिनोपैथी शामिल हैं।

• स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि कान्ति वेलुगु दूसरे चरण में आधार कार्ड अनिवार्य है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आंखों की जांच के लिए उपकरण, चश्मा और दवाएं वितरित कर दी जाएगी।

7. पुणे में बनाया जा रहा हैं, देश का सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन

• महाराष्ट्र के पुणे में बन रहा मेट्रो रेल का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस मेट्रो स्टेशन की गहराई ज़मीन से 33.1 मीटर (108.59 फीट) नीचे तक होगी। इसका उपयोग पिंपरी-चिंचवाड़-स्वारगेट मार्ग पर एक भूमिगत स्टेशन, वनज-रामवाड़ी मार्ग पर एक ऊंचा मार्ग और हिंजेवाड़ी-शिवाजीनगर लाइन के लिए एक इंटरचेंज सुविधा के रूप में किया जाएगा।

8. अरुणाचल प्रदेश की एटालिन जलविद्युत परियोजना को किया गया रद्द 

• अरुणाचल प्रदेश में एटालिन जलविद्युत परियोजना को उसके वर्तमान स्थिति में रद्द कर दिया है। इस योजना टैंगन और दिर नदियों पर किया गया हैं। दिर नदी और टैंगन नदी, दिबांग नदी (ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी) की सहायक नदियां हैं। दोनों नदियाँ सिंचाई और जलविद्युत उत्पादन के लिये पानी उपलब्ध कराकर क्षेत्र के समग्र जल विज्ञान में योगदान करती हैं।

9. हॉकी विश्व कप 2023, नीदरलैंड ने हॉकी विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

• ओडिशा में खेले जा रहे पुरुष हॉकी विश्वकप 2023 में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया हैं। टीम ने अपने प्रतिद्वंदी चिली को 14-0 के बड़े अंतर से हरा दिया हैं। इसके साथ ही नीदरलैंड ने हॉकी विश्वकप के इतिहास में किसी भी टीम की तरफ से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड अपने नाम का लिया हैं। इससे पहले, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। उसने साउथ अफ्रीका को 2010 के सीजन में 12-0 के अंतर से हराया था।

10. वर्ष 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक श्रेणी में आर विष्णु प्रसाद को मिला ‘इंडियन अचीवर्स अवार्ड’

• आर विष्णु प्रसाद को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वर्ष 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मान के तहत इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। आर विष्णु प्रसाद के नाम पर 69 पेटेंट दर्ज हैं। स्मार्ट शहरों, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बड़े स्तर पर जल के शोधन, स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने वाले विष्णु प्रसाद का चयन न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक जूरी ने किया था।

Today 21 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam

Today 21 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 21-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. पहली बार भारत की अध्यक्षता में हो रहा हैं, एससीओ का शिखर सम्मेलन 

• वर्ष 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में भारत को शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता सौंपी गई है। भारत राष्ट्राध्यक्षों की एससीओ परिषद की अगली बैठक वर्ष 2023 के लिए अध्यक्षता प्रदान की गई । भारत सितंबर 2023 तक एक साल के लिए समूह की अध्यक्षता करेगा। भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर कई बैठके आयोजित करेगा।  इसमें नशीले पदार्थों पर पांच बैठकें  भी शामिल हैं। बैठक में एससीओ एंटी-ड्रग रणनीति 2018-2023 और कार्य योजना 2021-2023 के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की जाएगी।

Today 21 January 2023 Daily Current Affairs

2. ब्रांड फाइनेंस के अनुसार ‘टीसीएस व इंफोसिस’ शीर्ष तीन ‘वैश्विक आईटी ब्रांड’ सूची में हुई शामिल 

• यूके स्थित कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस द्वारा वर्ष 2023 के लिए तैयार की गई ‘आईटी सर्विसेज 25’ सूची के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस ने क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए अपने ब्रांड मूल्य में वृद्धि की।टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 2 फीसदी बढ़कर 17.2 अरब डॉलर हो गई। ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि टीसीएस ने कई अनुरूप परिवर्तन कार्यक्रम दिए हैं।

3. ‘मिनोचे शाफिक’ कोलंबिया विश्वविद्यालय के 268 वर्ष के इतिहास मे पहली बार बनी महिला अध्यक्ष

• मिनोचे शफीक 1 जुलाई को पद संभालेंगी, विश्वविद्यालय के 268 साल के इतिहास में इस पद को संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी। ली सी. बोलिंगर द्वारा 2022-2023 शैक्षणिक वर्ष के अंत में पद छोड़ने की घोषणा के बाद मिनोचे शफीक पद ग्रहण करेंगे।

4. WEF द्वारा प्रति वर्ष $3 ट्रिलियन अनलॉक करने की पहल ‘द गिविंग टू एम्प्लीफाई अर्थ एक्शन’ को किया गया शुरू 

• द गिविंग टू एम्प्लीफाई अर्थ एक्शन (जीएईए) को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा नेट-जीरो हासिल करने, पर्यावरण के विनाश को रोकने और 2050 तक जैव विविधता को बहाल करने के लिए सालाना आवश्यक फंडिंग में $3 ट्रिलियन की मदद करने के प्रयास में पेश किया गया था। 

• नई और मौजूदा सार्वजनिक, निजी और परोपकारी भागीदारी (PPPPs) को वित्तपोषित करने और विकसित करने की वैश्विक पहल को 45 से अधिक भागीदारों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा शामिल हैं।

5. ‘इट्स टाइम’ न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने किया इस्तीफा देने का ऐलान 

• न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की कि वह 7 फरवरी तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। 26 अक्टूबर 2017 को जैसिंडा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं। 37 साल की उम्र में जैसिंडा दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रमुख बनी थीं। अर्डर्न ने कहा, ‘हालांकि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि न्यूजीलैंड के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक सरकार के ध्यान में रहेंगे।

6. MSN ने ब्रेस्ट कैंसर की दवा ‘पाल्बरेस्ट’ का पहला जेनरिक वर्जन ‘पाल्बोसिक्लिब’ किया लॉन्च 

• MSN Group ने Palborest ब्रांड के तहत उन्नत स्तन कैंसर चिकित्सा के लिए संकेतित ‘दुनिया की पहली’ जेनेरिक Palbociclib टैबलेट लॉन्च की। पाल्बोसिक्लिब को यूएसएफडीए, ईएमए और सीडीएससीओ द्वारा हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव व ह्यूमन एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर नेगेटिव स्थानीय रूप से उन्नत या मेटास्टैटिक स्तन कैंसर वाले रोगियों के लिए हार्मोनल थेरेपी के संयोजन में अनुमोदित किया गया है।

7. आत्मनिर्भर भारत के तहत ‘नमस्ते वर्ल्ड’ खिलौना ब्रांड किया गया लॉन्च 

• हैदराबाद स्थित एक नवगठित बच्चों के खिलौने और गेमिंग ब्रांड, नमस्ते वर्ल्ड ने अपने लॉन्च की घोषणा की, जिसमें भौतिक खिलौनों, डिजिटल सामग्री, शिक्षा केंद्रित खेलों और बच्चों के लिए आकस्मिक खेलों में समग्र 360-डिग्री अनुभव प्रदान करने का वादा किया गया है। ब्रांड आलीशान खिलौनों, लकड़ी के खिलौनों, ब्लॉक पज़ल्स, जिगसॉ पज़ल्स, डिजिटल और मोबाइल गेमिंग, एआई, एआर/वीआर और एनीमेशन कंटेंट क्रिएशन के साथ-साथ मनोरंजन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर दिलचस्प और अंतरराष्ट्रीय मानक आईपी बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

8. जम्मू-कश्मीर बना पूरी तरह से ई-गवर्नेंस मोड में शिफ्ट होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश

• जम्मू और कश्मीर प्रशासन के डिजिटल तरीके को पूरी तरह से अपनाने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जम्मू और कश्मीर में सभी सरकारी और प्रशासनिक सेवाएं वर्तमान में केवल डिजिटल रूप से प्रदान की जाती हैं। इसके लिए सरकार ने एकीकृत सेवा पोर्टल शुरू किया है। सभी सरकारी सेवाओं को डिजिटल मोड में उपलब्ध करवाने के लिए ‘डिजिटल जम्मू और कश्मीर कार्यक्रम’ भी शुरू किया गया।

9. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड को वर्ष 2022 का ‘सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक पुरस्कार’ से किया गया सम्मानित 

• तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) ने वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकों के सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक का पुरस्कार जीता है। टीएमबी की ओर से एमडी और सीईओ श्री एस कृष्णन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कृष्णराव कराड और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकरों की सराहना की।

10. प्रसिद्ध असम कवि नीलामणि फूकन का निधन

• असमी भाषा के जाने-माने कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित नीलामणि फूकन का गुवाहटी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे और वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। श्री फूकन असम के सर्वाधिक सम्मानित कवि थे और उन्हें 11 अप्रैल 2022 को गुवाहटी में वर्ष 2021 के देश के सबसे बड़े साहित्यक पुरस्कार ज्ञानपीठ सम्मान से पुरस्कृत किया गया था।

Daily Current Affairs 19 January 2023 In Hindi

Daily Current Affairs 19 January 2023 In Hindi, Today 19-01-2023 Latest & Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच प्रारंभ हुआ, ‘वरुण’ द्विपक्षीय अभ्यास का 21वां संस्करण 

• भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसेन्य अभ्यास का 21वां संस्करण ‘वरुण’ 16 से 20 जनवरी 2023 तक पश्चिमी समुद्र तट पर आयोजित किया जाएगा। दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास वर्ष 1993 में शुरू किया गया था, इसे साल 2001 में ‘वरुण’ नाम दिया गया था।

Daily Current Affairs 19 January 2023

2. वर्ष 1961 के बाद पहली बार चीन की आबादी में दर्ज की गई बड़ी गिरावट 

• चीन की जनसंख्या में साल 1961 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चीन में अब नकारात्मक जनसंख्या ग्रोथ शुरू हो गई है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा, पैदा होने वाले बच्चों से ज्यादा है। चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 के अंत में देश की जनसंख्या 1.41175 अरब थी जो कि साल 2021 के 1.41260 अरब के मुकाबले कम है। चीन में कई दशकों तक जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू रही और माना जा रहा है कि उन जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के चलते ही देश की जनसंख्या में गिरावट आ रही है।

3. डब्ल्यूएचओ द्वारा युगांडा में इबोला रोग के समाप्ति की घोषणा की

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, युगांडा ने जनवरी, 2023 को ‘सूडान इबोलावायरस’ के कारण होने वाली इबोला बीमारी के प्रकोप की समाप्ति की घोषणा की। मध्य मुबेंडे जिले में 20 सितंबर, 2022 को पहले मामले की पुष्टि होने के बाद युगांडा ने चार महीने से भी कम समय में इस प्रकोप को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले गिनी में इबोला वायरस की समाप्ति की घोषणा की गई थी।

4. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय वर्ष 2025 तक मौसम के सटीक पूर्वानुमानों के लिये पूरे देश में स्थापित करेगा “डॉप्लर वेदर रडार नेटवर्क”

• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय चरम मौसम की घटनाओं से संबंधित अधिक सटीक पूर्वानुमानों के लिये वर्ष 2025 तक पूरे देश को डॉप्लर वेदर रडार नेटवर्क के तहत कवर करने की तैयारी कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 148वें स्थापना दिवस के अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में डॉप्लर वेदर रडार (DWR) प्रणाली का उद्घाटन किया।

5. पर्यावरण मंत्रालय ने संरक्षित पौधों की सूची में ‘नीलकुरिंजी’ को किया शामिल 

• पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नीलकुरिंजी को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची III के तहत संरक्षित पौधों की सूची में शामिल किया है। केंद्र द्वारा छह पौधों की प्रजातियों की पूर्व संरक्षित सूची को बढ़ाकर 19 करने के बाद नीलकुरिंजी को सूची में शामिल किया गया है।

• आदेश के अनुसार, पौधे को उखाड़ने या नष्ट करने वालों पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और तीन साल की कैद होगी, इसके अलावा, नीलकुरिंजी की खेती और कब्जे की अनुमति नहीं है।

6. तमिलनाडु के मदुरै में शुरू हुआ ‘जल्लीकट्टू 2023’   

 • तमिलनाडु स्थित मदुरै के अवनियापुरम गांव में 15 जनवरी से जल्लीकट्टू 2023 का आयोजन शुरू हो गया है। मदुरै के तीन गांवों में इसका आयोजन किया जाना है। 16 जनवरी को पलमेडु और 17 जनवरी को अलंगनाल्लुर में जल्लीकट्टू खेला जाएगा। जल्लीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल व लोकप्रिय खेल है। विजेता इस बात से निर्धारित होता है कि टैमर बैल के कूबड़ पर कितने समय तक रहता है।

7. डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवोन्मेषण और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया “भू-स्थानिक हैकथॉन-2023”

• केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी डॉ जितेंद्र सिंह ने 14 जनवरी को नई दिल्ली में भारत के भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए “भू-स्थानिक हैकथॉन” का शुभारंभ किया। हैकथॉन भारत के भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा और भारत को 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में सहायता मिलेगी।

8. प्रधानमंत्री आज UP के बस्ती जिले में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ 2022-23’ के दूसरे चरण का करेंगे उद्घाटन 

• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी 2023 को बस्ती जिले के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के द्वितीय चरण का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा इन खेलों का आयोजन वर्ष 2021 से किया जा रहा है। बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी देश के इकलौते सांसद हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद पिछले साल सबसे पहले अपने जनपद में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था।

9. “इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज” नामक नई किताब की गई लॉन्च 

• इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज पुस्तक की लेखक फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता हैं। इस पुस्तक में इरफान के करीबी, काम करने वाले प्रमुख लोगों इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर, तिलोत्तमा शोम, इरफान के एनएसडी तिमांगशु, शूजीत सरकार, तब्बू, अनुराग कश्यप सहित कई अन्य लोगों के साक्षात्कार हैं। इसके अलावा निर्देशक मीरा नायर, विशाल भारद्वाज और अनुराग बसु सहित प्रमुख लोगों को शामिल किया है।

10. फिल्म ‘आरआरआर’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म व गाने ‘नाटू नाटू’ को ‘बेस्ट सॉन्ग’ के लिए मिला क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स-2023

• दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राइज, रॉर, रिवोल्ट’ यानी कि ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद अब 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में दो श्रेणी में, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म व गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘बेस्ट सॉन्ग’ का भी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स प्राप्त हुआ है।इस श्रेणी में ‘आरआरआर’ का मुकाबला, ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’ जैसी फिल्मों से हुआ।

Today 18 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam

Today 18 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 18-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions PDF

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 18 January 2023

1. विश्व आर्थिक मंच की 53वीं बैठक 16 जनवरी को स्विट्ज़रलैंड के दावोस में हुई शुरू 

• विश्व आर्थिक मंच की 53वीं बैठक 16 जनवरी 2023 से स्विट्ज़रलैंड के दावोस में शुरू हुई। यह बैठक इस महीने की बीस तारीख तक चलेगी। इस वर्ष की बैठक का विषय है – “खंडित विश्व में सहयोग”। शिक्षाविद्, निवेशक, राजनीतिक और व्यापारिक नेता तथा अन्य विशेषज्ञ बैठक में भाग लेंगे और विश्व के सामने खड़ी चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसमें 130 देशों के 2,700 से अधिक नेता शामिल होंगे। बैठक में रूस-यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा होगी। मौजूदा वैश्विक आर्थिक स्थिति पर भी विचार होगा।

2. ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे अमीर 1% के पास है कुल संपत्ति का 40% से अधिक हिस्सा 

• ऑक्सफैम इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अमीर एक फीसदी भारतीयों के पास नीचे के 50 फीसदी लोगों की तुलना में 13 गुना ज्यादा संपत्ति है। शीर्ष पांच प्रतिशत के पास कुल संपत्ति का 61.7 प्रतिशत है, जो निचले आधे लोगों के स्वामित्व वाले 3 प्रतिशत से लगभग 20 गुना अधिक है। गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा जारी “सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया सप्लीमेंट” के अनुसार, धन असमानता शीर्ष पर सघन हो जाती है।

Daily Current Affairs 18 January 2023

3. वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण 16-18 फरवरी 2023 को मुंबई में होगा आयोजित

• भारत को दुनिया का ‘मसाले का कटोरा’ कहा जाता है। यह कई गुणवत्तापूर्ण, दुर्लभ और औषधीय मसालों का उत्पादन करता है। भारतीय मसालों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के नए अवसरों को खोलने के उद्देश्य से, वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस (डब्ल्यूएससी) का 14वां संस्करण 16-18 फरवरी 2023 को मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। डब्ल्यूएससी 2023 का विषय विजन 2030 है: एस-पी-आई-सी-ई-एस (स्थिरता, उत्पादकता, नवाचार, सहयोग, उत्कृष्टता और सुरक्षा)।

4. E20 Petrol के तहत 1 अप्रैल 2023 से पेट्रोल में मिलाया जायेगा 20% इथेनॉल 

• देश की कुछ चुनिंदा जगहों पर 01 अप्रैल, 2023 से एथनॉल वाला पेट्रोल (E20 Petrol) मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि देश में चरणबद्ध तरीके से E20 यानी पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण के साथ वाहनों में उपयोग के लिए मिलेगा।  इसके प्रथम चरण की शुरूआत 1 अप्रैल, 2023 से होने जा रही है। यह देश के कुछ शहरों में मिलना शुरू होगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे देशभर में लागू करने की योजना है

5. केंद्र द्वारा नगरपालिका सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए प्रारम्भ किया जा रहा ‘राष्ट्रीय शहरी प्रौद्योगिकी मिशन’ 

• केंद्र पांच वर्षीय राष्ट्रीय शहरी प्रौद्योगिकी मिशन शुरू करने जा रहा है जो नगरपालिका प्रदाताओं में तकनीकी सुधार लाने में सक्षम है।इस मिशन के तहत देश के भीतर 4,500 शहरी स्थानीय निकायों की नगरपालिका सेवाओं और बुनियादी ढांचे में तकनीकी सुधार लाया जाएगा। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित मिशन में दो मुख्य उप-शीर्ष हो सकते हैं।

6. 16 जनवरी को मनाया गया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2023 

• 16 जनवरी को प्रतिवर्ष देश में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नए व्यवसायों को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने हेतु, 15 जनवरी 2022 को घोषणा कि की प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ के रूप मनाया जाएगा। वर्ष 2022 में भारत ने पहला ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ मनाया गया।

7. राजस्थान अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान 

• अंधता नियंत्रण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राजस्थान में अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक अभिनव पहल की है। देश में पहली बार राजस्थान सरकार द्वारा ‘राइट टू साइट विजन’ के उद्देश्य के साथ अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू की गयी है।

8. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की

• तिरूवनंतपुरम में भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से हराकर शृंखला तीन-शून्य से जीत ली है। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी जीत है। 391 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में मात्र 73 रन पर सिमट गई। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

• यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, इतना ही नहीं भारत, दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने वनडे में 300 से ज्यादा रन से किसी टीम को हराया है। इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था, जिसने 290 रन के अंतर से आयरलैंड को हराया था।

9. हैदराबाद के आखिरी निजाम नवाब मीर बरकत अली खान का हुआ निधन 

• हैदराबाद रियासत के आखिरी एवं 8 वें निजाम मीर बरकत अली खान उर्फ मुकर्रम जाह बहादुर के निधन 14 जनवरी 2023 को 89 साल की उम्र में तुर्की के इंस्ताबुल में हुआ। नूरमहल पर शाही परचम झुका दिया गया है। उनकी इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया जाएगा।रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि नवाब मीर बरकत अली खान का निधन अफसोसनाक है।

10. ‘वुमनिया ऑन गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस’ के सफल आयोजन का नई दिल्ली में मनाया गया जश्न 

• नई दिल्ली में “वुमनिया ऑन गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस” की सफलता का जश्न मनाया गया। यह कार्यक्रम गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (GeM) द्वारा स्व-नियोजित महिला संघ, भारत (SEWA Bharat) के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था, और इसमें महिला उद्यमियों और हितधारकों के संगठनों और संघों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023, Today 17-01-2023 Daily Current Affairs, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

1. यूरोपीय संघ ने आर्कटिक स्वीडन में प्रथम उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का किया उद्घाटन 

• यूरोपीय संघ आर्कटिक स्वीडन में एक नये लॉन्चपैड के साथ छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने की अपनी क्षमता बढ़ाना चाहता है। यूरोपीय अधिकारियों और स्वीडिश किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ ने यूरोपीय आयोग के सदस्यों द्वारा स्वीडन की यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ के पहले ‘मेनलैंड ऑर्बिटल’ प्रक्षेपण परिसर का उद्घाटन किया।

Latest & Daily Current Affairs 17 January 2023

2. USA की आर बोनी गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022 का ताज71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन 

• अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। दुनियाभर की 84 देशों की प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने ये ताज अपने नाम किया है। उन्हें भारत की पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू ने अपना ताज पहनाया है। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली रनर अप घोषित की गईं। डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाईं।

3. ऑनलाइन गेमिंग में भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना शिलांग में की जाएगी 

• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्क्नॉलोजी पार्क के माध्यम से डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब, मार्च 2023 तक ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र शिलांग में स्थापित करेगा। शिलांग में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना से पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र के स्टार्टअप और उद्यमियों को अगली पीढ़ी के ऑनलाइन गेमिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहन मिलने की संभावना है।

4. अमेरिका द्वारा हैदराबाद में 18वीं-19वीं शताब्दी में निर्मित 6 पैगाह मकबरों के संरक्षण के लिए दिए जाएंगे 250,000 डॅालर

• हैदराबाद में 18वीं-19वीं शताब्दी में निर्मित 6 पैगाह मकबरों के संरक्षण और बहाली के लिये अमेरिका द्वारा 250,000 डॅालर (सांस्कृतिक संरक्षण के लिये अमेरिकी राजदूत कोष द्वारा) की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। भारत में अमेरिका की अंतरिम प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स (Elizabeth Jones) ने इस संबंध में घोषणा की।अपने बयान में राजदूत जोन्स ने कहा कि यह पाँचवीं ऐसी परियोजना है जो अमेरिकी राजदूत के ‘फंड फॉर कल्चरल प्रिजर्वेशन (AFCP)’ द्वारा समर्थित है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास इसे हैदराबाद में वित्तपोषित करेगा।

5. पीएम मोदी ने विकासशील देशों को चिकित्सा आपूर्ति के लिए ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की

• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की, जिसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट से प्रभावित किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा और इन देशों के लिए विकास समाधान की सुविधा के लिए ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

• वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में, मोदी ने यह भी कहा कि भारत अन्य विकासशील देशों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी पहल’ शुरू करेगा।

6. मध्य प्रदेश का विदिशा, स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी तकनीकों को प्रारंभ करने वाला भारत का पहला जिला बना

• विदिशा, मध्य प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है जो स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी तकनीकों को जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है। अपर सचिव (दूरसंचार) एवं प्रशासक यूएसओएफ के मार्गदर्शन में विदिशा जिला प्रशासन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलामैटिक्स (सी-डॉट), दूरसंचार विभाग की यह एक संयुक्त पहल है।

7. सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर बनी कैप्टन सुरभि जखमोला

• भारतीय सेना के 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अधिकारी कैप्टन सुरभि जखमोला सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के विदेशी प्रोजेक्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गयी है । बीआरओ ने सुरभि को भूटान में प्रोजेक्ट दंतक के लिए तैनात किया है।

8. केरल में शुरू किया गया “संविधान साक्षरता अभियान” 

• केरल में अपनी तरह की पहली पहल, कोल्लम ज़िला पंचायत, ज़िला योजना समिति और केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान (KILA) द्वारा संयुक्त रूप से संविधान साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान जिले के निवासियों को संविधान की मूल बातें के बारे में शिक्षित करेगा।

9. पीयूष गोयल द्वारा आज स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए ‘MAARG पोर्टल’ को किया जाएगा लॉन्च 

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 16 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश की उपस्थिति में ‘मार्ग’ प्लेटफॉर्म (मार्गदर्शन, परामर्श, सहायता, सुदृढ़ता और विकास)  एवं राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

10. स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स ने भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन किया विकसित 

• टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) के द्वारा भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है। इसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।स्काईवॉक लगभग पांच घंटे तक 10 किलो का पेलोड लेकर उडान भर सकता है साथ ही यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग जैसी क्षमताओं से भी लैस है।

Today 16 January 2023 Daily Current Affairs For All Competition Exam

Today 16 January 2023 Daily Current Affairs For All Competition Exam, Latest & Daily Current Affairs 16-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 16 January 2023

1. ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी ‘वर्ल्ड रिपोर्ट 2023’ के 33वे संस्करण को किया जारी 

• ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी वर्ल्ड रिपोर्ट 2023 (33वाँ संस्करण) में कहा कि भारतीय अधिकारियों ने वर्ष 2022 के दौरान कार्यकर्त्ता समूहों एवं मीडिया पर अपनी कार्यवाही को अधिक “तीव्र और व्यापक” कर दिया। इसमें यह भी दावा किया गया है कि वर्तमान केंद्रीय सत्तारूढ़ पार्टी ने अल्पसंख्यकों को दबाने हेतु अपमानजनक और भेदभावपूर्ण नीतियों का इस्तेमाल किया।

2. पहली बार, भारत वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच इक्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम) में हुआ शामिल 

16 January 2023 Daily GK

• कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत में इक्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम) गतिविधि के माध्यम से 16.4 बिलियन डॉलर की धनराशि का लेन-देन किया गया था। इस प्रकार जुटाई गई राशि में 43 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद इक्विटी धन उगाहने के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच बाजारों में शामिल था। परंपरागत रूप से, ईसीएम गतिविधि के मामले में भारत शायद ही कभी शीर्ष 10 में शामिल हुआ है। परंतु वर्ष 2022 मे भारत बाजार पूंजीकरण के मामले में शीर्ष पांच लीग में भी शामिल हो गया।

3. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा “समुद्रयान मिशन को किया प्रारंभ 

• केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए “समुद्रयान मिशन” के दूसरे चरण के तहत तीन व्यक्तियों को “मत्स्य नामक” एक वाहन में समुद्र की 6000 मीटर की गहराई में अन्वेषण के लिए भेजा जाएगा। यह अभियान “नीली अर्थव्यवस्था (ब्लू इकॉनमी)” के युग में भारत के उन प्रयासों की शुरुआत करता है जो आने वाले वर्षों के दौरान भारत की समग्र अर्थव्यवस्था के निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहे हैं।

4. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शांति कुमारी को तेलंगाना की पहली महिला मुख्य सचिव किया गया नियुक्त 

• वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए शांति कुमारी को तेलंगाना का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शांति कुमारी ने राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में बीआरके भवन स्थित सचिवालय में कार्यभार संभाला। शांति कुमारी निवर्तमान सोमेश कुमार का पदभार संभालेंगी, जिन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तेलंगाना सरकार से मुक्त कर दिया था।

5. सीएमपीडीआईएल ने फ्यूजिटिव डस्ट बनाने वाली साइटों के लिए नई धूल नियंत्रण प्रौद्योगिकी का किया आविष्कार 

• सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) ने “फ्यूजिटिव डस्ट के निर्माण और संचलन को नियंत्रित करने के लिए एक प्रणाली और विधि” का आविष्कार किया है। इसके लिए दिसंबर 2022 में एक पेटेंट प्राप्त किया है। इस प्रणाली को खानों, थर्मल पावर प्लांट्स, रेलवे साइडिंग्स, बंदरगाहों और निर्माण स्थलों में इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया गया है। 

• जहां कोयले और अन्य खनिजों या भगोड़े पदार्थों को खुले आसमान में जमा किया जाता है। यह प्रणाली खुले स्रोत से उत्पन्न होने वाली धूल को कम करेगी और साथ ही ध्वनि क्षीणन प्रदान करेगी।

6. पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ 379 रन की धमाकेदार पारी खेल, रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया

• पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी मैच 2022-23 में असम के खिलाफ 379 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी मैराथन पारी में उन्होंने 329 गेंदो पर 49 चौके और 4 छक्के लगाए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।  इसके साथ-साथ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं।

7. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का हुआ निधन

• पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का निधन 12 जनवरी 2023 को हुआ । वे 75 साल के थे। शरद यादव कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके थे। शरद यादव 1989 में वीपी सिंह नीत सरकार में मंत्री थे। उन्होंने 90 के दशक के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री के रूप में कार्य किया था।

8. सूर्य के उत्तरायण होने पर देश के अलग-अलग भागों में मनाया जा रहा ‘मकर संक्राति पर्व’ 

• सूर्य के उत्तरायण होने व फसलों की कटाई के सीजन मे मनाया जाने वाले त्योहार लोहड़ी पर्व, मकर संक्राति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व पारम्परिक उत्साह और उल्लास से देशभर में मनाया जा रहा हैं।  इसके साथ ही एक महीने का खरमास भी समाप्त हो जाएगा। मकर संक्रांति के साथ हिंदुओं के सारे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

9. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक की लॉन्च

• स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 11 जनवरी को आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली में ‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक लॉन्च की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीष चांदोरकर द्वारा प्रकाशित ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी नामक पुस्तक प्राप्त की। पुस्तक में टीकाकरण में भारत की प्रगति का वर्णन है।

10. हर्बालाइफ न्यूट्रिशन इंडिया ने स्मृति मंधाना को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

• पोषण कंपनी हर्बालाइफ न्यूट्रिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ ‘पोषण प्रायोजक’ के रूप में साझेदारी कर रही है। अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में तूफान लाकर उनका एक अविश्वसनीय सफर रहा है। वर्तमान में, वह भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की उप कप्तान हैं।

Daily Current Affairs 13 January 2023 In Hindi

Daily Current Affairs 13 January 2023 In Hindi,Today 13-01-2023 Daily Current Affairs, candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions,

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 13 January 2023

1. फ्रांस सरकार ने साल 2030 तक सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढाकर 64 साल करने की घोषणा की

• फ्रांस सरकार ने वर्ष 2030 तक सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढाकर 64 वर्ष करने की घोषणा की है। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पेरिस में संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की और इसे देश की पेंशन प्रणाली को वित्तीय रूप से संतुलित करने के रूप में एक सुधार बताया। फ्रांस सरकार ने दलील दी है कि लोग पहले की तुलना में लम्बे समय तक जीवित रहते हैं और उन्हें वित्तीय रूप से मजबूत होने के लिए अधिक काम करना पडता है।

2. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023, जापान ने अपना शीर्ष स्थान रखा बरकरार 

• हेनले पासपोर्ट इंडेक्स -2023 ने नई रैंकिंग जारी की है। इसमें दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की ताकत दिखाई गई है। इसमें 199 पासपोर्ट शामिल हैं। लेकिन कई देश एक ही रैंक पर हैं, इसलिए रैंकिंग 109 तक जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जापान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है। इस पासपोर्ट को रखने वाले लोग 193 देशों की वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं।

• भारत के रैंकिंग की बात करें तो पिछले साल यह 87 नंबर पर था। लेकिन इस बार इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह 85वें नंबर पर है।

Daily Current Affairs 13 January 2023

3. फिल्म RRR के गीत ‘नाटु नाटु’ ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत के लिए जीता “गोल्डन ग्लोब पुरस्कार-2023” 

• भारतीय फिल्म आरआरआर के सुपरहिट गीत नाटु नाटु को सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत के लिए 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर कैटेगरी का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। आरआरआर ने पहली बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर नया रेकॉर्ड बनाया है। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की इस सुपरहिट फिल्म के गीत का निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है। यह सॉन्ग तमिल में ‘नाट्टू कूथु’, हिंदी में ‘नाचो नाचो’, और कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’ टाइटल से जारी किया गया था।

4. NASA ने भारतीय मूल के ए.सी. चारणिया को बनाया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट

• भारतीय अमेरिकी एयरोस्पेस विशेषज्ञ एसी चारणिया को नासा ने अपना चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है। वह प्रौद्योगिकी नीति और अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर नासा चीफ बिल नेल्सन के प्रमुख सलाहकार के रूप में काम करेंगे। एसी चारणिया, भारतवंशी भव्या लाल की जगह लेंगे। भव्या लाल नासा की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर हैं।

5. आज कर्नाटक में प्रधानमंत्री करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

• केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 12-16 जनवरी 2023 को कर्नाटक के धारवाड-हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इस बार फेस्टिवल का थीम ‘विकसित युवा,विकसित भारत’ है।पहला राष्ट्रीय युवा उत्सव वर्ष 1995 में राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) के कार्यक्रम के तहत भोपाल में आयोजित किया गया था।

6. नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 92वां टूर खिताब जीता

• सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चोटिल होने के बाद भी दमदार प्रदर्शन करते हुए एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है जो इस वर्ष का उनका पहला खिताब है। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 92वां टूर खिताब खिताब जीतकर सभी को चेतावनी दे दी है। एडिलेड में यह उनका दूसरा खिताब है। इससे पहले वर्ष 2007 में 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने खिताब जीता था।

7. भारत का सबसे तेज़ भुगतान ऐप PayRup लॉन्च किया गया

• भारत का सबसे तेज़ भुगतान ऐप PayRup 9 जनवरी 2023 को भारत के लुलु मॉल, बैंगलोर में महादेवप्पा हलागट्टी द्वारा लॉन्च किया गया था। PayRup वेब 3.0 की बेहतरीन तकनीक के साथ बनाया गया है। PayRup एक उत्कृष्ट उपयोगकर्ता अनुभव के साथ एक उन्नत डिजिटल भुगतान अनुभव प्रदान करता है। PayRup उपयोगकर्ता यूटिलिटी बिल और लैंडलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं, अपने मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डीटीएच को रिचार्ज कर सकते हैं और उपहार कार्ड खरीद सकते हैं। PayRup उपयोगकर्ताओं के लिए सहायता और सहायता के लिए 24/7 ग्राहक सेवा सुविधाएं खोलता है।

8. वर्ष 2022 में पीएम 2.5 की मात्रा के आधार पर प्रदूषित शहरों में, दिल्ली रहा पहले स्थान पर

• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 2022 में दिल्ली भारत का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रही। इस दौरान पीएम 2.5 की मात्रा सुरक्षित स्तर से दोगुना से ज्यादा रही और पीएम 10 के सांद्रण में शहर तीसरे नंबर पर रहा। एनसीएपी ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का प्रदूषण पिछले पांच वर्षों में करीब सात प्रतिशत घटा है। साल 2019 में 108 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 2022 में 99.71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। हालाँकि अभी भी वांछित स्तर से काफी नीचे है।

9. 11 जनवरी को मनाया गया राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2023 

• हर साल 11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मानव तस्करी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए है। इस दिन का उद्देश्य मानव तस्करी पीड़ितों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है। हालांकि जनवरी के पूरे महीने को पहले ही राष्ट्रीय दासता और मानव तस्करी रोकथाम माह के रूप में मान्यता दी जा चुकी है, यह दिन विशेष रूप से जागरूकता और अवैध अभ्यास की रोकथाम के लिए समर्पित है।

10. पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉ टेहेम्टन ई उदवाडिया “लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक” का हुआ निधन 

• पद्म पुरस्कार से सम्मानित भारतीय सर्जन और गैस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ टेहेम्टन एराच उदवाडिया, जिन्हें ‘भारत में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक’ के रूप में जाना जाता था, का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 15 जुलाई 1934 को बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था (अब मुंबई, महाराष्ट्र, भारत)।

Today 12 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam

Today 12 January 2023 Daily Current Affairs For Competition Exam, Daily Current Affairs 12-01-2023, Candidates Can Check State & India Level Competition Exam GK Questions

दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।

Daily Current Affairs 12 January 2023

1. चीन हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू करने वाला एशिया का पहला देश बना

• चीन हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश बन गया है। सितंबर 2022 में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत करने वाला जर्मनी विश्व का पहला देश था। चीनी कंपनी सीआरआरसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक ऐसी ट्रेन बनाई है जिसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है और यह बिना ईंधन भरे 600 किमी तक चल सकता है। चीनी अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के संचालन से डीजल कर्षण की तुलना में कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन में प्रति वर्ष 10 टन की कमी आएगी।

Today 12 January 2023 Daily Current Affairs

2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का किया उद्घाटन 

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्धघाटन किया। साथ ही उन्‍होंने सीमा सड़क संगठन द्वारा पूरी की गई 27 आधारभूत परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। 724 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इन परियोजनाओं से भारत की सीमा पर और विशेष रूप से लद्दाख से अरुणाचल तक, चीन से लगी सीमा पर मूलभूत सुविधाओं का विस्‍तार किया जाएगा।

3. मणिपुर में जेलियांग्रोंग समुदाय द्वारा मनाया गया गान-नगाई त्यौहार 

• मणिपुर में, जेलियांग्रोंग समुदाय का गान-नगाई त्यौहार 4 जनवरी, 2023 को मनाया गया। गान नगई त्यौहार मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल फसल की कटाई के बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार वर्ष के अंत का भी प्रतीक है जब किसानों ने अपने अन्न भंडार में अपने खाद्यान्न का भंडारण किया है। त्यौहार के दौरान, ज़ेलियानग्रोंग समुदाय सर्वशक्तिमान को अच्छी फसल की पेशकश करके और आने वाले वर्ष में बेहतर और समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करके अपना आभार प्रकट करता है।

4. ओडिशा के जग मिशन को दूसरी बार मिला यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स 

• ओडिशा ने जग मिशन के लिए यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स 2023 जीता है। जग मिशन राज्य सरकार की 5टी पहल (ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, टाइम और ट्रांसफोर्मेशन) की एक पहल है। यह दुनिया का सबसे बड़ा भूमि टाइटलिंग और स्लम उन्नयन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य झुग्गी वासियों के जीवन को सशक्त बनाना है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भारत में पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूरा किया है।

5. मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा का नामकरण किया ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट- मोपा, गोवा’ के रूप में करने को कार्योत्तर मंजूरी दी। गोवा के मोपा में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था।

6. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना 

• मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना 4 जनवरी 2023 को  टीकमगढ़ जिले के बाकपुरा पंचायत से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित लाभार्थियों को रिहायशी भूमि के मुफ्त पट्टे वितरित करेंगे। इसके तहत ऐसे हर व्यक्ति को आवासीय भूमि का अधिकार-पत्र दिया जाएगा, जिसके पास रहने के लिए जगह नहीं है। राज्यभर से इस योजना के अंतर्गत 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इनमें से टीकमगढ़ जिले के दस हजार पांच सौ पात्र लाभार्थियों को आज 120 करोड़ रुपये मूल्य के रिहायशी भूखण्ड दिए जा रहे हैं।

7. 19,744 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन हुआ प्रारंभ 

• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है। मिशन के लिए प्रारंभिक परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये होगा, जिसमें साइट कार्यक्रम के लिए 17,490 करोड़ रुपये, पायलट परियोजनाओं के लिए 1,466 करोड़ रुपये, अनुसंधान एवं विकास के लिए 400 करोड़ रुपये और अन्य मिशन घटकों के लिए 388 करोड़ रुपये शामिल हैं।

8. हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना के लिए दी स्वीकृति

• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2614.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इसमें रन ऑफ रिवर परियोजना में 71 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध और इसके सतही पावर हाउस में 6 उत्पादन इकाइयां होंगी।

9. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्रमाणन के साथ ‘ईट राइट स्टेशन’ से किया सम्मानित

• भारतीय रेलवे के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। यह प्रमाणीकरण FSSAI द्वारा रेलवे स्टेशनों को मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रदान किया जाता है।

10. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान किया शुरू 

• इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी ने नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान को ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ (Didir Suraksha Kavach) नाम दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गईं। देश में एकता, संघीय ढांचे को मजबूत करना चाहती हूं। ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको विनम्रता से लोगों की बात सुननी होगी। उन्होंने भाजपा और वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राम-वाम’ अब एक हो गए हैं।