Daily Current Affairs 28 January 2023 In Hindi, Today 28-01-2023 Daily Current Affairs, Candidates can Check State & India Level Competition Exam GK PDF
दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की महत्त्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी है और हम रोज आपको ऐसे ही gk today current affairs in hindi मैं रोज provide करवाएंगे,और आप Current Affairs In Hindi PDF प्राप्त कर सकतें हो।
Today 28 January 2023 Daily Current Affairs
1. अमेरिका भविष्य के मंगल अभियानों के लिए ‘परमाणु थर्मल रॉकेट इंजन’ का करेगा परीक्षण
• नासा और डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) ने अंतरिक्ष में एक परमाणु थर्मल रॉकेट इंजन का परीक्षण करने के लिए एक सहयोग की घोषणा की। नासा वर्ष 2027 तक परमाणु विखंडन से संचालित एक अंतरिक्ष यान द्वारा मंगल ग्रह पर मानवयुक्त प्रोजेक्ट भेजने की योजना बना रहा हैं। DARPA इंजन के विकास के लिए अनुबंध प्राधिकरण के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें रिएक्टर भी शामिल है।
2. उच्चतम न्यायालय के निर्णयों का ‘ई-निरीक्षण सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से 4 क्षेत्रीय भाषाओं मे किया जाएगा अनुवाद

• ऑनलाइन ई-निरीक्षण सॉफ्टवेयर के उद्घाटन के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णयों का अब चार भाषाओं- हिंदी, तमिल, गुजराती और ओडिया में अनुवाद किया जाएगा। इस पहल के परिणामस्वरूप न्यायपालिका का भारतीयकरण होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायाधीश अभय ओका की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो निर्णयों को चार भाषाओं में अनुवाद करने का कार्य करेगी।
3. गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई 106 ‘पद्म पुरस्कारों’ की घोषणा
• प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री। वर्ष 2023 के लिए, राष्ट्रपति द्वारा 106 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है। जिसके तहत 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों /एनआरआई /पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 2 व्यक्ति और 7 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं।
4. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में दुनिया के पहले कोविड रोधी नासिका टीके ‘iNCOVACC’ को किया लॉन्च
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में दुनिया के पहले कोविड रोधी नासिका टीके ‘’Incovacc’’ को लॉन्च किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा अगला कदम गैर संचारी रोगों के लिए टीके विकसित करना होगा।
• भारत बायोटेक इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए ₹325 प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए ₹800 प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।
5. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए 5 टीमों का किया गया एलान
• बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए 25 जनवरी 2023 को पांच टीमों का ऐलान कर दिया है। ये पांच टीमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ की होंगी। इन फ्रेंचाइजी टीमों से सबसे महंगी टीम अहमदाबाद की है जिसे अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि इसका नाम महिला प्रीमियर लीग (WPL) रखा गया है।
6. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 2023, 26 जनवरी को मनाया गया
• विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) हर साल 26 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाता है। इस दिन की शुरुआत पहली बार वर्ष 1953 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद (CCC) द्वारा की गई थी। सत्र का उद्घाटन ब्रसेल्स, बेल्जियम में किया गया था। इस दिवस का आयोजन CCC के पहले सत्र की याद में किया जाता है। वर्ष 1994 में CCC का नामकरण विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) किया गया।
7. ‘गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के लिए’ केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “U-WIN” पोर्टल
• केंद्र सरकार ने Co-WIN प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद अब गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के उद्देश्य से U-WIN नाम से नया पोर्टल लॉन्च किया है। भारत के यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) को डिजिटाइज करने के इस कार्यक्रम को प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के दो जिलों में पायलट मोड में शुरू किया गया है।
8. लद्दाख में आयोजित किया गया वार्षिक ‘जातीय ममानी महोत्सव-2023
• ’लद्दाख में हिमालयन कल्चरल हेरिटेज फाउंडेशन (HCHF) और लद्दाख पर्यटन विभाग द्वारा ऐतिहासिक स्टेयांग कुंग गांव में वार्षिक जातीय ममानी महोत्सव का आयोजन किया गया। स्टेयांग कुंग गांव लगभग 500 साल पुराना है और अभी भी संरक्षित है और लद्दाख में विरासत गांवों में से एक के रूप में विकसित किया जा रहा है।
9. ऋषभ पंत वर्ष 2022 के लिए आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर
• आईसीसी ने साल 2022 की टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, इस टीम का कप्तान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को बनाया गया है। ऋषभ पंत इस टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वही आईसीसी की वर्ष 2021 वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। ऋषभ पंत ने 2022 में भारत के लिए कुल 12 टेस्ट पारियों में 680 रन बनाए।
10. 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का 27 से 31 जनवरी तक गुजरात में होगा आयोजन
• गुजरात के अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी तक 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा। गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST), गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी (GCSC) और SAL एजुकेशन संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कांग्रेस का मुख्य विषय ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना’ है।